नमस्कार दोस्तो, कैसे है आप सभी। हम आशा करते है की आप सभी एक दम स्वस्थ होंगे और अपने परिवार के साथ एक दम हसी – खुशी वाला जीवन व्यतीत कर रहे होंगे। दोस्तो ऐसे बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है। यूट्यूब उन कुछ चुनिंदा तरीको में से एक है, यूट्यूब को आज कल सभी इस्तेमाल कर रहे है, एक परीक्षण के अनुसार हर इंसान अपने पूरे दिन के समय में से लगभग 60% समय यानी लगभग 7 घंटे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर गुजरते है। ऑनलाइन प्लेटफार्म आज कल के युग का सबसे बड़ा बिजनेस भी बन चुका है, जो दुनिया के 30% आबादी को रोजगार दे रहा है। दोस्तो आज कल स्मार्ट फोन तो सभी इस्तेमाल कर रहे है, जिसमे यूट्यूब भी मौजूद होता है। आप भी यूट्यूब को पैसे कमाने के लिए इस्तेमाल तो जरूर करते ही होंगे, और अगर यूट्यूब पर आपका चैनल है तो आपको यह भी जानकारी होगी ही के जितने जायदा आपकी वीडियो पर व्यूज आयेंगे, यूट्यूब से आपकी उतनी ही जायदा आमदनी होगी, और आपके व्यूज भी तभी बढ़ पाएंगे जब आपके सब्सक्राइबर जायदा से जायदा होंगे, जितने जायदा आपके चैनल पर सब्सक्राइबर होंगे उतने ही आपके व्यूज बढ़ेंगे और जितने जायदा आपके चैनल पर मौजूद वीडियो पर व्यूज होंगे उतने ही जायदा आपको पैसे मिलेंगे।
कहने का मतलब यह है की यह सभी आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है एक चीज बढ़ेगी तो दूसरी चीज भी बढ़ेगी, और अगर कोई भी कम होगी तो दूसरी चीज खुद ब खुद कम हो जाएगी। इन सब का असर सीधे–सीधे आपकी आमदनी पर पड़ेगा।लोगो को जब यह जानकारी मालूम हो जाती है की सब्सक्राइबर बढ़ने से आपकी आमदनी बढ़ेगी तो वह सभी अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने में लग जाते है। फिर चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े, और इसी वजह से रोजाना लाखो लोग लोग गूगल पर यही ढूंढते रहते है की यूट्यूब पर सबस्क्राइबर कैसे बढ़ाए..? आप सभी को इधर उधर जायदा न ढूंढना पड़े इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है आज की यह बहुत ही रोचक ब्लॉग जिसमे हम आपको बताने वाले है “यूट्यूब पर सबस्क्राइबर कैसे बढ़ाए” तो चलिए शुरू करते है आज की इस ब्लॉग को।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए ( Youtube Subscribers Kaise Badhaye )
दोस्तों अपनी पिछली ब्लॉग में हमने आपको बताया था की कैसे आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकते है। अगर आपने अभी तक हमारी वह वाली ब्लॉग नही पढ़ी है तो एक बार उसे जरूर पढ़े, उस ब्लॉग की लिंक भी हम आपको यहां उपलब्ध करा रहे है। ” यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए”दोस्तो आप सभी ने यह तो अनुभव किया ही होंगा की जब आप अपना एक नया यूट्यूब चैनल शुरू करते है तो उसके लिए कुछ शर्ते होती है जिन्हे हमे पूरी करनी होती है। उन शर्तो में से एक शर्त 1000 से अधिक सब्सक्राइबर होने की है, जिसका मतलब यह है की हमे एक अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए 1000 से अधिक सब्सक्राइबर की जरूरत होती है जिसे हर हाल में पूरा करना ही होता है। हम सभी यही चाहते है की यूट्यूब पर सब्सक्राइबर तेजी से और फ्री में बढ़ जाए और हम अपने चैनल को खूब प्रसिद्ध बना सके और इससे अच्छी खासी आमदनी भी हो जाये। लेकिन जिन लोगो ने अभी–अभी यूट्यूब पर काम करना शुरू किया है उनके लिए शुरू के समय में यह एक नए काफी कठिन भरा काम होता है।
दोस्तों आज की इस ब्लॉग मे हम आपको विस्तार में बताने वाले है की आप अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ा सकते है, और दोस्तों ये सभी तरीके हमारी टीम द्वारा आजमाए और परखे हुए है इसलिए मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि यदि आप इस ब्लॉग में दिए गए तरीको को अच्छे से अपनाएंगे, तो न सिर्फ़ बहुत कम समय में आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे बल्कि आपका यूट्यूब चैनल भी बहुत जल्दी तरक्की करेगा।
एक बार आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ गए तो आपका चैनल जल्दी ही नियंत्रण भी हो जाएगा और उस पर अच्छी इनकम भी आने लगेगी। आज की ब्लॉग” यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए” ब्लॉग में हमने सारे बिंदु काफी डीटेल में दिए है । इसीलिए ब्लॉग में दिए गए सारे बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसे अच्छे से इस्तेमाल भी करें।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने के तरीके ( Youtube par subscriber badhane ke tarike )
दोस्तो जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की वर्तमान समय में यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यहां पर हर रोज अनेकों लोग अपनी वीडियो अपलोड करते है और रोजाना लाखो लोग अपनी आमदनी भी करते है जिससे उनका गुजर बसर चलता है। यूट्यूब का सबसे ज्यादा इस्तेमाल एंटरटेनमेंट यानी मनोरंजन के लिए या फिर कुछ नया सीखने के लिए करते है ।वहीं हमारे जैसे बहुत से यूट्यूब क्रिएटर्स भी इसी यूट्यूब के माध्यम से हजारों, लाखो रुपये कमाते भी है। अच्छी आमदनी करने के लिए अच्छे सब्सक्राइबर का होना बहुत ही जरूरी है, इसलिए हमने आप सभी के लिए आज आपके लिए यह ब्लॉग लिखी है जिसमे हम आपके प्रसन्न “यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए” का उत्तर देंगे ।
