टेंस के प्रकार कितने होते हैं | Tense kitne prakar ke hote hain?

नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा साबित हो सकता है. क्या आप जानते हैं की टेंस के प्रकार कितने होते हैं? अगर नहीं जानते तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि आज के इस लेख में हम Tense kitne prakar ke hote hain? के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

 

अगर आप स्कूल के छात्र हो, तो आपको पता ही होगा कि tense कितने महत्वपूर्ण होते हैं, tense की इंग्लिश ग्रामर में कितना महत्व है. जब हमें स्कूल में काल के बारे में पढ़ाया जाता है, तो कई छात्र इसके ऊपर ध्यान नहीं देते हैं. पर असल में इंग्लिश ग्रामर को सीखने के लिए tense के प्रकार और tense के बारे में सभी प्रकार की जानकारी का होना आवश्यक है. इसके बिना न तो आप अच्छी तरीके से इंग्लिश ग्रामर को सीख सकते हैं और ना ही इंग्लिश भाषा में बिना grammar mistakes के लिख या बोल सकते हैं.

दोस्तों क्या टेंस आपको भी tension देते हैं, अगर आप भी tense को लेकर बड़े चिंतित रहते हैं, तो आज आप बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि आज के इस लेख में, हम आपको tense के प्रकार कितने होते हैं? (Tense kitne prakar ke hote hain?) और tense क्या होता है, tense का important क्या है? इन सभी के बारे में आपको पूरी detail में बताने वाले है.

तो बिना समय गवाए चलिए हम हमारे मुख्या टॉपिक Tense kitne prakar ke hote hain? की तरफ बढ़ते हैं।

यह भी पढ़े : Computer kitne Prakar Ke Hote Hain? | कंप्यूटर के प्रकार

Tense क्या होता है?

क्रिया के जिस रूप से समय का ज्ञात होते उसे टेंस कहाँ जाता है। tense को हिंदी में काल कहते है। आसान भाषा में समय के साथ हम अपनी बातों को कहने के लिए tense का इस्तेमाल उपयोग किया जाता हैं. काल उपयोग से ही हम किसी घटना को उसके होने के समय के साथ दर्शा सकते हैं और समझा सकते हैं.

कोई भी काम किसी न किसी समय पर होता है या हर काम होने का एक समय होता है। अतः उस काम को बताने के लिए उसके समय को भी बताना होता है जिससे यह पता चलता है कि काम हो गया है या हो रहा है या होने वाला है। काम के इसी समय को ही Tense यानी हिंदी में काल कहा जाता है।

उदाहरण स्वरूप श्यामने खाना खा लिया है। इस वाक्य से यह पता चल रहा है कि खाना खाने के काम हो चुका है। यानी कि यह बीते हुई समय को दर्शा रहा है। वाक्य के इसी समय को बताने के लिए ही टेंस के प्रयोग होता है।

Tense की परिभाषा :

जिस कार्य को करने पर कार्य के होने का समय को पता लगया जा सकता है उसे ही सरल भाषा में Tense या काल कहते है। टेंस से ही वाक्य का समय निर्धारित होता है।

आशा करता हु की आपको समज में आ गया होगा की टेंस यानि काल क्या होता है. तो चलिए हम आज हमारे टॉपिक में आगे बढ़ते है.

टेंस के प्रकार कितने होते हैं? – Tense kitne prakar ke hote hain?

English grammar में tense को तीन प्रकार में बांटा गया है. जिसे नीचे बताया गया है. tense के मुख्य 3 प्रकार होते हैं.

टेंस के प्रकार कितने होते हैं
  • Present Tense (वर्तमान काल)
  • Past Tense (भूत काल)
  • Future Tense (भविष्य काल)

अभी बात करें तो इन सभी प्रकार के भी अपने अलग प्रकार होते हैं. मतलब कि present tense के भी कुछ प्रकार होते हैं और past tense और future tense के भी प्रकार होते हैं. तो चलिए उनके जानकारी लेते है.

यह भी पढ़े : Hindi Typing Kaise Sikhe ? Hindi Typing सिखने का आसान तरीका

Present Tense | वर्तमान काल

वर्तमान मे जो चल रहा है वह present tense के अंतर्गत आता हैं।  यानि की वह क्रिया जो अभी चल रही हे उसे वर्तमान काल कहते है.

