नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज इस लेख में मैं आपको Whatsapp Business Account Kaise Banaye यानि Whatsapp Business Account Banane Ka Tarika के बारे में जानकारी देने वाला हूं. इसके अलावा इस लेख में से आप यह भी जान पाएंगे कि Whatsapp Business Account Kya Hai और Whatsapp Business App Kaise Use Kare.
हम सब जानते हैं कि Whatsapp आजकल एक बहुत ही पॉपुलर ऐप बन गया है. ऐसा शायद ही कोई Smartphone User होगा जो इस ऐप का यूज ना करता हो. यह एप्प बहुत ही Easy to Use है और इसके कुछ Advance Features इसे बहुत खास बनाते हैं.
इस ऐप की ऐसी Success के बाद व्हाट्सएप का एक और दूसरा App आया है. जिन्हें हम Whatsapp Business App के नाम से जानते हैं. यह App भी व्हाट्सएप की तरह है. लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर है जो हाथ को नॉर्मल व्हाट्सएप में देखने नहीं मिलेंगे. इसीलिए यदि आप Businessman हो या फिर बिजनेस करते हो तो यह है पाप के लिए बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है.
अगर आपका कोई छोटा मोटा Business है या फिर आप किसी Shop के Owner है, और आप अपने Customer के साथ उसी Whatsapp Account से Chat करते हैं जिसे अकाउंट से आप अपने Family, Friends ओर Relatives के साथ बात करते हैं तो इसमें आपको बहुत परेशानी होती होगी.
क्योंकि एक ही अकाउंट में अपने Friends के मैसेज फैमिली के मैसेज और अपने Business related message भी होते हैं. इन्हें Manage करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, इसीलिए व्हाट्सएप हमारे लिए Whatsapp Business App लेकर आया है. जो Specially एक बिजनेसमैन और कस्टमर को हैंडल करने के लिए बनाया गया है.
इस कारण की वजह से हमें यह जानने की जरूरत होती है कि WhatsApp Business Account Kaise Banaye
WhatsApp Business Account क्यों बनाये?
हम सब जानते ही हैं कि व्हाट्सएप हमारी जिंदगी को बहुत आसान कर देता है. किसी के साथ कुछ Share करना हो, Fast Chatting करना हो ऐसे सभी चीज Whatsapp पर Easily हो सकती है.
व्हाट्सएप की तरह ही whatsapp Business की मदद से भी आप अपने बिजनेस और कस्टमर को बहुत आसानी से Manage कर सकते हैं. इसके साथ इसके बहुत सारे फीचर्स भी आपको मिलेंगे.
यह भी पढ़े: Gav me Paise Kaise Kamaye? | गांव में पैसे कमाने के तरीके
इसीलिए चलिए Whatsapp Business Account Banane ka Tarika इससे पहले व्हाट्सएप बिजनेस के कुछ बेसिक फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. ताकि आपको यह भी पता चले कि Whatsapp Business Account Kya hai.
- यहां आप अपना Professional Business Account बना सकते हैं.
- whatsApp और WhatsApp Business दोनों ऐप आप एक ही Device में Same time officially use कर सकते हैं.
- आपको यहां बहुत सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे Automatic Replay, Greeting Message, Quick Replay.
- यहां अपने सारे Customers और Clients को बहुत आसानी से हैंडल कर पाएंगे.
- WhtasApp Business भी व्हाट्सएप की तरह बिल्कुल Free of Cost है.
अब तक आप समझ गए होंगे कि हमें व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्यों बनाना चाहिए और यह अकाउंट हमारे लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है. तो चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि whatsApp Business Account Kaise Banaye और whatsApp Business app kaise use kare.
व्हाट्सएप बिज़नेस अकाउंट कैसे बनाये
WhatsApp business Account बनाना बहुत ही आसान है बस आपको मेरे बताए हुए कुछ Steps को Follow करना है और आपका बिजनेस अकाउंट आसानी से बनकर तैयार हो जाएगा. लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए एक Unique Number का इस्तेमाल करना होगा मतलब कि आप जिस नंबर से अपने मोबाइल में व्हाट्सएप यूज कर रहे है उस नंबर से आप Business Account नहीं बना सकते. इसके लिए आपको एक नए यूनिक नंबर की जरूरत पड़ेगी. चलिए जानते है की WhatsApp Business Account Kaise Banaye.
