YouTube Video Viral Kaise Kare 2022 में 5 नये तरीके

4.8/5 - (774 votes)

 

Hello Dosto कैसे हो आप सब उम्मीद है आप सभी बहुत ही अच्छे होंगे Dosto आज के इस Blog में हम आप सभी को बताने वाले है की YouTube Video Viral Kaise Kare 2021 में  यदि आप जानना चाहते है की कोई भी वीडियो को Viral कैसे करे तो आप इस Blog को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हम आप सभी को सारी जानकारी दे सके 

Dosto आज के इस कमाल के Blog में हम आप सभी को कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप अपनी यूट्यूब वीडियो को वायरल कर सकते हो लेकिन आप इन सारे तरीकों को अच्छे से Follow करना होगा आप सभी को अगर आप ऐसा करते है तो आपकी कोई भी Youtube Video हो वह Rank हो जाएगी आज के इस टाइम में एक वीडियो Rank कराना बहुत मुश्किल काम है ऐसे में ये काम बहुत कम लोग ही ऐसा कर पाते हैं जो अपनी यूट्यूब वीडियो Rankings करा पाते हैं लेकिन हम आपको कुछ नए तरीकों के साथ आपको सारी जानकारी देने वाले हैं जिसके बाद आपकी video जरूर Rank होगी आप इस Blog को पूरा आखिर तक जरूर पढ़ें

YouTube Video Viral कैसे करे (जानकारी)

YouTube Video Viral Kaise Kare

दोस्तों यूट्यूब वीडियो को वायरल कर आने से पहले हम आप सभी को बता दें कि आप जब भी कोई वीडियो बनाती हो तो आप उस वीडियो की क्वालिटी बहुत ही अच्छी करो अगर आप की क्वालिटी अच्छी होगी तो खुद ब खुद आपकी जो वीडियो है वह वायरल हो जाएगी आपको वायरल कराने की जरूरत नहीं पड़ने वाले हैं लेकिन अगर आपकी वीडियो क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है और फिर भी आप उसे वायरल कराना चाहते हैं तो हम आपको कुछ Points बता देते हैं सबसे पहले आप जिस Topic पर वीडियो बना रहे हो उस टॉपिक पर जो आप का Title होगा उसका Keyword Research करना बहुत जरूरी है दोस्तों कोई भी कीवर्ड को रिसर्च करने के लिए आपको गूगल पर जाना है और सर्च करना है YouTube Keyword Research Tool 

जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने बहुत सारी वापसाइड आ जाएगी लेकिन आपको जो पहले नंबर पर वापस आइटम मिल गई है आपको इसे ओपन करना होगा ओपन करने के बाद आप जिस टॉपिक पर अपना वीडियो बनाना चाहते हैं उसका जो कीवर्ड है आपको वहां उसकी Keyword को डालना होगा मान लो मैंने कीवर्ड लिया और वह कीवर्ड है YouTube Video Viral Kaise Kare अब देखते हैं इस कीबोर्ड पर कितने सर्च वॉल्यूम है यानी 1 महीने में कितना खर्च होता है यह केवल यूट्यूब पर उसके हिसाब से इसकी वर्ड को अपने वीडियो के अंदर ऐड करेंगे जैसे कि मैंने यह कीवर्ड को लिया और टूल में रिसर्च कर लिया टूल में रिसर्च करने के बाद आपको नीचे इमेज में रिजल्ट देख रहा होगा कि 3000 इसको महीने में सर्च किया जाता है और साथ ही साथ Medium Competition की Keyword है

Dosto अगर आप इस तरीके से Keyword Research करते हैं और उसकी बात अपनी वीडियो में उसकी Keyword को ऐड करते हैं तो आपका जो Keyword होगा वह बहुत ज्यादा पावरफुल होगा और शादी साथ आप भी जो वीडियो होगी वह जल्द से जल्द Viral हो जाएगी यदि आप इस तरीके को अपनाते हो तो आप अपनी YouTube Video को वायरल कर सकते हो 

Free fire me free me diamond kaise le

Meta Description क्या है और इससे कैसे लिखे 

Dosto अब बात करते हैं कि YouTube Video को वायरल करने का एक और तरीका होता है यानी इसे हम दूसरे Tips कह सकते हैं तो हम सबसे पहले बात करें कि Meta Description क्या होता है दोस्तों जब भी हम कोई वीडियो बनाते हैं और वीडियो बनाने के बाद हम किसी चीज़ को देना चाहते हैं चाहे वह एक Link हो चाहिए एक URL हो ,चाहे वह एक Keyword  हो सकता है सबसे बड़ा सवाल आता है कि हम अगर किसी चीज को देना चाहे अपने Video के साथ तो वह कहां देंगे Dosto यूट्यूब में एक Option निकाला है

