दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका फिर से स्वागत है. आज का Article आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है. इस Article मे आप जानने वाले है की “Sharekhan Account Kaise Khole?” & “Sharekhan Account in Hindi”. अगर आप लोग भी शेरखान पर निवेश करना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता कि Sharekhan Account Kaise Khole तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए.
शेरखान एक Full Time Service Broker है. भारत देश में सबसे लोकप्रिय शेयर ब्रोकर के लिस्ट में Share Khan तीसरे नंबर पर उपस्थित है. इसका विस्तार भी बढ़ता जा रहा है. इसका Managemenet BNP परिबास की तरफ से चलाया जा रहा है.
Sharekhan एक ऐसा होता ब्रोकर है कि कमोडिटी में अलग-अलग प्लेटफार्म से देता है. आज के इस आर्टिकल में आप जानने वाला है कि शेर खान प्लेटफार्म पर खाता कैसे खोले जाने की Sharekhan Account Kaise Khole इसके बारे में और बहुत सारी जानकारी. बिना टाइम गवाए शुरू करते हैं.
Sharekhan Demat Account in Hindi
यदि आप Share Market में प्रवेश करना चाहते हो तो आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि इसके लिए आपको आपका Demat Account होना अनिवार्य है. आज हम जाने वाले हैं कि Sharekhan Par Demate Account Kaise Khole. लेकिन इससे पहले यह जानना जरूरी है कि डिमैट अकाउंट होता क्या है और इसका शेयर मार्केट के साथ क्या कनेक्शन है.
तो चलिए एक Example के द्वारा यह जानते हैं. जैसा कि मैंने आपको बताया कि आपको शेयर मार्केट में प्रवेश करना है तो इसके लिए आपको अपना डिमैट अकाउंट होना अनिवार्य है. इससे यह तो आपको पता चल ही गया होगा कि डिमैट अकाउंट को शेयर मार्केट का एक जबरदस्त कनेक्शन है.
दोस्तों “जो शेयर बाजार से शेयर खरीदते हैं उनके मूल्यों के अनुसार उनको जिस अकाउंट में रखा जाता है उसी को Demat Account कहते हैं”. जैसे की हम अपने पैसों को बैंक अकाउंट में रखते हैं वैसे ही हमें अपने Share को डिमैट अकाउंट में रखना होता है.
हम अपने Debit Card से किसी दुकानदार को पेमेंट करते हैं तब यह अपने पैसों का Electronic Transfer होता है और जब हम अपने पैसों को एटीएम से निकालते हैं तब यह पैसों का भौतिक रूप है. इसी तरह शेयर मार्केट के डिमैट अकाउंट में भी हम एक दूसरे के साथ में Share Transfer करते हैं तो इसे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर कहते हैं .
हमें शेयर मार्केट में शेयर का भौतिक रूप देखने या फिर शेयर को भौतिक रूप में रखने की कोई जरूरत नहीं है. हमारे सभी काम इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते हैं.
शेयरखान के फायदे और नुकसान
फायदे:-
- स्टॉक ब्रेकिंग में बड़ा नाम
- बड़ी ऑफलाइन मौजूदगी
- अच्छे ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म
नुकसान:-
- महंगी ब्रोकरेज
- ठीक-ठाक रिसर्च और टिप्स
- कम मार्जिन
Related : Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
Best Services of Sharekhan Account in Hindi (शेयरखान की सेवाए)
- Demat Account
- SIP Investment
- Trading Account
- Mutual Funds
- सलाहकार सेवा
- सरकारी सेवा
- मुद्रा निवेश
- कमोडिटी
Benefits Of Opening Sharekhan Account in hindi ( शेयरखान खाता खोलने के फायदे)
- शेरखान पर विविध प्रकार के ब्रोकरेज प्लान होने के कारण अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुन सकते हैं और अगर आप चाहे तो इसमें ज्यादा निवेश भी कर सकते हैं.
- एक आसान Trading Platform है इसके लिए आपको अपने शेयर पर नजर रखने में बहुत ही आसानी होगी.