यह भी पढ़े: Whatsapp account hack Kaise Kare in Hindi | Account हैक करने के 3 तरीके
Simple Steps To Follow for WhatsApp Business Account
बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से WhatsApp Business Download और Install करना है.
WhatsApp Business Install हो जाने के बाद आपको नॉर्मल व्हाट्सएप की तरह अपना Mobile Number Verify करना है.
Number Verify करने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो की तरह का एक पेज ओपन होगा.

- यहां क्लिक करने के बाद आपको एक Image Select करनी है जो Profile Picture होगी आप चाहे तो अपने बिजनेस की या आपने शॉप की फोटो भी ऐड कर सकते हैं.
- Business Name: यहां आपको अपने बिजनेस का या फिर शॉप का Name लिखना है.
- Category: यहां आपको अपने बिजनेस की या शॉप की कैटेगरी को सिलेक्ट करना है.
- Next: अब आप Next बटन पर क्लिक करें.
अब आपका WhatsApp Business Account बन के तैयार हो गया है लेकिन अभी भी इसमें आपको बहुत कुछ ऐड करना बाकी है. इसके बाद आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल बिल्कुल Professional दिखने लगेगी.
यहाँ आपको यह भी पता चलेगा की Pinterest Business Account Kaise Banaye
हमने यहां तक यह तो जान लिया कि WhatsApp Business Account Kaise Banaye और व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाने का तरीका लेकिन चलिए जानते हैं कि व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट को एक Professional Look कैसे दे.
यह पढ़े: Best Diwali Gift Ideas in 2020 in Hindi for Family, Friends, and Employees
Whatsapp Business Account को प्रोफेशनल लुक कैसे दे?
सबसे पहले आप व्हाट्सएप बिजनेस में Setting Open करें.
अब यहां पर आप Business Setting ओपन करें.
इसके बाद एक Account नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर Click करें.
अब Right Side में ऊपर पेंसिल के यानी एडिट Icon पर Click करें.
अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज जो होगा जो मैंने नीचे फोटो में दिखाया है यहां से आप अपने Profile को Professional Look दे पाएंगे नीचे दी गई डिटेल्स के मुताबिक आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर पाएंगे.

- यहाँ से आप अपने Profile Pic को Change या Edit करके Upload भी कर सकते हैं
- Business Address: यहां पर आप अपने ऑफिस या शॉप का एड्रेस में Manually add कर कर सकते हैं या फिर Google Map की मदद से भी आप ऐड कर सकते हैं.
- Category: यहां पर से आप अपने बिजनेस की Category को Change कर सकते हैं.
- Business Hours: इस Feature की मदद से आप अपने Working Hour और Working Days सिलेक्ट कर सकते हैं.
- Email: यहां से आप अपना Email Address Add या Change कर सकते हैं.
- Website: यदि आपकी कोई वेबसाइट है तो Business Account में आप अपनी Website की Link को भी ऐड कर सकते हैं.
इन सब को Add करने के बाद आपका Whatsapp Business profile एकदम प्रोफेशनल दिखने लगेगा. इसके बाद जब भी कोई भी User आपके व्हाट्सएप की प्रोफाइल चेक करेगा तो उसे कुछ इस तरह का पेज Show होगा.

उम्मीद करता हूं कि अब आपको Whatsapp Business Account Kaise banaye, WhatsApp Business Account Banane ka Tarika इन सब के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हुई होगी और इसके साथ-साथ आपने यह भी जाना होगा कि Whatsapp Business Kaise Use Kare और Whatsapp Business Acount Kya Hai.
यह भी पढ़े: घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए |पैकिंग का कम कैसे करते है
WhatsApp Business App Ke Features
दोस्तों हमने आपको ऊपर बताया था कि आप अपने फोन में एक साथ दो WhatsApp Use कर सकते हो. इसके लिए आपको दूसरे फोन की जरूरत नहीं होती. इसके साथ आपने यह भी जाना कि WhatsApp Business App Kaise Use Kare. चलिए व्हाट्सएप बिजनेस एप के कुछ Basic Features के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं.
