Realme Kis Desh Ki Company Hai { सारी जानकारी हिंदी में }

नमस्कार दोस्तो, आप सभी को हमारी और से बहुत सारा प्यार, भगवान से यही दुआ करते है की आप सभी एक दम अच्छे हो और आपकी सभी प्रेशानिया दूर हो जाए। दोस्तो, आज कल का युग आधुनिक युग माना जाता है। और इस आधुनिक युग में मोबाइल फोन उन आधुनिक मशीनों में से एक है। अगर आपने पुराने युग के बारे में थोड़ा बहुत पढ़ा हो तो आपको जानकारी जरूर होगी की पहले के युग में लोग अपने दोस्तो, अपने रिश्तेदारों तक अच्छी या बुरी खबर पहुंचने के लिए पत्र का इस्तेमाल करते थे। इन पत्रों को सही पते पर पहुंचने में समय लगता था ।इस आधुनिक युग में सभी के पास मोबाइल फोन उपलब्ध है जिसके जरिए इंसान एक जगह बैठकर दूसरी जगह बैठे दोस्त या रिश्तेदार से आसानी के साथ बाते कर सकता है। मोबाइल फोन में भी बहुत सारी कंपनियां मोबाइल फोन बना रही है ,इन कंपनियों में वी०वो०, रियल मि०, शियोमी, सैमसंग जैसी बहुत सारी कंपनियां रेस में है। 

 

 

दोस्तो आज कल सबसे जायदा जिस कंपनी के फोन इस्तेमाल किए जाते है वह कंपनी “रियल मि०” ही है। हम सभी रियल मि० कंपनी के मोबाइल फोन इस्तेमाल तो करते है, लेकिन हमे यह मालूम नही है की रियल मि० किस देश की कंपनी है, और इस कंपनी का मालिक कौन है ,इसलिए हर रोज आप गूगल पर यही ढूंढते रहते है की रियल मि० किस देश की कंपनी है। आज आप जानेंगे कि रियल मि० किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है।आज की इस प्यारी सी ब्लॉग में  आप यही जानने वाले है की रियल मि० किस देश की कंपनी है। चलिए शुरू करते है आज की यह ब्लॉग जिसमे हम बताने वाले है रियल मि० किस देश की कंपनी है।

रियल मि० किस देश की कंपनी है ( Realme KIS DESH KI COMPANY HAI )

दोस्तो रियल मि० एक  प्रसिद्ध मोबाइल कंपनी है जो बहुत ही अच्छे –अच्छे और प्यारे–प्यारे मोबाइल फोन बनाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी हर साल लगभग 20,000 आलग अलग तरह के मोबाइल फ़ोनों को निर्मित करती है ,और इसके दुनिया भर में करोड़ों उपभोगता है जो रियल मि० कंपनी के फोन पर अटूट विश्वास करते है इस कंपनी  ने लगातार अपने यूजर्स को नए-नए मोबाइल कम दामों में काफी अधिक फीचर्स पर उपलब्ध कराए हैं।  भारत में काफी लोकप्रिय मोबाइल कंपनी है। रियल मि० के फ़ोन भारत के लोगों द्वारा ज्यादा इस्तेमाल किए जाते है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि रियल मि० के मोबाइल फोन अच्छी क्वालिटी के होने के बावजूद इनकी कीमत बहुत कम होती है।इसलिए रियल मि० के फोन को हर वर्ग का इंसान इस्तेमाल कर सकता है। दोस्तो अगर आपने भी कभी न कभी रियल मि० का फोन इस्तेमाल किया हो तो आपने फोन के पीछे वाली रियल मि० कंपनी के स्मार्टफोन पर Made in India(भारत में निर्मित) लिखा देखा होगा , ज्यादातर लोग यही समझते है की यह भारत की कंपनी है। लेकिन यह कंपनी भारत की नही है। इसलिए आज हम आप सभी के सामने एक बहुत ही रोचक ब्लॉग लेकर आए है जिसमे आपको यह जानने को मिलेगा कि रियल मि० किस देश की कंपनी है..?