- आपको सभी शहरों में शेर खान की शाखा मिल जाएगी चाहे आपका शहर बड़ा हो या छोटा.
- इस पर NRI निवेश की भी सुविधा उपलब्ध है.
- शेरखान के Demate Account से आपको अगर किसी दूसरे खाते से शेयर ट्रांसफर करना हो तो इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है.
- डिमैट अकाउंट किसी और के साथ ज्वाइंट तरीके से भी खुलवाया जा सकता है आप एक से अधिक डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं.
Sharekhan Account Kaise Khole उसके लिये जरूरी दस्तावेज
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि Sharekhan Account Kaise Khole या फिर Sharekhan Account in Hindi तो शेरखान पर अकाउंट खोलने से पहले खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी होना आवश्यक है.
इसलिए चलिए जानते हैं कि शेर खान पर खाता खोलने के लिए क्या-क्या Documents जरूरी है. शेरखान पर खाता खोलने की प्रक्रिया को पेपरलेस तरीके से भी यानी कि Online भी कर सकते हैं इसके लिए आपको इन दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करके Upload करनी होगी.
ID Proof Documents:
- Pan Card
- Voter ID
- Passport
- Driving License
- Aadhar Card
Address Proof Documents:
- Light Bill
- Voter ID
- Aadhar Card
- Passbook
Other Documents:
- Mobile Number
- Email Address
- Bank Statement
Related Article: Ok का फुल फॉर्म क्या होता है? | Ok Full Form in Hindi
शेयरखान पर खता खोलने की प्रक्रिया ( Process of Opening Sharekhan Account in Hindi)
शेरखान पर आप Two in One Demat और निवेश खाता एक साथ खोल सकते हैं. इसके साथ आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्लांस भी शेरखान पर Choose कर सकते हैं. शेरखान पर आप मुख्य रूप से दो प्रकार से खाता खोल सकते हैं.
- कॉल बेक सुविधा से
- ब्रांच या भीड़ सब ब्रोकर की सहायता से
1. कॉल बेक सुविधा से खता खोलने की प्रक्रिया ( Opening Sharekhan Account in Hindi By Call Back)
- फुल बैक सुविधा से खाता खोलने के लिए आपको शेर खान की Sharekhan Official Website पर जाकर Open New Account के विकल्प पर आपका नाम और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी डाल कर Submit Button पर क्लिक करना है.
- इस Step को Follow करने के बाद आपको कुछ घंटे में Sharekhan Agent की तरफ से एक फोन कॉल आएगा स्कूल में आपको एजेंट के साथ अपॉइंटमेंट फिक्स करनी है.
- अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट पर आपको अपने हस्ताक्षर करके आवेदन फॉर्म के साथ एजेंट के पास जाकर सबमिट करने हैं.
- एजेंट के पास से आप शेर खान की ब्रोकरेज शुल्क और उसके डेमो के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
- इस आसान तरीके से आपका 2 दिन में हो जाएगा
- शेरखान की Online Chat सेवा से भी आप खाता खोलने के लिए शेरखान की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
- इतना करने के बाद आपका Sharekhan Account ओपन हो जाएगा.
अब आपको समझ आ गया होगा कि कॉल बैक करके Sharekhan Account Kaise Khole.
यह पढ़े: Promo code Kya Hota Hai? और Promocode kaise use kare – जाने हिंदी मे
2. सब ब्रोकर या पास की शाखा से खाता खोले
अगर आपको Online Account खोलने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप सीधा अपने पास की शेरखान शाखा में जाकर खाता खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आज के समय में शेरखान की शाखाएं लगभग सभी शहरों में है. अगर आपके शहर में शेरखान की शाखा नहीं है तो आप सब ब्रोकर को मिलकर खाता खुलवा सकते हैं. इसके लिए आपको आपकी नजदीकी शाखा में जाकर सभी दस्तावेजों में हस्ताक्षर करके आवेदन फॉर्म को Submit करना है.
यदि आपने यह Process कर लिया है तो तीन-चार दिन में आपका शेरखान निवेश खाता Sharkhan Account in Hindi चालू हो जाएगा.
