Youtube Shorts video Viral कैसे करे 2022 में सबसे आसान तरीका

Hello Dosto कैसे हो आप सब उम्मीद है आप सभी बहुत ही ज्यादा अच्छे होंगे Dosto आज के इस Blog में हम आप सभी को बताने वाले है की Youtube Shorts Viral Kaise Kare 2022 में यदि आप जानना चाहते हो तो इस Blog  को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हम आप सभी को सारी जानकारी दे सके हमारे इस Website Crazy Hindi पर

दोस्तों आज हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप अपने यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को कैसे वायरल कर सकते हो दोस्तों आज के कमाल के ब्लॉक में हम आपको YouTube shorts video पर view बढ़ाने के पांच ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें आप यूज करते हैं तो आपकी कोई भी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो होगी वह 100 % वायरल हो जाएगी लेकिन हम आप सभी से गुजारिश करते हैं इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना तभी आप सारी जानकारी जान सकोगे तभी आप अपने Youtube Shorts Video को वायरल कर पाओगे 

Youtube Shorts video Viral कैसे करे 2022 में सबसे आसान तरीका

आजकल YouTube shorts काफी ज्यादा trend में है जिसकी वजह से बहुत से लोग शार्ट्स बना रहे हैं पर उनके shorts videos पर view नहीं आता है viral नहीं होती है क्योंकि उनको shorts viral करने का सही तरीका नहीं पता होता है इसी वजह से shorts viral नहीं होती है

Youtube Shorts Video क्या है ( पूरी जानकारी )

दोस्तों सबसे पहले समझते हैं कि Youtube Shorts Video क्या है दोस्तो सबसे पहले टिक टॉक देवता आए थे और उन्होंने एक ऐसा इजाद किया था एक शॉट वीडियो का और उसके बाद पूरी भारत जनता बन गई एक क्रिएटर उसके बाद हर कोई बन रहा था Video क्रिएटर दोस्तों सब लोग टिक टॉक पर वीडियो बनाते गए और उनके वीडियो पर मिलियन में Views आने लगे लेकिन उसके कुछ दिन बाद टिक टॉक बेड हो गया हमारे इंडिया में लेकिन आज भी कई जगह चल रहा है हमारा टिक टॉक बहुत अलग-अलग देश में लेकिन दोस्तों जब हमारा टिक टॉक आया था तो हमारे पूरे इंडिया में लोग वीडियो क्रिएटर बन चुके थे जिसको देखो वह वीडियो बनाने लगा था 

हर शॉट वीडियो 15 सेकंड से 20 सेकंड की बनाने लगा था और उस पर लाखों लाखों Views आने लगे थे लेकिन दोस्तों टिक टॉक में एक ऐसी लत लगा दी लोगों को Shorts Video कि लेकिन इतनी जल्दी वह लत छूटने वाली नहीं है Dosto इसी सारी चीजों को देखते हुए यूट्यूब और Instagram ने इस चीज को समझ गया कि Shorts Video का बहुत ज्यादा trends आ चुका है किसी चीज को देखते हुए यूट्यूब में एक फ्यूचर निकाला यूट्यूब शॉट वीडियो का और आप सभी को पता होगा कि यूट्यूब पर तकरीबन 60 सेकंड की वीडियो बनती है 

यानी Shorts जो वीडियो होती है वह पूरे 60 सेकंड तक बनती है लेकिन बात करें कि इस की साइज कितनी होनी चाहिए कितने साइज में आप यूट्यूब शॉट वीडियो अपलोड कर सकती हो 800px by 800px की होनी चाहिए और इस के अलावा और एक्साइज में Shorts वीडियो अपलोड होती है 1080 By 1920 में होती है Dosto अब बात करते है की Youtube Shorts Viral Kaise Kare 

Youtube Shorts Viral Kaise Kare ( पूरी जानकारी )

Dosto अब बात करते हैं पहले टिप्स के बारे में दोस्तों करती थी आप अपने शॉर्ट वीडियो को यूट्यूब शार्ट प्लेटफार्म से नहीं बनाओ आप किसी दूसरे सॉफ्टवेयर की मदद से यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को को बनाया करो दोस्तों आप वीडियो बनाने के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर का यूज कर सकते हो जैसे कि Kinemaster है Filmora है और बहुत सारे ऐसे सॉफ्टवेयर है जिसे आप यूज में ले सकती हो यदि आप इन सारे सॉफ्टवेयर का यूज करोगे तो आपकी जो वीडियो की क्वालिटी है वह काफी ज्यादा अच्छी होगी आप इन सारे सॉफ्टवेयर को यूज करो और इस पर खुद ही जाकर वीडियो को अच्छे से एडिट करो उसके बाद आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर अपलोड करो 

