नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह Article आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं कि Promo code kya hota hai, Promocode Kya hai और Promocode kaise use kare. यदि आप भी नहीं जानते कि प्रोमो कोड क्या है और किस प्रकार हम Promo code से पैसे कमाए तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए.
आपने कभी भी Online shopping करते वक्त या Online recharge करते वक्त एक शब्द बहुत बार सुना होगा जिसका नाम है “Promo code“. चलिए बिना Time waste किए जानते हैं कि Promo code kya hota hai, Promocode Kya hai और Promocode kaise use kare.
आज कुछ साल पहले की बात करें तो शॉपिंग ज्यादातर ऑफलाइन जाने की किसी की दुकान Shop पर से की जाती थी. मगर 4-5 सालों में Shopping का तरीका Online हो गया है. सभी लोग घर पर बैठकर अपने जरूरत की चीजों को शॉपिंग करने लगे हैं जिसे हम Online shopping भी कहते हैं.
पहले के समय में बहुत कम website चीज जिससे ऑनलाइन शॉपिंग की जाती थी लेकिन आज के समय में Amazon, FlipKart, Myntra जैसी बहुत सारी वेबसाइट है इसकी मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं.
समय के साथ साथ Online shopping में सभी बड़ी-बड़ी Companies आ गई है. सभी कंपनीज अपने Customer को लुभाने के लिए और कस्टमर को Regular बनाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स प्रोवाइड करने लगी है. फिर चाहे वो ऑफर Online Purchasing से जुड़ा हो, Online shopping से जुड़ा हो या फिर Online recharge.
यह भी पढ़े: अंधभक्त किसे कहते हैं | Andhbhakt kise kahate hain in hindi
Promo code Kya Hota Hai?
प्रोमो कोड एक बहुत ही Special type का Code होता है जिसे कुछ लोग Coupon Code के नाम से भी जानते हैं. सभी Company अपने प्रोडक्ट को Online बेचने के लिए कस्टमर को बहुत सारे Offers provide करती है.
Promo code एक तरह का ऑनलाइन कोड है जिसको शॉपिंग करते वक्त Apply करने से ग्राहकों को कुछ Discount मिल जाता है. Promo Code के पीछे हर कंपनी का यह Purpose रहता है कि कस्टमर को अपने Business से जोड़े रखना है. इसीलिए आज के समय में हम देखने जाए तो सारी कंपनियां प्रोमो कोड देती है.
अब शायद आपको प्रोमो कोड क्या है और प्रोमो कोड क्या होता है उसके बारे में Basic Information मिल गई होगी. आप Promo code को Mobile recharge, TV recharge, Bill Payment, Online Shopping, Hotel Booking, Ticket Booking आदि काम करते वक्त Use कर सकते हैं.
जब भी हम Online Shopping या Online Payment करते हैं तो इन सभी की पेमेंट करने से पहले Promo code का ऑप्शन आता है. अगर हम वहां पर कोई भी प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें तो हमें अपनी पेमेंट से कुछ हिस्सा Discount या फिर Cashback के रूप में वापस से मिल जाता है. इसीलिए प्रोमो कोड हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है.