ज्यादा जानकारी के लिये यह पढ़े: JioMart Distributor Registration Kaise Kare – डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
apni website banwayen 50% discout available
Away Message:
Away Message व्हाट्सएप बिजनेस का एक बहुत ही अच्छा Feature है. इसका Use करके आप Auto Replay Message सेट कर सकते हो. इसका यह मतलब होता है कि अगर कोई आपका Customer आपको WhatsApp Business Account पर मैसेज करेगा तो उसको Automaticaly आपके द्वारा सेट किया हुआ मैसेज दिखाई देगा.
इसके लिए आप Business Setting में जाएं. वहां पर आपको Away Message का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना होगा और वहां अपना मैसेज Set कर दे.
Greeting Message:
इस Feature का Use करके आप अपने पुराने Customer के साथ हमेशा के लिए Connected रह सकते हैं. यदि आपको 14 दिन तक कोई Message Send ना करें तो आप उन कस्टमर के लिए अपना Greeting Mesage Set कर सकते हैं.
इसकी मदद से 14 दिन बाद Automaticaly आपका सेट किया हुआ मैसेज उन कस्टमर को मिल जाएगा. ग्रीटिंग मैसेज नाम के Feature को भी आप व्हाट्सएप की Business setting में जाकर Enable कर सकते हैं.
Quick Replies:
कभी कबार हमें अपने New Client को हमारे Business के बारे में या अपने Order के बारे में जल्दी से जानकारी देनी होती है. इसीलिए एक मैसेज को Send करने के लिए Copy-Paste करने की जगह पर हम quick Replay Feature का यूज कर सकते हैं.
इस Feature का यूज करके आप अपने बिजनेस या शॉप से रिलेटेड Short Intro बनाकर एक मैसेज में लिख सकते हैं. और फिर उस मैसेज को एक Short Code(/) टाइप करके Direct Send कर सकते हैं. इस फीचर को अपने Business Setting में जाकर Quick Replay ऑप्शन पर क्लिक करके सेट कर सकते हैं.
पूरी तरह से समझ आ गया होगा कि WhatsApp Business account Kya Hai? और WhatsApp Business App Kaise Use Kare. हमने यह जानकारी प्राप्त की कि WhatsApp Business Account Kaise Banaye और WhatsApp Business Account Banane ka Tarika.
यह पढ़े: Paytm से Mobile Recharge Kaise kare? (सिर्फ 1 मिनट मे)|सबसे आसान तरीका जाने हिंदी मे
अब हम बात करने वाले हैं कि व्हाट्सएप बिजनेस एप के फायदे क्या क्या है.
WhatsApp Business App के फायदे
- Set Business Time
- Use Two WhatsApp in Phone
- Analytical Message
- Grow business with WhatsApp
दोस्तों यदि आपको Analytical Message के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको बता दूं कि आप मैसेज का एनालिसिस भी कर सकते हैं. जिससे हमें यह पता चलता है कि Customer किस तरह के Product या फिर किस तरह के Message पर ध्यान दे रहा है. इससे हम हमारे कस्टमर को वह Product Purchase करने के लिए Convence करते हैं.
इस प्रकार हम एनालिटिकल मैसेज के जरिए हमारे प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं जिससे हमें फायदा हो.
यह भी पढ़े: Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
व्हात्सप्प बिज़नेस अकाउंट बनाने के तरीके के लिये अंतिम शब्द
दोस्तों, आपको हमारी आज की पोस्ट whatsApp Business account Kaise Banaye कैसी लगी? इसके बारे में आपका सुझाव हमें Comment Box के जरिए बताएं. उम्मीद करता हूं कि हमने आपको हमारी आज की पोस्ट WhatsApp Business App Kaise use Kare इसके बारे में अच्छे से बताया होगा. और आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा.
यदि आपको हमारी आज की पोस्ट whatsApp Business Account Banane Ke Tarike बहुत पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं.
आपको इस पोस्ट से कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं. अंत में उम्मीद करता हूं क्या आपको आज का हमारा यह लेख बहुत पसंद आया होगा WhatsApp Business Account Kya Hai. उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी. मिलते हैं ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
हमारे इस लेख को भी पढ़े:
- Blogging se Paise Kaise Kamaye – ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
- Cred App Review in Hindi 2021| Cred App क्या है? What is Cred App in Hindi
- फेसबुक पर स्टोरी कैसे डालें? Step by Step पूरी जानकारी हिंदी मे जाने
- Whatsapp se Paise Kaise Transfer Kare | Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?