Tesla Kis Desh Ki Company Hai { सारी जानकारी हिंदी में }

 

 

Hello Dosto कैसे हो आप सब दोस्तों उम्मीद है करते हैं कि आप सब बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस कमाल के Blog में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि ( Tesla Kis Desh Ki Company Hai ) Tesla का मालिक कौन है , यदि आप जानना चाहते हो सारी जानकारी तो आज के इस Blog में हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं बस हम आपसे यही रिक्वेस्ट करेंगे कि आप इस Blog को पूरा आखिर तक जरूर पढ़ें

दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि जैसे-जैसे नई नई टेक्नोलॉजी सामने आ रही है और लोगों के लिए नए-नए फ्यूचर भी ना रही है अगर हम Car की ही बात करें तो मार्केट में बहुत सारे अलग-अलग लेटेस्ट मॉडल फ्यूचर वाली Car आपको मिल जाएगी और टेस्ला कार भी उनमें से एक है जो लेटेस्ट फ्यूचर और इन्वेंटरी भी है टेस्ला कंपनी पहले टेस्ला मोटर्स नाम से जाना जाता है यह एक अमेरिकन कंपनी है जो इलेक्ट्रिक ओबिल बनाती है इसकी आविशकारिक Nikola Tesla नाम पर रखा गया था टेस्ला मोटर जो कि इस कंपनी का नाम है इसे बनाया गया था इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार के लिए दोस्तों 2010 से एलोन मस्क इसके CO है तो आज के इस Blog में हम टेस्ला कार के बारे में जानेंगे दोस्तों अब  बात करते हैं किस की शुरुआत कैसे हुई

Tesla की शुरुवात कैसे हुई 

Tesla के पहले कार के प्रोटोटाइप रूस्टर को आधिकारिक पर 19 जुलाई 2006 को कैलिफ़ोर्निया में संता मोनिका हवाई अड्डे पर बाल्कन हैंगर में ऑफिशल रिवील किया गया था इसमें 350 लोगों को इनवाइट किया गया था लेकिन टेस्ला मॉडल ने इसे 2008 में लांच किया Tesla की यह पहली कार पूरी तरीके से इलेक्ट्रिक की कंपनी टेस्ट में इसमें एक बार चार्ज करने पर 245 मील तक की दूरी तय की जो कि किसी इलेक्ट्रिक कार ने पहली बार किया है बाकी दूसरे टेस्ट से पता चला कि इसकी परफॉर्मेंस किसी दूसरी गैसोलीन से चलने वाली स्पोर्ट कार के कंपैरिजन में काफी ज्यादा बेहतर थी 1 रूट 4 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर पर Hour के घंटों से दूरी तय कर सकते हैं 125 मील यानी इसका मतलब है 200 किलोमीटर स्पीड तक तेज़ हो सकती है

एलोन मस्क ने कंपनी के अंदर एक एक्टिव रोल निभाया और रोस्टर का टेस्ट बहुत ही डीप लेवल पर किया चाहे वह उसकी डिजाइन का टेस्ट हो या फिर स्पीड का टेस्ट हो शुरुआत से हो Tesla ने बता दिया इनका गोल के फायदे इलेक्ट्रिकल्स विकल्प पर आना था टेस्ला का गोल एक प्रीमियम कार को बनाना और बाद में और सस्ती और अच्छी क्वालिटी की कार बनाना था दोस्तों इस तरीके से टेस्ला कंपनी की शुरुआत हुई अब बात करते हैं कि Tesla Ka Full Form क्या है और टकला का मालिक कौन है और Tesla Kis Desh Ki Company Hai जाने के लिए इस Blog को आखिर तक जरूर पढ़ें

Tesla Ka Full Form क्या है 

दोस्तों हम सबसे पहले आप सभी को बता दे कि Tesla का मतलब क्या होता है यानी Tesla Ka Full Form होता है टेस्ला मोटर्स दोस्तों इस नाम से पूरे भारत में इसे जाना जाना आज पूरी दुनिया में जाना जाता है यानी एक टाइम था जब Tesla Motors नाम से यह कंपनी को जाना जाता था इसलिए इस का फुल फॉर्म होता है Tesla Motors दोस्तों बात कहते हैं कि Tesla Ka Malik Kaun Hai और Tesla किस देश की कंपनी है

Tesla Ka Malik Koun Hai 

Tesla Kis Desh Ki Company Hai

दोस्तों जैसे कि मैंने आप सभी को बताया कि टेस्ला के मालिक एलोन मस्क है 2010 से एलोन मस्क इसके CO है दोस्तों इनकी जो सफर था वह बहुत ज्यादा मुश्किल सफर था दोस्तों जब टेस्ला कंपनी के मालिक बने उसके बाद उन्होंने इतना मेहनत किया जिसकी वजह से आज Tesla आज दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी बन चुकी है जिसे लोग सुपर कार से जानते हैं

Tesla Kis Desh Ki Company Hai

दोस्तों टेस्ला एक अमेरिकन कंपनी है जिसे बनाया गया था 2006 में दोस्तों जैसे कि मैंने आप सभी को बताया है कि Tesla की शुरुआत कैसे हुई और टेस्ला की खासियत क्या है दोस्तो टेस्ला कार ने इलेक्ट्रिक इंडस्ट्री विकल में क्रांति ला दी है है असलियत में टेस्ला कार वालों ने सारे दुनिया वालों के बहुत सारे लोगों का दिल जीता है क्योंकि इसकी जो क्वालिटी है वह कमाल की है इसलिए आज यह दुनिया की सबसे टॉप कंपनी में से एक कंपनी है आज जिस तरीके से पोलूशन पड़ रहा है इसमें विकलश में बहुत बड़ा योगदान है 

इसलिए यह Cars एनवायरमेंट फ्रेंडली है और यूजर को बेहतर परफॉर्मेंस भी देखें टेस्ला मॉडल S ने 2013 में मोटर ट्रेन कार ईयर में पुरस्कार भी जीता है लेकिन टेस्ला कार असल में काम कैसे करती है  टेस्ला कार में एक पावरफुल बैटरी होती है जिसे बिजली से चार्ज किया जाता है गिटार अनिश्चित रोडू पर चलाने के लिए पावर देता है यह बैटरी उसी हद तक होती है जिसे आप अपने लैपटॉप फोन में और स्मार्टफोन में देखते हैं दूसरे शब्दों में टेस्ला अपनी सुपरकार को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी का इस्तमाल करती है टेस्ला कंपनी में इस्तेमाल होने वाली बैटरी लिथियम आयन से बनती है हजारों लिथियम कोशिकाएं होती है उनकी मदद से टेस्ला कंपनी की जो बैटरी होती है वह बनाया जाता है और टेस्ला कार में लगाया जाता है इसलिए टेस्ला कंपनी की Car होती है उसकी जो बैटरी होती है वह सबसे पावरफुल होती है

Also Read 

Lucknow Me Ghumne Ki Jagah

दोस्तों आज के इस कमाल के Blog में इतना ही यदि आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसे कि हमने आप सभी को बताया कि Tesla Kis Desh Ki Company Hai यदि आप और कुछ जानना चाहते हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो हम जल्द से जल्द आपके कमेंट का जवाब देंगे कोई भी समस्या होने पर आप हमें बता सकते हो इस Blog में इतना ही तब तक के लिए मिलते हैं कि मिलते है एक नये Blog के साथ धन्यवाद

Leave a Comment