नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज का आलेख आपके लिए काफी जानकारी भरा होने वाला है. क्या आप जानते हैं कि Pinterest Kya Hai? और Pinterest Business Account Kaise Banaye? यदि नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़िए. यह लेख आपके लिए काफी Helpful साबित हो सकता है.
क्योंकि पोस्ट में हम Pinterest Business account Kaise Create Kare के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं और साथ में उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी.
आजकल सभी लोग Social Media का इस्तेमाल करते ही होंगे इसी तरह Pinterest भी अब सोशल नेटवर्किंग साइट का एक हिस्सा है. जिसका इस्तेमाल आप Photos, Videos और Content को शेयर करने के लिए कर सकते हैं. लेकिन अभी भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें नहीं पता कि Pinterest का Use कैसे करें और Pinterest Business account Kaise Banaye.
अगर आप भी Art, Craft, Food, Business Graphics, Interior जैसे Creative Field में है तो पिंटरेस्ट आपके लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है. आपको पिंटरेस्ट पर बिजनेस अकाउंट क्रिएट करना चाहिए. इसकी वजह से आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है उसकी जानकारी आपको एक ही जगह पर मिल जाएगी.
इसीलिए यदि आप जानना चाहते हैं कि Pinterest Account Kya Hota Hai और Pinterest Account Kaise banaye तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें. उम्मीद है कि आपको आपके सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा.
Pinterest क्या है?
Pinterest एक बहुत ही Popular social Media Platform है. आप Pinterest में Business Account बनाकर अपने बिजनेस को Promote कर सकते हैं. और इसी के साथ साथ बिजनेस अकाउंट से आप अपने YouTube Channel, Blog & Website को भी आसानी से प्रमोट कर सकते हैं.
जब आप अपनी कोई भी एक Website, Blog, Youtube Channel या Business Start करते हैं तब आपको उसे ब्रांड बनाने का काम करना पड़ता है जिससे कि सभी लोग उसके बारे में जान सकें और हम आगे बढ़ सके. इसके लिए हमारे पास बहुत सारे Different options Available होते हैं.
इनमें Pinterest भी एक अच्छा ऑप्शन है. जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट को पिंटरेस्ट पर प्रमोट कर सकते हैं. आप अपना कंटेंट Photo और Video के रूप में Pinterest पर प्रमोट कर सकते हैं. इसीलिए आपको पिंटरेस्ट पर Business Account बनाना चाहिए.
Pinterest Business Account Create करना बहुत ही आसान काम है. इसके लिए आप अपने Email के Through या आपके पास Already एक Pinterest account है तो आप उसके Through अपना Pinterest Business account Create कर सकते हैं.
Also read: Whatsapp बिज़नेस एप्प क्या है? – Whatsapp Business Account Kaise Banaye
Pinterest Business Account क्या है?
दोस्तों, Pinterest Personal account और Pinterest Business account में थोड़े बहुत फीचर Same है. जैसे कि Pins Create करना, Board बनाना. लेकिन अगर आप कोई Business करते हैं या फिर आप एक ब्लॉगर है तो मेरी हमेशा आप को यह सलाह रहेगी कि आप बिजनेस अकाउंट ही Create करें.
अगर आप Seriously ब्लॉगिंग करते हैं और गूगल पर Organic Traffic के अलावा भी बहुत सारी जगह जैसे सोशल मीडिया से ट्राफिक लाना चाहते हैं तो बिजनेस अकाउंट ही क्रिएट करें. क्योंकि Pinterest Business account बिजनेस को प्रमोट करने के लिए ही बनाया गया है.
इस अकाउंट में पिंटरेस्ट आपको Analytics का फीचर प्रोवाइड करवाता है. जिससे कि आपको आपकी Audience की सारी इनफार्मेशन मिल सके. जैसे की Location, Geneder, Age इसके साथ आपको बिजनेस अकाउंट में आपके पिंटरेस्ट पर Monthly Users कितने हैं और आपको कितने Impression मिलते हैं उसकी भी जानकारी प्राप्त होती है. साथ में आपकी Pin कितनी बार सेव की गई है और कितने Clicks आए हैं यह जानकारी भी आपको मिल जाती है.
यहां तक हमने यह जान लिया कि Pinterest Kya Hai और Pinterest Business account kya Hai. चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि Pinterest Business account Kaise Create Kare.
Also Read: Whatsapp se Paise Kaise Transfer Kare | Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?
Pinterest Business account Kaise Banaye
अगर आप इंटरनेट पर अपना Business account बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मेरे नीचे दिए गए Steps को Follow करना होगा. स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अब आसानी से अपना Business account Create कर पाएंगे.
- सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र पर Pinterest की Official website को ओपन कर लीजिए.
- अब एक पेज ओपन होगा वहां Right Hand Side के टॉप में आपको Signup बटन दिख रहा होगा.
- उस Signup Button पर क्लिक करें. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.