जैसे की श्याम खाना खा रहा है. इसका मतलब यह है की खाना खाने की क्रिया अभी चालू है. आशा करता हु की आपको समज में आ गया होगा की वर्तमान काल क्या है.

वर्तमान काल के प्रकार – types of present tense in Hindi

Present tense मुख्य 4 प्रकार के होते हैं,

  1. अनिश्चित वर्तमान काल – Simple present tense
  2. अपूर्ण वर्तमान काल – Present continuous tense
  3. पूर्ण वर्तमान काल – Present Perfect tense
  4. पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल – Present perfect continuous tense

1. Simple Present or Present indefinite tense (अनिश्चित वर्तमान काल)

Simple present tense किसी वर्तमान घटना को बताता है. वर्तमान में जो कुछ भी हो रहा होता है, उसको दर्शाने के लिए हम simple present tense का इस्तेमाल करते हैं. इस तरह के वाक्य के अंत में आपको “ता है“,”ते है“,”ती है” आदि शब्द पाए जाते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- Subject+V1+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+do/does+not+v1+object+other words.
  • Interrogative sentence:- Do/does+subject+v1+object+other words?

उदाहरण :

  1. रमेश को फुटबॉल खेलना अच्छा लगता है.
  2. गीता मधुर गाना गाती है।
  3. वे रोज स्कूल जाता है.

2. Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)

वर्तमान समय में जो घटना घटित हो रही है उसे बताने के लिए present continuous tense का इस्तेमाल किया जाता है. सामान्य तौर पर इस प्रकार के वाक्य के अंत में हमें रही है “रहा है“, “रही है” जैसे शब्द देखने को मिलते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmativesentence:- Subject+am/is/are+v4(ing) +object+other words.
  • Negativesentence:- subject+am/is/are+not+v4+object+other words.
  • Interrogativesentence:- Am/is/are+subject+v4+object+other words?

उदाहरण :

  1. मुकेश खाना खा रहा है.
  2. लड़कियां स्कूल जा रही हैं।
  3. रामु खेल रहा है.

यह भी पढ़े : Samsung Kis Desh Ki Company Hai? Samsung किस देश की कंपनी है

3. Present Perfect tense (पूर्ण वर्तमान काल)

यदि कोई काम या घटना वर्तमान काल में समाप्त हो हो जाती है तो इस तरह के वाक्य को बताने के लिए हम present perfect tense का उपयोग करते हैं आमतौर पर इस तरह के वाक्य के आखिर में हमें “या है“, “चुकी है“, “चुका है” ऐसे शब्द दिखाई देते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmativesentence:- subject+have/has+v3+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+have/has+not+v3+object+other words.
  • Interrogativesentence:- Have/has+subject+v3+object+other words.

उदाहरण :

  1. मुकेश खाना खा चुका है.
  2. लड़किया स्कूल जा चुकी है।
  3. रामु ने खेल लिया है.

4 . Present Perfect Continuous tense (पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल)

भूत काल में शुरू हुई है और अभी भी वर्तमान काल में जारी घटना या कार्य को दर्शाने के लिए  present perfect continuous tense का उपयोग किया जाता है. और ऐसे वाक्यों में हम “रहे हो“, “रहा है” ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+have/has+been+v4+object+other words.
  • Negativesentence:- subject+have/has+not+been+v4+object+other words.
  • Interrogativesentence:-Have/has+subject+been+v4+object+other words?

उदाहरण :

  1. मुकेश 1 घंटे से खाना खा रहा हैं.
  2. निर्मल दोपहर से यहाँ काम कर रहा है.
  3. क्या उसने अपनी गाय बेच दी है?

Past Tense | भूत काल

क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय या भूत काल का ज्ञात होता है उसे past tense कहते है। यानि की अतीत में हुए घटनाओ को दर्शाने के लिए भूत काल का उपयोग होता है.

जैसे की उसने कल मुझे एक तौफा दिया। यह एक अतीत में हुई घटना को दर्शा रहा है इसलिए इसे भूत काल कहते है. आशा करता हु की आपको समज में आ गया होगा की भूत काल क्या है.