 

 

Realme किस देश की कंपनी है और ये शुरू कैसे हुई 

दोस्तों Realme Kis Desh Ki Company Hai , रियल मि० एक चाइनीज कंपनी हैं। रियल मि० चीन देश की कंपनी है और इसके सभी फोन चीन में ही बनते और वही सभी फोन निर्मित होते है।रियल मि० कंपनी का मुख्यालय शेन्ज़ेन (Shenzhen) चीन में स्थित हैं। रियल मि० के मालिक का नाम Sky Li (स्काई लि) है।रियल मि० कंपनी की स्थापना 4 मई 2018 को  शेन्ज़ेन(चीन) में हुई थी।

 

 

Realme कैसा ब्रांड है:– 

दोस्तो आपने एप्पल, विवो, शियाओमी जैसे फोन इस्तेमाल किए होंगे रियल मि० भी ऐसी ही एक ब्रांड है जो BBK Electronics (बि०बि०के० इलेक्ट्रॉनिक)के अंतर्गत काम करती है। BBK Electronics (बि०बि०के० इलेक्ट्रॉनिक) वी०वो०, ओप्पो, वनप्लस जैसी बड़ी कंपनियों के फोन का निर्माण करती है और यही कंपनी ही इन सभी मोबाइल फोन कंपनी की मालिक  भी है। BBK Electronics (बि०बि०के० इलेक्ट्रॉनिक)के मालिक का नाम Duan Yongping  (डुआन योंगपिंग) है। रियल मि० कंपनी की शुरुआत (मई) 2010 में हुई थी, लेकिन यह  रियल मि० कंपनी की सिर्फ नीव के तौर पर जानी जाती है, असल में रियल मि० कंपनी का एक स्वतंत्र ब्रांड बनने का निर्णय 2018 को लिया गया। 2010 को रियल मी० पहली बार ओप्पो के नाम से चाइना देश में आई थी। बहुत ही कम समय में रियल मि० कंपनी सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों की लिस्ट में आ गई और सभी उपभोगताओ का इस मोबाइल कंपनी पर विश्वास बन गया , इसी के साथ  रियल मि० कंपनी मोबाइल फोन बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनियों की लिस्ट में छा गई।

रियल मि० कंपनी प्रमुख रूप से स्मार्टफोन बनाने का काम करती है। लेकिन जब इस कंपनी की शुरुआत हुई थी तब यह कंपनी वाशिंग मशीन , रेफ्रिग्रेटर(फ्रीज) लेकिन अब रियल मि० कंपनी रियल मि० के नाम से ही बैग, इयरफोन, स्मार्ट वॉच भी बनती है। इसी के साथ रियल मि० कंपनी भारत में 2021 से लैपटॉप भी बनाने लगी है और इसके द्वारा निर्मित लैपटॉप को दुनिया भर में बहुत ही प्यार मिल रहा है और सभी में इस कंपनी के लैपटॉप को खरीदने की होड़ लगी हुई है। और रियल मि० कंपनी के लैपटॉप अपने आप में बेहद लाजवाब माने जाते है।दोस्तो आज के वक़्त में हमें कम कीमत में  काफी तरह–तरह के मोबाइल फ़ोन देखने मिल जाते है। रियल मि० ब्रांड बाकि  कंपनियों से अलग है क्योंकि रियल मि० कंपनी बाकि मोबाइल फोन कंपनियों से काफी अलग और नई नई तकनीकियों के साथ मिलते है। इस कंपनी ने  कुछ ही सालो में मोबाइल फोन की मार्किट और लोगो के दिल में अपनी काफी अच्छी पकड़ बना रखी है।

 

 

नवंबर 2018, रियल मि० कंपनी ने अपना नया कंपनी ‘लोगो’ पेश किया था, और मई 2019 में, रियल मि०  ने बीजिंग( चीन) में अपना पहला सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें आधिकारिक तौर पर Realme X , Realme X Lite  और Realme X Master जैसे स्मार्टफोन्स का संस्करण लॉन्च करके चीनी बाजार में प्रवेश किया था। भारत के साथ साथ कई देशो में  भी रियल मि० की नंबर वाली सीरीज और X सीरीज लॉन्च की गई थी, जो काफी सफल हुई और आज भी हमें रियल मि० की और से रियल मि० 8, रियल मि० X3 और भी कई तरह की अपडेटेड सीरीज देखने मिलती है,और जैसा की आप सभी जानते हो की भारतीय सरकार ने 5G नेटवर्क को मंजूरी दे दी है, जिसकी वजह से रियल मि० कंपनी अब 5G फ़ोन भी लॉन्च करने वाली है। 