शेरखान का अवलोकन
शेरखान भारत के एक पूर्ण कालीन सेवा स्टॉक ब्रेकिंग कंपनी है इसने अपने संचालन की शुरुआत फरवरी 2000 की साल से की थी|
अक्टूबर 2016 तक खुदरा ब्रोकिंग मार्केट के 6.5 प्रतिशत शेर के साथ इस समय के प्रमुख स्टॉक ब्रोकरो मैं से यह एक है और सब मिला कार यह दूसरे पायदान पर है|
शेर खान की 575 से भी अधिक शहरों में उपस्थिति के साथ, लगभग 170 शाखा है और 2200 से अधिक फ्रेंचाइजी भागीदार है|
शेरखान उन कुछ स्टॉक ब्रोकरो मैं से था जिसकी ऑनलाइन उपस्थिति थी और आज भी उच्च तकनीकी ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर और प्लेटफॉर्म के साथ खुद सबल है । यह ब्रोकर 30 जुलाई 2015 को 2200 करोड रुपए में बीएनपी परिबास के हाथों बिक गया । जीस समय अभी का था, शेरखान के पास 12 लाख ग्राहक थे ।
शेयर खान ट्रेड टाइगर:-
ट्रेड टाईगर एक स्टोक ट्रेडिंग एप्लिकेशन है जिसको ग्राहक अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप के जरिए इस्तमाल कर सकता हैं ।
ये दावा किया जाता हैं की ब्रोकर के टर्मिनल् जितना ही ये ट्रेड टाइगर इक्तिज मुद्राएं कमोडिटीज़ डेरिवेटिव्स आईपीओस और मच्युल फंडस सारे विभिन्न वीतिय अनुभागों में ट्रेड करने में आपकी मदद करता है ट्रेड टाइगर निम्नलिखित विशेषताओ के साथ आता हे :
- व्यापक शोध और स्टॉक विश्लेषण के लिए उच्च गुणवत्ता वाले चार्ट्स
- 14 राष्ट्रीयकृत बैंकों के जरिए तुरंत पे इन /पे आउट
- तकनीकी और मौलिक शोध डेस्क के द्वारा सभी ट्रेडिंग कॉल्स, बाजार सुझाव प्राप्त करने का अधिकार
- ग्राहक के पसंद पर आधारित स्टॉक और एक्सचेंज पर त्वरित रिमाइंडर के लिए इच्छनुरूप चेतावनी, संदेश और सूचना
शेयरखान निवेश खाते के प्रकार
1. क्लासिक खाता (Classic Account)
Classic Account की मदद से आप शेयर खरीद भी सकते हैं और शेयर बेच भी सकते हैं. Classic अकाउंट से आप अपने Share की हलचल पर आसानी से नजर रख सकते हैं. आप अपनी Share Holding को भी देख सकते हैं. इसके साथ-साथ आप चाहें तो अपने बैंक के अकाउंट में तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- टेली ब्रेकिंग द्वारा विश्वसनीय सलाह
- ऑनलाइन निवेश और डिमैट अकाउंट की जानकारी एक साथ
- IPO निवेश उपलब्ध
- शेयर खरीद एवं Order Placement
- शेयर बेचने के बाद तुरंत Money Transfer
- Call Backing के द्वारा सीधा खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा
2. Trade Tiger Sharekhan Account in Hindi (ट्रेड टाइगर खाता)
जो लोग ज्यादा निवेश या फिर ज्यादा Invest करते हैं तो उन लोगों के लिए ट्रेड टाइगर खासा फायदेमंद है. अगर आप भी ज्यादा निवेश करना चाहते हो तो यह खाता खोल सकते हो.
