Up Board Result Kaise Dekhe ( 2022 में सारी जानकारी )

आप सभी को मेरा नमश्कार!,आदाब ..तो कैसे है आप लोग! आशा करते है आप सभी एक दम स्वस्थ होंगे और अपने परिवार के साथ सः कुशल जीवन व्यतीत कर रहे होंगे।दोस्तो हम  सभी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश बोर्ड से दसवीं या बारहवीं की है, और जानना चाहता है कि हम जल्दी से जल्दी अपना रिजल्ट कैसे देख सकते है ?,अगर आपने भी अभी हाल ही में अपने 10वी और 12वी  परीक्षा दी है और आप गूगल और ब्राउज़र पर यू०पी० बोर्ड के रिजल्ट देख रहे है तो आज हम आपके लिये लेकर आये है एक बहुत ही अच्छी ब्लॉग , जिसमे हम आपको बताने वाले है कि  आप अपने 10वी और 12वी के Up Board Result Kaise Dekhe सकते है । कोनसी साइट पर हमें अपना रिजल्ट मिल सकता है..?आदि सवालों के जवाब हम आज आपको देने वाले है,दोस्तो अगर आप सभी इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे है ,तो आप आज हमारी ब्लॉग पर एक दम सही जगह आये है।अच्छि जानकारी के लिए हमारी ब्लॉग को पूरा पढ़े ‘ तो चलिए शुरू करते है अपनी ब्लॉग….

 

Up Board Result – कैसे चेक कर सकते है ?:-

 

दोस्तो यू०पी० बोर्ड सभी को एक पंजीकरण संख्या देता है ,जो हर विद्यार्थी का अलग-अलग होता है ।छात्र इस पंजीकरण संख्या के इस्तेमाल से अपना रिजल्ट किसी भी यू०पी० बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते है।छात्र पंजीकरण या नामांकन संख्या की मदद से यू०पी० बोर्ड 10वीं व12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं। यू०पी० बोर्ड न्यूज़ के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यू०पी० एम एस पी) द्वारा मई 2022 में यू०पी० बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।  यू०पी० बोर्ड रिजल्ट का लिंक यू०पी० बोर्ड की ऑफिसियल पेज पर अपडेट किया जाता है। संभावित भारी ट्रैफिक के कारण साइट पर यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने में छात्रों को समस्या आ सकती है लेकिन घबराईये नही ।हम यहां आपको कुछ और वेबसाइट को उपलब्ध कराएँगे जिसकी मदद से आप अपने यू०पी० बोर्ड 10वी और 12वी रिजल्ट देख सकते है।बात करते है यू०पी० बोर्ड 10वी कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे …

 

10वी कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे:-

Up Board Result Kaise Dekhe

वैसे तो यू०पी०एम०एस०पी० बोर्ड द्वारा यू०पी० बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है। यू०पी० बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक आधिकारिक साइट results.upmsp.edu.in पर यू०पी० बोर्ड रिजल्ट जारी कर देते है, यू०पी० बोर्ड रिजल्ट संभावित रूप से मई 2022 में जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यू०पी०एम०एस०पी० की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट को देख सकते है। इसके लिए आपको कुछ बिम्दुओ पर ध्यान देना होगा।

 

  • सबसे पहले तो आपको अपने फोन में अपने फोन ब्राउज़र को खोल लेना है।
  • फिर आपको उसके सर्च टैब में जाना है।
  • सर्च टैब में आपको सर्च करने है” “यू०पी०एम०एस०पी० 10 कक्षा रिजल्ट”
  • सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ रिजल्ट आएंगे जिनमे से आपको यूपी बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को चुनना है ।
  • फिर आपके सामने एक स्क्रीन आएगी जिसमे आपको अपने पंजीकरण से जुड़ी कुछ जानकारिया भरनी होगी जैसे जन्म तिथि, पंजीकरण संख्या आदि।
  • अपनी जानकारिया भरने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा ,और आप अपने रिजल्ट को जांच सकते है।

 

इसके अलावा और भी बहुत सी वेबसाइट के जरिये आप अपना यू०पी० बोर्ड 10वी का रिजल्ट देख सकते है।इसके लिए आपको कुछ पॉइंट पर ध्यान देना होगा।

 

  • अगर आप अपना यूपी 10वी का रिजल्ट देखना चाहते है तो आपको यू०पी० बोर्ड का मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे अपना नाम रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद आप उसमें यू०पी० बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकते है , और साथ ही अपना 10वी कक्षा का यू०पी० बोर्ड रिजल्ट भी देख सकते है।

दोस्तो अब बात करते है आप अपना यू०पी० बोर्ड 12वी कक्षा का रिजल्ट कैसे देख सकते है।

 

12वी कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे:-

 

दोस्तो अगर आपने हाल ही में यू०पी० बोर्ड से 12वी कक्षा पूर्ण की है और आप अपना 12वी कक्षा का रिजल्ट देखना चाहते है तो आज अपनी इस ब्लॉग में हम आपको बता रहे है ,कैसे आप अपनी 12वी कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते है। दोस्तो 12वी कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए आप यू०पी० बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आपमे एडमिट कार्ड के अनुसार अपनी पंजीकरण संख्या को भरकर अपना रिजल्ट देख सकते है। इसके लिए आपको कुछ बिंदुओं को अपनाना होगा।

 

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल को खोल लेना है।
  • गूगल में आपको सर्च बार मे सर्च करना है “यू०पी० बोर्ड 12वी कक्षा रिजल्ट” 
  • सर्च करने के बाद आपके सामने यूपी बोर्ड की साइट खुलकर आएगी,जिसमे आपको अपने एडमिट कार्ड के अनुसार अपनी पंजीकरण संख्या और कुछ और जरुरी जानकारिया भरनी है और “सर्च रिजल्ट” पर क्लिक कर देना है,जिसके बाद आपके सामने आपका 12वी का रिजल्ट होगा और आप वह से अपनी मेहनत और नंबरो को जांच सकते है। 