Realme के कुछ सबसे प्रसिद्ध मोबाइल फोन:–

Realme X

Realme X Lite 

Realme X Master

Realme 9 pro 5G

Realme Narzo 50

Realme C 9 pro

Realme 9 5G

Realme C35

Realme GT Neo 3T

Realme C31

Realme 9

Realme Q5 

Realme Q5 pro

दोस्तो यह थी रियल मि० फोन की छोटी सी लिस्ट। यदि आपको इनमे से कोई फोन पसंद आ रहा है और आप उस फोन को खरीदना चाहते है तो यहां हम आपको रियल मि० फोन को खरीदने वाली कुछ वेबसाइट्स प्रदान कर रहे है, जहां से आप बहुत ही आसानी के साथ अपना मन पसंद रियल मि० फोन खरीद सकते है।

ये सभी वेबसाइट्स कुछ इस प्रकार है…

https://www.91mobiles.com/realme-mobile-price-list-in-india

https://gadgets360.com/mobiles/realme-price-list

REALME PHONE UNDER 10000

realme phones

realme phone price

shop realme mobile phones

 

 

तो दोस्तो यह थी रियल मि० फोन को ऑनलाइन खरीदने की कुछ खास वेबसाइट, अगर आप भी कोई रियल मि० फोन खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको सिर्फ, इन वेबसाइट को अपने फोन में मौजूद किसी भी ब्राउजर प्लेटफार्म पर खोल लेना है और इसके बाद आपको कुछ परिणाम मिलेंगे, जहां आपको रियल मि० के सभी फोन उपलब्ध पाएंगे जिनके साथ ही आपको उनकी कीमत भी लिखी मिल जायेगी। उसी के नीचे दिए गए “BUY”ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना है और फिर आप आसानी के साथ अपने मन पसंद रियल मि० फोन को अपना बना सकते है। दोस्तो यदि आप इन वेबसाइट्स पर किसी विशेष बैंक से फोन की कीमत को अदा करते हो तो यहां आपको सभी मोबाइल फोन की कीमतों पर कुछ छूट भी मिल सकती है। जिससे आपको वह मोबाइल फोन और भी सस्ता मिल जायेगा।

 

 

तो दोस्तो यह थी हमारी आज की ब्लॉग जिसमे हमने बताया कि Realme Kis Desh Ki Company Hai ,रियल मि० किस देश की कंपनी है और  रियल मि० कंपनी के मालिक कौन है। हमने आपसे साझा किया की रियल मि०  चीन की कंपनी है और Sky Li (स्काई लि) इस कंपनी के मालिक है।, आप सभी को हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी कैसी लगी हमे नीचे कमेंट करके जरूर बताएगा। हमारी ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए बहुत –बहुत धन्यवाद। और ब्लॉग के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

7 thoughts on “Realme Kis Desh Ki Company Hai { सारी जानकारी हिंदी में }”

  1. I loved as much as you’ll receive carried out right here. The sketch is tasteful, your authored material stylish. nonetheless, you command get bought an nervousness over that you wish be delivering the following. unwell unquestionably come more formerly again since exactly the same nearly a lot often inside case you shield this hike.

    Reply
  2. I would claim that a true assistance is involved in producing excellent posts. It’s my first time visiting your website, and I’m amazed at how much research you did to produce such a fantastic article. Fantastic work!

    Reply
  3. It was great seeing how much work you put into it. The picture is nice, and your writing style is stylish, but you seem to be worrying that you should be presenting the next article. I’ll almost certainly be back to read more of your work if you take care of this hike.

    Reply
  4. I loved even more than you will get done right here. The picture is nice, and your writing is stylish, but you seem to be rushing through it, and I think you should give it again soon. I’ll probably do that again and again if you protect this hike.

    Reply
  5. I wonder how much work goes into creating a website this excellent and educational. I’ve read a few really good things here, and it’s definitely worth saving for future visits.

    Reply

Leave a Comment