- इस अकाउंट में आपको अपने Share के अभ्यास के लिए सभी तरह के जाट और आलेख फ्री में मिलेंगे
- 15 से ज्यादा बैंकों में तत्काल Fund Transfer की सुविधा
- निवेश की आप की कला को अधिक अच्छा बनाने के लिए भिन्न भिन्न प्रकार के Tools
- जल्द निवेश के लिए Shortcut Keys का प्रावधान
Related: Thop tv app download Kaise Kare? | देखिये IPL 2020 लाइव
शेयरखान पर डीमेट खाता खोलने की प्रक्रिया ( Sharekhan account Kaise Khole)

Sharekhan पर डिमैट अकाउंट खोलने से पहले आपको यह बात पर जरूर ध्यान देना होगा कि डीमैट खाता खोलने में 7 दिन का वक्त लगता है. ऊपर बताया हुआ Documents पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे. इसके बाद आप नीचे दिए गए हुए लिंक पर क्लिक करें.
https://www.sharekhan.com/open-an-account/beginner-first-step
लिंक पर क्लिक करने यह बात का ध्यान रखें कि आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर का इंटरनेट कनेक्शन चालू हो वरना Link Open नहीं होगा. लिंक को ओपन करने के बाद 4 आसान स्टेप्स को Follow करके आप अपना डिमैट अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं.
इससे आपको यह भी पता चल जाएगा कि Sharekhan Account kaise Khole.
- Demat Account खोलने से पहले सबसे पहले आपको कंपनी के द्वारा Organize किया हुआ सेमिनार अटेंड करना होगा या फिर इनकी बुकलेट को देखकर पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- अब आप कौन के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके एजेंट की मदद लेकर अपना डिमैट अकाउंट खुलवाना है.
- आपके पहले ट्रेड को पूरा कराने में शेर खान का कोई भी Agentआपकी मदद करेगा.
- अब आपका Demate Account Open हो गया है. अंत में आप अपने इंटरनेट से या फिर किसी और माध्यम से जानकारी लेकर इन्वेस्ट करना खुद शुरू कर सकते हैं.
शेयरखान ट्रेडिंग के लिये ब्रोकरेज शुल्क
Types Of Investment | ब्रोकरेज शुल्क |
---|---|
मुद्रा फिचेर्स | 0.10 % |
मुद्रा ओप्शंश | 2.50 % |
कमोडिटी | 0.10 % |
इक्विटी डिलीवरी निवेश | 0.50% / 10 पैसे Per Share |
इक्विटी यंत्र डे निवेश | 0.10 % Per Buying |
इसके अलावा शेरखान Post-paid और Pre-paid प्लान के लिए Offers देता है. जिससे हर रोज निवेश करने वाले लोगों को कम ब्रोकरेज में ज्यादा निवेश करने का मौका मिलता है. इसके बारे में आप शेर खान की Sharekhan Official website में जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर अपने पास के शेर खान शाखा से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Trending Article: RPF Full Form in Hindi | RPF का Full Form क्या है? और RPF की सभी जानकारी हिंदी मे
शेरखान के बारे में विवेक बिंद्रा ने क्या कहा? आइए जानते है..
शेयरखान खाते के ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स (ShareKhan Account Platforms in Hindi)
शेरखान आपको Trading करने के लिए Mobile Application और Desktop Computer के लिए पांच प्रकार के निवेश प्लेटफार्म प्रदान करता है|
शेयर खान मोबाईल:-
शेयर खान अपने ग्राहक को शेयर मोबाईल नामक एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप्प उपलब्ध कराता है।
गति, संपादन और सटीकता के आधार पर गूगल प्ले साथ एप्प स्टोर दोनों से इस एप्प को अपेक्षाकृत सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है| यह ऐप निम्नलिखित विशेषताएं के साथ आता है :
- सभी मार्केट एक्सचेंजो में ट्रेडिंग की सुविधा
- समाचारों, बाजार के रुझान, खबरों का सीधा प्रसारण
- बैंक से शेरखान ट्रेडिंग खाते में रकम भेजने की सुविधा
शेयर मोबाईल की विधिवत व्याख्या और नमूने के तौर पर यहां कुछ दृश्य है :

सभी परिशंपती वर्गो के लिए सूचीबद्ध शेयर यह दी गई है | |
---|---|
Equity Delivery | 0.5% (Negotiable) |
Equity Intraday | 0.1% |
Equity Future | 0.1% on the first leg and 0.02% on the second leg if squared off the same day and 0.1% if square off on any other day. |
Equity Option | 2.5% on the premium or ₹30 per lot (whichever is higher) |
Commodity | 0.1% |
1. Sharekhan Mobile Application
Sharekhan की खास बात यह है कि मोबाइल एप्लीकेशन में बदल करने के बजाय पूरी तरह से नया एप्लीकेशन वापस लेकर आता है.