 

दोस्तो इसके अलावा आप अपनी 12वी कक्षा का रिजल्ट डायरेक्ट यूपी बोर्ड के ऐप्प पर से भी देख सकते है ,इसके लिए आपको बस गूगल प्ले स्टोर से यूपी बोर्ड के ऐप्प को डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद उसमे रजिस्टर कर लेना है,फिर अपने एडमिट कार्ड के अनुसार कुछ और जानकारिया प्रदान करनी है और आपका 12वी कक्षा का रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा।

 

  • अगर आप अपना यू०पी० बोर्ड 12वी का रिजल्ट देखना चाहते है तो आपको यू०पी० बोर्ड का मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा।
  • मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे अपना नाम रजिस्टर करना होगा।
  • रजिस्टर करने के बाद आप उसमें यू०पी० बोर्ड से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकते है , और संघ ही अपना 12वी कक्षा का यू०पी० बोर्ड रिजल्ट भी देख सकते जिसके लिए आपको अपनी कुछ जानकारिया भरनी है और आपका 12वी कक्षा का रिजल्ट आपकी आखों के सामने होगा।

 

दोस्तो यहां हमने आप सभी को बताया कैसे आप यू०पी० बोर्ड 12वी कक्षा का रिजल्ट देख सकते है।

यह हमने कुछ वेबसाइटों का जिक्र किया है जैसे यू०पी० बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट, यू०पी० बोर्ड का ऐप्प आदि का जिक्र किया है। चलिये दोस्तो अब जान लेते है कि आप अपना 10वी और 12वी कक्षा मैसेज द्वारा कैसे देख सकते है। दोस्तो यदि वेबसाइट से यू०पी० बोर्ड रिजल्ट देखने में कोई दुविधा हो रही है तो आप परेशान न हो , यदि वेबसाइट किसी कारणवश बन्द हो जाये या फिर रिजल्ट आये ही ना तो यू०पी० बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें? ऐसे में विद्यार्थी कक्षा 10वी व 12वी यूपी बोर्ड रिजल्ट को एस०एम०एस० के माध्यम से देखने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए एक तय फॉरमेट में मोबाइल से यू०पी० बोर्ड के पोर्टल पर  टेक्स्ट मैसेज भेजना होगा। इसके लिए आपको कुछ पॉइंट्स फॉलो करने है:-

 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लीकेशन को खोलें।
  • अब आपको उस एप्लीकेशन में आपको एक छोटे से अनुच्छेद में एक संदेश लिखना होगा।
  • कक्षा 10वी के लिए आपको टाइप करना है “UP10th <space> Roll_Number” 

इसके बाद आपको यह मैसेज 56263 पर भेजना है। थोड़े समय के बाद यूपी बोर्ड इस मैसेज को रिसीव कर लेगा और आपका रिजल्ट ढूंढेगा। इससे आपको यूपी बोर्ड एक मैसेज भेजेगा जिसमे आपका 10वी कक्षा का रिजल्ट होगा,आपको उस रिजल्ट को डाउनलोड करना है और फिर उसकी एक फोटोकॉपी करवा लेनी है।यह कॉपी हर जगह मान्य होगी।

 

  • कक्षा 12वी के लिए आपको  लिखना होगा “UP12th <space> Roll_Number”

इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेजना है।जिससे यूपी बोर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा रिजल्ट भेज दिया जाएगा, जिसमे एक लिंक भी दी गयी होगी । उस लिंक के माध्यम से आप अपना 12वी कक्षा का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है और वही से उसकी कॉपी भी निकलवा सकते है। यह रिजल्ट की कॉपी हर जगह मान्य है और सरकार द्वारा प्रमाणित भी।

 

दोस्तो कभी कभी किस्मत खराब होती है और वेबसाइट काम नही करती ,ऐसे में हमे अपना 10वी एवं 12वी का रिजल्ट देखने की जिज्ञासा तो होती है लेकिन हम चाहकर भी नही देख पाते, और बेचैनी में हम इधर-उधर ढूंढते फिरते है ” यू०पी० बोर्ड रिजल्ट कैसे देखें “,इसलिए अगर हमारे पास कोई और वेबसाइट हो तो हम इस काम को आसान बना सकते है इसलिए यह हम कुछ वेबसाइट्स के नाम आपको प्रदान कर रहे है जिनके जरिये आप अपना यू०पी० बोर्ड 10वी और 12वी कक्षा का रिजल्ट देख सकते है। यह वेबसाइट्स कुछ इस प्रकार है:-

 

  1. upresults.nic.in:-
  2. upmsp.edu.in
  3. results.upmsp.edu.in 
  4. upmspresults.up.nic.in
  5. results.gov.in
  6. results.nic.in
  7. Indiaresults.com

 

यहाँ भी कुछ पढ़े

Mota hone ki Dava

Badan Dard Ki Dawa

 

तो दोस्तो कैसी लगी आपको आज की यह हमारी ब्लॉग आशा करते है अच्छी ही लगी होगी। आज हमने आपको बताया कि Up Board Result Kaise Dekhe 2022 में देख सकते है ,और साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि अगर वेबसाइट काम नही कर रही तो आप अन्य दूसरी वेबसाइट्स पर से अपना यू०पी० बोर्ड रिजल्ट देख सकते है। और Blog के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ , धन्यवाद..!

1 thought on “Up Board Result Kaise Dekhe ( 2022 में सारी जानकारी )”

Leave a Comment