Dosto बात करती है दूसरी टिप्स के बारे में हम आप सभी को बता दें कि आप कभी भी अपने Shorts Video को 15 से 20 सेकंड के अंदर ही रखें क्योंकि आप सभी को पता होगा कि बहुत सारे ऐसे फैक्ट चैनल है जो 15 से 20 सेकंड की वीडियो बनाते हैं और उन पर काफी अच्छे Views भी आते हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपको वायरल करना है यूट्यूब शार्ट वीडियो को तो आपको Facts जैसी वीडियो बनानी होगी तभी आप सभी Shorts Video Views होगी और दोस्त के साथ साथ अगर आप एक शॉट वीडियो बनाते हो तो आप उसे टेक्स्ट फॉर्मेट में जरूर ऐड करो क्योंकि वीडियो के अंदर टेक्स्ट फॉर्मेट में कुछ इंफॉर्मेशन होती है तो वह बहुत ज्यादा लोगों को पसंद आती है और यही कारण है कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाती है बहुत ही जल्द और आप उस वीडियो में #Tag का कभी यूज करो क्योंकि हेस्टैक का भी बहुत जरूरी काम होता है 

12 घंटे में Viral करे YouTube Shorts Video को 

Dosto अब बात करते हैं तीसरे टिप्स के बारे में सबसे पहले हम आप सभी को बता दें कि जब भी आप यूट्यूब शॉर्ट वीडियो को अपलोड करने जाओगे अपलोड करते ही टाइम आपको यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में यानी जो आपका फोटो होगा उसके डिस्क्रिप्शन में आपको लिखना होगा #short ठीक है  यदि आप आशा लिखते हैं तो आप की वीडियो जो होगी वह लोगों तक जरूर पहुंचेंगे क्योंकि यूट्यूब कि खुद यह पॉलिसी है कि अगर आप डिस्क्रिप्शन में #Tag Shorts का यूज करते हो और वीडियो के अंदर ऐसा यूज करते हो तो आपकी यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कर दी जाएगी 

दोस्तों अब बात करते हैं चौथे टिप्स के बारे में दोस्तों यह टिप्स बहुत ज्यादा पर्सनल टिप्स में से 1 टिप्स  है अब बात करते हैं कि कंटेंट कैसा होना चाहिए क्योंकि दोस्तों बहुत बड़ा सवाल यही होता है और Content को अच्छा बनाना तभी आपकी जो यूट्यूब वीडियो होगी वह वायरल को करें Dosto कांटेक्ट में आपके दम होना चाहिए क्योंकि आज के टाइम में लोग साथ बहुत ज्यादा Facts , GK , देखना पसंद करते हैं की इस कंट्री में क्या हो रहा है उस कंट्री में क्या हो रहा है यदि आप ऐसे कंटेंट बनाते हो तो आपका जो शॉर्ट वीडियो होगा वह 100% वायरल हो जाएगा 12 घंटों के अंदर Dosto आज के इस टाइम में Youtube shorts video viral kaise kare ( How to viral youtube shorts ) यह बहुत बड़ा सवाल होता है 

Also , Read 

20 दिन में Body Kaise Banaye Tips Hindi

6 Pack Kaise Banaye 2021 में

Patanjali Motapa Kam Karne ki Dawa

Dosto इस Blog में इतना ही अगर आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना जैसे कि हमने आप सभी को बताया कि आप Youtube Shorts Viral Kaise Kare और साथ ही साथ Youtube Shorts Video क्या होता है यदि आपको कोई भी समस्या होती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे

5 thoughts on “Youtube Shorts video Viral कैसे करे 2022 में सबसे आसान तरीका”

  1. सर मेरी मदद कीजिए सर हम लोग गरीब हुं सर आप से हाथ जोड़कर विनती है कि सर मदद कीजिए 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 हमारे चैनल का नाम पवन सिंह 8512🙏🙏🙏🙏

    Reply
  2. सर मेरी मदद कीजिए सर हम लोग गरीब हुं सर आप से हाथ जोड़कर विनती है कि सर मदद कीजिए 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 हमारे चैनल का नाम पवन सिंह 8512🙏🙏🙏🙏
    सर वीडियो वायरल नहीं हो रह है यूट्यूब पर के

    Reply

Leave a Comment