हर कोई कंपनी अपने Promo Code को Customer तक पहुंचाने के लिए कोई बड़े Blogger या फिर Affiliate Service Providers का सहारा लेती है. कुछ कंपनी विज्ञापन की सहायता से भी कस्टमर तक Promo Code पहुंचाती है|
Promocode का उदहारण
प्रमोकॉड एक स्पेशल टाइप का कोड होता है जिसे कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचते वक्त वक्त अपने कस्टमर को ऑफर करती है। प्रोमो कोड एक तरह का ऑनलाइन कोड है जिसको एप्लाई करने से ग्राहकों को कुछ डिस्काउंट मिल जाता है। कंपनी का प्रोमो कोड को लेकर मुख्य उदेश्य रहता है कि ग्राहकों को अपने बिजनेस से जोड़े रखना इसलिए कंपनी ये प्रोमो कोड ऑफर करती है।
आप इन्हे मोबाइल, टीवी रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग आदि करते वक्त उसे उपयोग कर सकते है।
ताकि उनके ग्राहक उनसे जुड़े रहे और कंपनी का बिजनेस बढ़ता रहे। प्रोमो कोड एक खास किस्म का कोड होता है जिससे कंपनी अपने ग्राहक को डिसकाउंट या अन्य किस्म के ऑफर देती है।
चलिए प्रोमोकॉड का एक उदाहरण देखते है…

वैसे तो प्रोमो कॉड कई प्रकार के होते है लेकिन यह एक उदाहरण के रूप में दिया गया है।
यह पढ़े: Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
प्रोमो कोड क्या है? (Promo Code kya Hai in Hindi)
ज्यादातर प्रोमो कोड का इस्तेमाल Customer को लुभाने के लिए किया जाता है. जैसे कि कोई साधारण समय में किसी Product या Service का Price अगर ₹50 है. तो यदि कोई कस्टमर प्रोमो कोड का इस्तेमाल करता है वह प्रोडक्ट या सर्विस उसे ₹40 में मिल जाती है. इस तरह हम Promo Code का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब यह पूरी तरह से जान लिया होगा कि Promo Code kya hai यानि Promo Code kya hota hai.
अभी भी आपके मन में यह सवाल होगा कि Promo Code kaise use kare. इसके बारे में भी हम जानने वाले हैं लेकिन उससे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि Promo Code और Coupon Code दोनों एक ही है. कुछ लोग इसे प्रोमो कोड बोलते हैं, तो कुछ लोग इसे कूपन कोड बोलते हैं. दोनो डिस्काउंट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
Promo Code हर कंपनी के अनुसार अलग-अलग होता है. कंपनी अपने मनपसंद कूपन बनाती है. वह अपनी कंपनी या वेबसाइट के नाम से भी बना सकती है या फिर कितने रुपए का डिस्काउंट देना हो उस नाम से भी बना लेती है. जैसे कि AMZ10, Summer20, Monsoondhamaka ऐसे बहुत सारे Coupon Code के नाम दिए जा सकते हैं.
आपको सभी वेबसाइट में Promo Code apply करने के लिए एक बॉक्स मिल जाएगा आप उस बॉक्स पर प्रोमो कोड लिखकर Use कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: PF Kya Hota Hai – PF के बारे मे जाने सारी जानकारी हिंदी मे
प्रोमो कोड Kaise Use Kare?
अब हमने यह तो जान लिया कि Promo code kya hai और आखिर Promo Code kya hota hai. इसके बाद अब यह समझने की कोशिश करते हैं कि Promo Code kaise use kare जिससे हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो. उदाहरण के तौर पर हम यहां Paytm का example लेंगे.
Paytm एक Multi Tasking Mobile application है. Paytm के द्वारा बहुत सारे काम जैसे Bill Payment, Mobile TV Recharge, Hotel Booking आदि कर सकते हैं. पेटीएम हमें पर बहुत सारे Promo Code यूज करने के लिए देता है. जिसकी वजह से हम Cashback, Discount, Buy 1 Get 1 जैसे बहुत सारे ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और हम Paytm की App पर ही इन Promo Code को ढूंढ सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई Mobile Recharge कर रहे हो और उस पर एक प्रोमो कोड ऑफर कर रहा है. जैसे कि 100% कैशबैक और iPhone जीत सकते हैं मगर इसका मतलब यह नहीं है कि आप Confirm iPhone जीत जाएंगे.
इसमें आप के चांस रहते हैं कि आप iPhone जीत सकते हैं और 100% Cashback में प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आपको दूसरी अभी बहुत सारे Promo Code मिलते हैं जिनसे आप कुछ ना कुछ प्राप्त कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Paytm Mini App Store लोन्च | Google को देगा टक्कर – जाने पूरी जानकारी हिंदी मे
प्रोमो कोड कहा से मिलेंगे?

वैसे तो आप जिस website से ऑनलाइन रिचार्ज या फिर Shopping कर रहे हो तो उस वेबसाइट के Home Page पर आपको बहुत सारे Promo Code मिल जाएंगे. लेकिन ऐसे बहुत सारे प्रोमो कोड होते हैं जिन्हें हमें ढूंढना पड़ता है. उन्हें ढूंढने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है.