Past Tense के प्रकार – types of Past Tense in Hindi

भूत काल के मुख्य 4 प्रकार के होते हैं,

  1. अनिश्चित भुत काल – Simple Past tense
  2. अपूर्ण भुत काल – Past Continuous Tense
  3. पूर्ण भुत काल – Past Perfect tense
  4. पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल – Past Perfect Continuous Tense

1. Simple Past tense (अनिश्चित भुत काल)

Simple past tense भूतकाल में घटित हुई घटना को बताता है. भूतकाल में घटित हुई घटना को बताने के लिए सिंपल पास्ट टेंस का उपयोग किया जाता है. और इस तरह के वाक्य के अंत में आपको “या” “ता था” “ते हैं” जैसे शब्द को इस्तेमाल करते है.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- Subject+v2+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+did+not+v1+object+other words.
  • Interrogative sentence:- Did+subject+v1+object+other words?

उदाहरण :

  1. राम कल दिल्ली गया.
  2. कल उसने मुझे गिफ्ट दिया।
  3. मैं यहा पर रहता था।

2. Past Continuous Tense (अपूर्ण भुत काल)

अगर कोई घटना भूतकाल में घटित हो रही थी या चालू थी, तो ऐसे वाक्यों को बताने के लिए हम past continuous tense का उपयोग करते हैं. और इस तरह के वाक्य के आखिर में हम “रहा था“, “रहे थे“, “रही थी” जैसे शब्द को जोड़ते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+was/were+v4+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+was/were+not+v4+object+other words.
  • Interrogative sentence:- Was/were+subject+v4+object+other words?

उदाहरण :

  1. सलीम खेल रहा था.
  2. कल हम फिल्म देख रहे थे.
  3. कितने लड़के मैदान में खेल रहे थे?

यह भी पढ़े : अंधभक्त किसे कहते हैं | Andhbhakt kise kahate hain in hindi

3. Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)

अगर कोई घटना समय से पहले घटित हो जाती है तो इस तरह के वाक्य को दर्शाने के लिए हम past perfect tense का उपयोग करते हैं. और ऐसे वाक्य के आखिर में हम “चुकी थी“, “यह थे“, “चुका था” ऐसे शब्द का प्रयोग करते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+had+v3+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+had+not+v3+object+other words.
  • Interrogative sentence:- Had+subject+v3+object+other words?

उदाहरण :

  1. डॉक्टर के आने से पहले ही दर्दी मर चूका था.
  2. पापा के आने से पहले ही मैं घर पहुंच चुका था.
  3. मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले गाड़ी छूट चुकी थी।

4. Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण-अपूर्ण भूतकाल)

कुछ कार्य बीते हुए समय मे लगातार कुछ समय तक जाड़ी रहा तो ऐसे कार्य को बताने के लिए past perfect continuous tense में लिखे जाते हैं। और वाक्य की क्रिया के अंत में “रहा था, रहे थे, रही थी” आदि आते हैं और काम का शुरू होने का समय भी दिया जाता है.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+had+been+v4+object+other words.
  • Negativesentence:- subject+had+not+been+v4+object+other words.
  • Interrogativesentence:- Had+subject+been+v4+object+other words?

उदाहरण :

  1. वह ३ महीने से कॉलेज में नहीं पड़ रही थी।
  2. कक्षा में आने से पहले सर पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे थे.
  3. उसने सुबह से खाना नहीं खाया था.

Future Tense | भविष्य काल

क्रिया के जिस रूप से आने वाले समय या भविष्य का ज्ञान होता है उसे future tense कहते है। Future tense के वाक्य में कोई भी काम आने वाले समय मे होने वाले होता है। 

जैसे की 27 मार्च को हम दिल्ली जाएंगे। इस वाकय में आनेवाले समय यानि भविष्य का निर्देश किया गया है. इसलिए इसे भविष्य काल कहते है. आशा करता हु की आपको समज में आ गया होगा की भविष्य काल क्या है.