- Mobile Application में आप को बैंक से शेरखान ऐप में सीधा फोर्ड ऐड करने के लिए विकल्प मिल जाएगा.
- ऑर्डर बुक करने के लिए आपको अच्छी तरह से विवरण मिल जाएगा.
- Advance Chatting Technique
- लाइव मार्केट के जरिए सभी शेयर के संबंधित सेकंड की पक्की जानकारी.
- बड़े ही आसान तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. Sharekhan Web Trading
Sharekhan Web Trading Platform आपके लिए बहुत ही अच्छा और ज्यादा सुविधा वाला प्लेटफार्म है. यहां पर आपको ट्रेडिंग करने के लिए आपके मोबाइल से ब्राउज़र द्वारा शेरखान पर लॉग इन करना होता है. इसके जरिए आपको Sharekhan Account Kaise Khole और Sharekhan Account in Hindi के बारे में सभी जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी.
- शेयर बाजार में सभी सेगमेंट में इसके जरिए निवेश असंभव है.
- अगर आपको थोड़ा सा भी कंप्यूटर का ज्ञान है या फिर Technical Field से नहीं हो फिर भी आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं.
- समय के लिए शेयर करने के लिए पैटर्न फाइंडर सेवा इस पर उपलब्ध है.
- आपके हर एक शेर का अलग तकनीकी विश्लेषण और अलग-अलग Report भी उपलब्ध है.
- कम होने के बाद इसके जरिए SMS और Email के द्वारा पुष्टि होती है.
3. शेयरखान निओ
शेरखान निओ एक रोबोट सलाहकार सेवा है. इस सेवा का लाभ लेकर आप किसी भी शेर का संभावित नफा और नुकसान के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं. इसमें आपको यह भी जानकारी प्राप्त होगी कि आपको कितने समय तक शेर रखने पर कितना नफा मिलेगा यह भी दिखाया जाता है.
Sharekhan Neo पर सारी सुविधाएं आदमी के सहयोग के बिना तकनीकी विश्लेषण के आधार पर दिखाई जाती है.
जो लोग Shar Market में नए है या फिर शेयर मार्केट में चाहते हो और जिनको बाजार के कठिन सत्य के बारे में कुछ समझ नहीं है तो वह लोग यहां की सलाहकार सेवा का उपयोग करके आसानी से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
4. Sharekhan Trade Tiger
Sharekhan Trade Tiger एक कंप्यूटर एप्लीकेशन है. जिस का सॉफ्टवेयर आपको कंप्यूटर में डाउनलोड करना पड़ता है. बड़े-बड़े ट्रेडर गुलशेर खान का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग करते हैं वह इसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि यह प्लेटफार्म आधुनिक Technology का इस्तेमाल करके बनाया गया है.
इससे आप सेगमेंट के रिलेटेड और म्यूचुअल फंड के संबंधित सारी जानकारी रिसर्च कर सकते हैं. शेरखान इस को प्रभावशाली बनाने के लिए हर साल नए तकनीक और अपडेट करते हैं
- इसमें आपको उच्च गुणवत्ता की चैटिंग और Advance Technology देखने को मिलेगी
- Cloud Computing क्या आधारित सॉफ्टवेयर की प्रणाली
- इसके जरिए 15 बैंकों से तुरंत पैसे ऐड करना और निकालना संभव
- शेयर बाजार रिलेटेड सुझाव
- एक टर्मिनल जितना शक्तिशाली प्रोग्राम
- इसमें आप शेयर की Watch List अपने अनुसार रख सकते हैं
- Sharkhan Account Kaise Khole यह जानकारी भी प्राप्त होती है.