- पेज के आखिर में आपको Create Business Account का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस बटन पर क्लिक करें.
- अब एक दूसरा नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको कुछ नजर आएंगे.
- जैसे कि Email, Create Password, & Age. आप इन सारी Details को Fill कर दें और Create Account option पर क्लिक करें.

- अब आपका Business Account बनकर तैयार हो चुका है.
Also Read: Instagram Reels Video Download Kaise Kare – हिंदी मे जाने
Pinterest पर Business Profile कैसे Create करे? – How to Create Business Profile in Pinterest
जैसे ही आप अकाउंट क्रिएट करेंगे उसके बाद Automatically आपके सामने एक पेज Popup होगा. इस पेज में आप अपनी Business Profile setup कर सकते हैं यानी आपको इस पेज में अपनी 4 प्रकार के Details Fill करनी होगी.
Business Name
आपका ब्लॉग या फिर Business किस टॉपिक के बारे में और उसके According आप अपना बिजनेस का नाम Choose कर सकते हैं. जैसे कि अगर आप योगा के बारे में लिखते हैं तो आप अपना बिजनेस का नाम रख सकते हैं कि “Yoga for Youngsters”.
Do you Have Website
इस दूसरे ऑप्शन में आपको पूछा जाएगा कि आपके पास Website है या नहीं. अगर आपके पास वेबसाइट है तो Yes Button पर क्लिक करें और अपनी Website Fill कर दे.
Country name
यहां पर आपको आपका Country Name Select करना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप इंडिया से है तो India सिलेक्ट करें.
Language
इसमें आपको अपने ब्लॉग या बिजनेस जिस लैंग्वेज में है उस Language को सिलेक्ट करना. जैसे कि आपका ब्लॉग इंग्लिश में है तो आप इंग्लिश सिलेक्ट करें और हिंदी में है तो हिंदी सिलेक्ट करें.
अब Next Page में आपको बिजनेस का Focus क्या है इसके बारे में पूछा जाएगा. उसे आप अपनी वेबसाइट की Niche के अनुसार सिलेक्ट कर सकते हैं. अब Next Button पर क्लिक कर दें. अब आपको Brand की Details Fill करनी है जैसे कि अगर आप Blogger हो तो Blogger सिलेक्ट करें.
अंत में आपको अपना Email Account Verify करना होगा. इसके लिए आप अपने ईमेल अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए Pinterest के द्वारा भेजे गए ईमेल को ओपन करके उसमें आपको Verify Button मिल जाएगा उस बटन पर क्लिक करें. अब नए पेज में आपका पिंटरेस्ट बिजनेस अकाउंट ओपन हो जाएगा इस प्रकार आप Email Account Verify कर सकते हैं.

Congratulations, अब आपका Formal Account बन चुका है. आपने यहां तक सभी जानकारी प्राप्त कर ली है कि Pinterest Business Account Kaise Banaye और Pinterest Business Account Kaise Create Kare.
Pinterest Business account पर सवाल जवाब:
क्या Normal Pinterest Account को Business Account में Convert कर सकते हैं ?
हाँ, आप अपने Normal Pinterest Account को भी Business Pinterest Account में बिलकुल Convert कर सकते हैं। इसके लिए Business Account Create करते वक़्त ही आपको Option मिल जाता है जिसका Use करके आप अपने पुराने Normal Pinterest Account को भी Business Account में आसानी से Convert कर सकते हैं।
Pinterest में किस प्रकार की audience सबसे ज्यादा है?
Pinterest एक American Based Social Networking site है. जिसमे 80% Female है.
किस प्रकार के product को Pinterest में ज्यादा प्रमोट करना चाहिए?
इसमें जायदा महिलाए है इसीलिए अगर आप महिलाए के लिए जरूरी प्रोडक्ट प्रमोट करते है तो उसमे traffic आने की सम्भावना बहोत ज्यादा है.
Pinterest kya hai?
यह Social Media + Search engine दोनों का combination है.
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा यह लेख Pinterest Business account Kaise Banaye और Pinterest Business Account Kaise Create Kare बहुत पसंद आया होगा.
अगर आपको हमारा या Article सच में पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें और Pinterest Kya Hai इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सके. हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आपको इंटरनेट पर कहीं और जाकर सर्च करने की जरूरत ही ना पड़े और आपका समय भी बच सके.
अभी भी आपके मन में Pinterest Me Business Account Kaise Khole & Pinterest Me Business account Kaise Banaye इसको लेकर कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर से देंगे.
आज के लेख में बस इतना ही. मिलते हैं ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
यह भी पढ़े:
- Instagram Account Verify Kaise Kare नये तरीके से 2021 मे (Official Method)
- Zomato Delivery Boy Kaise Bane? Zomato मे Job कैसे करें?
- eBook Kya hai और eBook कैसे बनाते हैं। – पूरी जानकारी हिंदी मे जाने