जैसे कि Google पर कुछ वेबसाइट के नाम के साथ Promo Code for Today लिखकर सर्च करके हम उस प्रोमो कोड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. और हमें Special Promo Code भी मिल जाते हैं. उदाहरण के रूप में अगर हम Amazon से रिचार्ज करवा रहे है तो Amazon Promo Code for Today लिखकर सर्च कर सकते हैं.
आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि Promo Code के Expiry Date कंपनी के हाथों में होती है. वह चाहे तो प्रोमो कोड को 1 Hour में भी बंद कर सकते हैं. और 1 Year के लिए Valid कर सकते हैं. अगर एक बार Promo Code एक्सपायर हो जाता है तो आप उसे दोबारा यूज नहीं कर सकते.
उम्मीद करता हूं कि आपको Promo Code Kaise Use kare और Promo Code kaha se milte hai इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी.
दोस्तों आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि Promo Code पर कितना Discount दिया जाए वह भी कंपनी पर Depend करता है. चाहे तो किसी प्रोमो कोड पर 1% कैशबैक भी दे सकती है और चाहे तो किसी प्रोमो कोड पर 90% कैशबैक भी दे सकती है. जैसा कि हम जानते हैं कि ज्यादातर केस में पाने के लिए हमें Festival के टाइम पर शॉपिंग करनी चाहिए क्योंकि Festival के टाइम पर प्रोमो कोड पर ज्यादा कैशबैक मिल सकता है.
Promo Code के क्या फायदे है ?
सायद आपको नहीं मालूम होंगा लेकिन Promo Code के कई सारे फायदे है. ऐसा नहीं हे की promo Code केवल एक ही आते है, Promo Code कही प्रकार के आते है. यह promo Code अलग अलग company के द्वारा दिया जाता है, जिससे उनको बिज़नस बढे और Customer को भी लाभ हो. ऐसा करने से दोनों को अच्छा फायदा होता है. इसी लिए promo कोड दिया जाता है. चलिए अब promo कोड के क्या फायदे है ? देखेते है..
- अगर आप Paytm से कोई रिचार्ज या किसी का भी bill पे करते है तो आपको उसके बदले में आपको कंपनी promo कोड देती है. जिसमे आपको कुछ रुपये का cashback मिलता है, और वह पैसे आप किसी और चीज़ में भी इस्तमाल कर सकते है.
Conclusion about Promo code kya Hota hai
अंत में उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको आज का मेरा या लेख Promo Code kya hai, Promo Code kya hota hai और Promo Code Kaise Use kare बहुत पसंद आया होगा. और इससे आपको काफी सारी जानकारी भी प्राप्त हुई होगी.
यदि आपको मेरा यह देख बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस जानकारी का फायदा उठा सके .आपको इस लेख में Promo Code kya Hota hai उसके बारे में सभी जानकारी प्रदान की गई है इससे आपको किसी और साइट पर जाकर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी.
मिलते है ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte raho.
यह भी पढ़े:
- Thop tv app download Kaise Kare? | देखिये IPL 2020 लाइव
- Sharekhan Account Kaise Khole – शेयरखान मे निवेश खता कैसे खोले
- Ek Din me 5000 Kaise Kamaye – घर बैठे रोजाना 5000 रुपये कमाने के सबसे आसान तरीके
- घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए |पैकिंग का कम कैसे करते है
इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो कृपया हमें टिप्पणी अनुभाग पर बताएं। यदि आप और अधिक लेख पढ़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे और अधिक लेखों पर जाएँ और हमारे साथ बने रहें। यदि आप किसी भी लेख को पढ़ना चाहते हैं, तो कृपया हमें टिप्पणी अनुभाग पर बताएं, फिर से धन्यवाद।
I Really appreciate your Blog, because it is long with more information, and because you have shared what others are not sharing. I find your content to be the only one with clear sentences that is both informative and easy to understand.