Description जिसे हम Meta Description बोलते हैं दोस्तों यह डिस्क्रिप्शन का ऑप्शन आज से नहीं पहुंची पहले से शुरू हुआ था यानी हम वीडियो के साथ कोई भी जानकारी कोई भी लिंक कोई भी इंफॉर्मेशन हम अपने Description में दे सकते हैं और लोगों के साथ शेयर करा सकते हैं लेकिन Description में हम क्या ऐसा ऐड करेंगे जिससे हमारी वीडियो वायरल होने लगेगी दोस्तो सबसे पहले आपको डिस्क्रिप्शन सबसे खूबसूरत और बेहतरीन लिखना होगा और साथ ही साथ आप अपने Competitor की वीडियो देखें और उनके डिस्क्रिप्शन में देखें कि उन्होंने कैसा डिस्क्रिप्शन बनाया है आप उससे अच्छा डिस्क्रिप्शन बनाएं और साथ ही साथ जो आपने Keyword Research किया हुआ है आप उसकी Keyword को अच्छे से एक दो बार अपने Meta Description में यूज करें यदि आप ऐसा करते हैं तो आपकी वीडियो जल्द से जल्द वायरल हो जाए Youtube Video Ko Viral Kaise Kare आज के टाइम में बहुत बड़ा सवाल बन चुका है बात करते हमारे तीसरे टिप्स के बारे में

Tag क्या है और इससे कैसे यूज़ करे

Dosto अगर आप यह दोनों काम कर चुके हैं तो आपके पास एक और रास्ता होता है अपनी वीडियो को और अच्छा बनाना और अपनी वीडियो को जल्द से जल्द वायरल कराना जिसे हम Tag का नाम से जानते है आज बात करेंगे की Tag क्या होता है और यह आपकी Video को कैसे Viral करता है दोस्तों आज हम इसलिए यूज करते हैं , Tag को इसलिए यूज करते हैं क्या हमारी वीरों के नीचे हमारे चैनल की ही वीडियो है और उससे हमें 

और वीडियो पर Views मिले सब्सक्राइबर मिले और हमारी जो वीडियो है वह जल्द से जल्द वायरल हो जाए दोस्तों आपने कभी ना कभी देखा होगा कि आप एक वीडियो देख रहे होंगे और उस वीडियो को देखते देखते वीडियो के नीचे एक और वीडियो आता है उसी चैनल का यही होता है Tag का काम इसी तरीके से हमारा Tag काम करता है जिसे आप यूज कर सकते हो और अपने वीडियो को वायरल करा सकते हो

YouTube Thumbnail क्या है और कैसे यूज़ करे 

Dosto जब आप कोई YouTube Video को देखते हो और उस वीडियो के ऊपर एक अलग से फोटो आता है उसी को Thumbnail कहते है Dosto Thumbnail का भी बहुत बड़ा काम होता है दोस्तों वीडियो को वायरल करना दोस्तों आपने कभी ना कभी देखा होगा Thumbnail को यहां तक कि आपको पता होगा कि Thumbnail क्या होता है दोस्तों जब भी आप एक वीडियो देखते हैं और उस वीडियो पर जब कोई फोटो आता है उसी को हम थंबनेल कहते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि वह आपकी वीडियो को वायरल कैसे करा सकता है 

Dosto जब भी कोई वीडियो बनाता है तो आपने देखा होगा कि इस फोटो के अंदर कुछ होता है और वीडियो के अंदर कुछ होता है और इसी तरीके से लोग फोटो को क्लिक करते जाते हैं और वीडियो को देखते हैं लेकिन उन्हें वह चीज नहीं मिलती है दोस्तों आप इस तरीके का फायदा उठा सकते हैं यानी अपने Thumbnail में आप कुछ अलग चीज का यूज़ कर सकते हैं और लोगों को क्लिक करा कर अपने Video पर Views ला सकते हैं इस तरीके से आपकी जो वीडियो होगी वह जल्द ही वायरल हो जाएगी

Also , Read 

Youtube Shorts Viral Kaise Kare

Laptop Me Play Store App Kaise Download Kare

इस Blog में इतना ही यदि आपको हमारा Blog पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसे कि हमने आप सभी को बताया कि Apni Youtube Video Viral Kaise Kare और साथ ही साथ सारी जानकारी हमने आप सभी को दिया अगर आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आप इसे आगे जरुर शेयर करें और कोई भी समस्या हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते है

Leave a Comment