भविष्य काल के प्रकार – types of Future Tense in Hindi

Future Tense मुख्य 4 प्रकार के होते हैं,

  1. अनिश्चित भविष्य काल – Simple future tense
  2. अपूर्ण भविष्य काल – Future Continuous Tense
  3. पूर्ण भविष्य  काल – Future Perfect tense
  4. पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल – Future Perfect Continuous Tense

1. Future Indefinite tense (अनिश्चित भविष्य काल)

भविष्य या आनेवाले समय में होनेवाले कार्य को प्रकाश करने के लिए Future Indefinite tense के प्रयोग किया जाता है| 

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+will/shell+v1+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+will/shell+not+v1+object+other words.
  • Interrogative sentence:- will/shell+subject+v1+object+other words?

उदाहरण :

  1. हम कल मुंबई जायेंगे।
  2. हम कल गुवाहाटी जायेंगे।
  3. मैं तुम्हे पत्र लिखूंगा।

2. Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्य  काल)

भविष्य के समय में कोई कार्य चल रहा है या कर रहा है यह समझाने के लिए Future Continuous Tense के प्रोयोग किया जाता है| इस तरह के वाक्य के अंत में सामान्य तौर पर “रहा हूंगा” कि “रहे होंगे” जैसे शब्द इस्तेमाल करते है.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+will/shell+be+v4+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+will/shell+not+be+v4+object+other words.
  • Interrogative sentence:-Will/shell+subject+be+v4+object+other words?

उदाहरण :

  1. दादाजी कल इस समय बगीचा में काम कर रहे होंगे।
  2. कल मैं अपने घर जा रहा हूंगा
  3. कमरे में कितने लड़के सो रहे होंगे?

3. Future Perfect tense (पूर्ण भविष्य  काल)

भविष्य काल में किसी घटना के शुरू होने से पहले अगर कोई घटना घटती है, तो उसे बताने के लिए हम future perfect tense का उपयोग करते हैं. और इस तरह का वाक्य को दर्शाने के लिए हम “चुके होंगे“, “चुके होगी” जैसे शब्द इस्तेमाल करते हैं.

Sentence structure:

  • Affirmative sentence:- subject+will/shell+have+v3+object+other words.
  • Negative sentence:- subject+will/shell+not+have+v3+object+other words.
  • Interrogative sentence:-Will/shell+subject+have+v3+object+other words?

उदाहरण :

  1. सूरज ढलने से पहले वे मैच खेल चुके होंगे।
  2. कल सुबह होने से पहले राम घर पहुंच चूका होंगा।
  3. रात होने से पहले हम अपना खाना खा चुके होंगे।

यह भी पढ़े : Whatsapp account hack Kaise Kare in Hindi | Account हैक करने के 3 तरीके

4 . Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण अपूर्ण भविष्य काल)

किसी कार्य या घटना का मर्यादित समय अंतराल में भविष्य में जारी रहने को दर्शाने के लिए future perfect continuous tense का इस्तेमाल करते हैं. और आमतौर पर ऐसे वाक्य के आखिर में हम “रहा हूंगा“, “रहेगी“, “रही होगी“, “रहा होगा” ऐसे शब्द का इस्तेमाल करते हैं.

Sentence structure:’

  • Affirmative sentence:- subject+will/shell+have+v3+object+other words.
  • Negative sentence:-subject+will/shell+not+have+v3+object+other words.
  • Interrogative sentence:-Will/shell+subject+have+v3+object+other words?

उदाहरण :

  1. कल शाम 7:00 बजे से हमारे घर में पार्टी शुरू होगी.
  2. वे 4 बजे से तालाब में तैर रहे होंगे।
  3. लड़के 2 घंटे तक खेलते रहेंगे।

Conclusion 

मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल टेंस के प्रकार कितने होते हैं? पसंद आया होगा और आपको लेख में से काफी सारी जानकारी भी प्राप्त हुई होगी.

यदि आपको हमारा लेख बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर उसे शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें और टेंस के प्रकार कितने होते हैं? के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आप लोगों को इंटरनेट पर कहीं और जाकर Search करने की जरूरत ना पड़े और आपका समय भी बच सके. अगर अभी भी आपके मन में Tense kitne prakar ke hote hain? को लेकर कोई भी सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर से देंगे.

आज के लेख में बस इतना ही. मिलते हैं सही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.

यह भी पढ़े :

Leave a Comment