यहां हम सबसे पहले यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने वाले ऐप्स के बारे में बताने वाले है।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने वाले ऐप्स:–
दोस्तो ,यदि आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए ऐप्स में से किसी भी ऐप्स का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
1. Yt social App:–
दोस्तो गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से ऐप्स मिल जायेंगे जो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को बढ़ाने में मदद करते है। उनमें से एक ऐप Yt social ऐप्स है । यह ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जायेगा क्युकी यह बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध ऐप है , इस ऐप को अभी तक लगभग 1 लाख लोगो डाउनलोड कर चुके है। इस ऐप के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको जायदा कुछ नही करना है , अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ने के लिए आपको Yt social ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है, डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को खोल ले,और इसमें अपनी ई०मेल० आई०डी० से लॉग इन करे। लॉग इन करने के तुरंत बाद आपको अपनी स्क्रीन पर कुछ वीडियो दिखाई देंगी,आपको इन विडियो को देखने पर आपको 50 कॉइन मिलेगे।
आप जितनी बार विडियो देखेगे उतनी ही बार 50 कॉइन मिलेगे।इन सभी कॉइन को एक साथ इकट्ठे करके अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको ऐप में ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपने चैनल का यू०आर०एल० डालकर कॉइन के बदले में सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है।
2. Sub Booster App:–
दोस्तो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने के लिए Sub Booster ऐप दूसरा सबसे प्रसिद्ध ऐप है जिसे लाखो लोग अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर रहे है। लोग इस ऐप पर बहुत विश्वास करते है क्युकी इस ऐप को इस्तेमाल करने के बाद इसके द्वारा यूट्यूब पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर बढ़ते जाते है। इसके माध्यम से आप सभी को सब्सक्राइबर पाने के लिए दूसरों को सब्सक्राइब करें वाली नीति के जरिए अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते है। जब आप इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करेंगे तो आपको ऐसे बहुत से चैनल दिखाऐ जाएगे।
आपको उन चैनलो को सब्सक्राइब करना होगा। जैसे ही आप कुछ चैनल को सब्सक्राइब करेगे तो आपको बदले में कुछ कॉइन मिलगे, आप उन कोइन्स को अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में काम ले सकते है। इस ऐप पर आप जितने भी चैनल सब्सक्राइबर करेगें आपको उतने ही अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़े हुए मिलते है।
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ने की कुछ टिप्स:–
क्वालिटी(अच्छा) कंटेंट अपलोड करे:–
यूट्यूब पर वीडियो देखने वाले चैनल को सब्सक्राइब करें से पहले वीडियो की क्वालिटी को जांचते है, इसलिए हमेशा आपको एक क्वालिटी कंटेंट ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करना है।
वीडियो पर आकर्षित थंबनेल का इस्तेमाल करे :–
चैनल को सब्सक्राइब करने वाला व्यक्ति सबसे पहले आपके द्वारा ओ की गई वीडियो का थंबनेल भी जांचता है, इसलिए अपनी वीडियो के लिए हमेशा अच्छा थंबनेल इस्तेमाल करे।
अपने चैनल के लिए आकर्षित परिचय बनाये:–
दोस्तो सब्सक्राइबर को अपने चैनल की और आकर्षित करने के लिए आप एक आकर्षित परिचय वीडियो या फिर परिचय लेख इस्तेमाल कर सकते है।
वीडियो का अच्छा सा उपाधि और विश्लेषण लेख लिखे
# (Hashtag) का इस्तेमाल जरूर करे:–
दोस्तो यदि आप अपनी वीडियो के उल्लेख में किसी प्रसिद्ध व्यक्ति या फिर यूट्यूब चैनल को टैग करते है तो जायदा से जायदा सब्सक्राइबर आपके चैनल की और आकर्षित होंगे,जिससे आपके सब्सक्राइबर बढ़ने के पूरे–पूरे चांस है।
वीडियो देखने वाले व्यक्ति से चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए कहे या फिर विनती करे..!
अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें:–
दोस्तो यदि आप जायदा से जायदा व्यक्तियों को अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करना चाहते है तो आप अपनी वीडियो की लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा कर सकते है ,जिससे जायदा से जायदा सब्सक्राइबर आपके चैनल को सब्सक्राइब करने आपके यूट्यूब चैनल पर आएंगे।
अपने दोस्तों से सब्स्क्राइब करवायें:–
यदि आपका दोस्ती का सर्किल अच्छा खासा है, तो आप अपने दोस्तो, अपने रिश्तेदारों और अपने घर वालो के जरिए भी चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़वा सकते है।
तो दोस्तो आप सभी को हमारी आज की यह ब्लॉग कैसी लगी हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएं , दोस्तो आज की अपनी इस ब्लॉग में हमने आपको बताया कि “अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाए”। आशा करते है आप सभी को हमारी यह ब्लॉग बहुत अच्छी लगी होगी, हमारी ब्लॉग को पढ़ने के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद । और ब्लॉग के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
धन्यवाद…!