5. Sharekhan Mini (Sharekhan Account in Hindi Mini)
शेरखान भारत के सबसे ज्यादा ग्राहक वाले ब्रोकर में से एक है. इस प्लेटफार्म के ग्राहक ग्रामीण भाग में भी ज्यादा रहता है जहां पर Internet Connectivity की बहुत समस्या रहती है. बहुत सारी जगहों पर सिर्फ 2G इंटरनेट नेटवर्क होता है.
शेरखान मिनी शेरखान ब्रोकर का एक Light Virsion है जो 2G जीतने कम इंटरनेट कनेक्शन पर भी अच्छी तरह से काम कर सकता है.
- 2G फोन पर फ्री है Sharekhan Mini आसानी से चल सकता है.
- बहुत कम Internet Connectivity में आप इस पर निवेश कर सकते हैं.
- इसके जरिए सभी सेगमेंट में निवेश भी संभव है.
- इसमें आपको हर एक शहर की तकनीकी जानकारी और 5 साल का चार्ट भी मिलता है.
- मोबाइल के द्वारा Sharekhan Mini पर Log In कर सकते हैं.
Sharekhan Training & शिक्षा सेवा
आप शेयर बाजार मैं नए हो या फिर शेर खान में निवेश करना चाहते हो मगर आपको शेयर बाजार के बारे में कुछ नहीं पता तो आप शेर खान की ट्रेनिंग और शिक्षा ले सकते हैं. इस ट्रेनिंग को Sharekhan ने क्लासरूम का नाम दिया है.
जब आप शेयर मार्केट में निवेश करने का विचार करते हो तो सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आता है कि “शेयर मार्केट क्या है?” आपके मन में शेयर मार्केट को समझने के लिए कई सारे सवाल पैदा होते हैं.
इसके लिए आप कोई कोर्स लेने का विचार करते हो अगर आपको पैसे दिए बगैर अच्छा कोर्स सीखने को मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है. शेर खान क्लासरूम भी शेयर मार्किट सिखाने में आपको ऐसी ही मदद करता है.
इसके जरिए आप Sharekhan Account Kaise Khole से लेकर Sharekhan Account in Hindi और बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस सेवा में आपको शेयर बाजार की शिक्षा के बारे में e-Books फ्री में मिलते हैं e-Book में बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. जैसे की,
- सही Mutual Funds कैसे चुने
- अच्छे Share कैसे चुने
- शुरआती निवेश किस प्रकार होना चाहिए
- मुद्रा Trading कैसे करे
- Feature और Options की बुनियादी बातें
- शेयर कब बेचे
शेयरखान निवेश & Demat Account बंद कैसे करे?
शेर खान का निवेश और Demat Account बंद करने के लिए सबसे पहले आपको शेष बकाया अदा करना होगा. आप ग्राहक सेवा का संपर्क करके यह खाता बंद नहीं कर सकते खाते को बंद करने के लिए आपको नजदीकी शाखा में जाना होगा. उसके बाद आपको account Closer Form भरकर Submit करना होगा. फॉर्म सबमिट करने के बाद 7 दिन के अंदर आपका निवेश और डिबेट खाता बंद हो जाएगा कंफर्मेशन ईमेल आ जाएगा.
आज का Crazy ज्ञान About Sharekhan account Kaise Khole
उम्मीद करता हूं कि आपको मेरा आलेख Sharekhan Account Kaise Khole और Sharekhan Account in Hindi बहुत पसंद आया होगा. हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि आपको किसी भी फ्रेंड के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त हो. इसके लिए हमारी टीम हमेशा बहुत रिसर्च के बाद आपके लिए जानकारी लेकर आती है.
अगर आपको हमारा यह लेख Sharekhan Account Kaise Khole बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना ना भूले.
यह भी पढ़े:
- Google ने लॉन्च किया YouTube Shorts, TikTok को देगा टक्कर !!
- Jio Glass kya hai|| (जिओ ग्लास क्या है) In Hindi||किंमत, फीचर्स, डेट जानिए हिंदी मे
- DP Ka Full Form Kya Hota Hai? (DP Meaning) हिंदी मे जाने
thanks man