नमस्कार दोस्तों, आशा करते है आप सभी एक दम ठीक होंगे और अपनी जिंदगी को हँसी खुशी गुजार रहे होंगे। दोस्तो आप सभी तो जानते ही हो कि आज कल का युग एक टेक्नोलॉजी युग कहलाया जाने लगा है, सभी के पास एंड्राइड फ़ोन आ गये है । फ़ोन तो आधुनिक हो ही गए है, साथ ही हमारा पैसों का लेन देन भी आधुनिक होता जा रहा है। गूगल प्ले स्टोर पर पे०टी०एम०, फ़ोन पेय०, गूगल पेय० आदि बहुत से ऐप्पस आ गए है जिनके जरिये हम आधुनिक तरीके से पैसों का लेंन देन कर सकते है। ये सभी ऑनलाइन मनी ट्रांसफर वाली नीति पर काम करते है। ये सभी ऐप्प हमे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने में मदद तो करते ही है साथ ही यह हमें कमाई करने का भी अवसर प्रदान करते है।यह चीज आज कल सभी को मालूम हो गयी है इसीलिए बहुत से व्यक्ति गूगल पर दिन भर सर्च करते है “पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमाए“ Paytm Se Paise Kaise Kamaye । आप सभी इस विषय को लेकर काफी परेशान रहते है इसलिए हम आप सभी के सामने आज की यह ब्लॉग पेश कर रहे है जो आज आपके लिए बहुत लाभकारी साबित हो सकती है, जिसमे हम आपको बताने वाले है कि “पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमाए” तो कलिये शुरू करते है हमारी आज की यह रोचक ब्लॉग ।
Paytm Se Paise Kaise Kamaye ( पूरी जानकारी )
दोस्तो पेय०टी०एम० एक मनी ट्रांस्फेरिंग ऐप्प है ,जो आज कल हर किसी के फोनी में होता है। पेय०टी०एम० दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मनी ट्रांसफर प्लेटफार्म बन चुका है। इसपर हम खरीदारी के साथ साथ बिजली के बिल , पानी के बिल, रोड टैक्स, घरेलू सामान की खरीदारी ,मोबाइल रिचार्ज, मूवी टिकट जैसी बहुत सी सुविधाओ का आनंद उठा सकते है।यह प्लेटफार्म हमारी मुस्किलो को आसान तो बना ही रह है और साथी कुछ पैसे कमाने के अवसर भी प्रदान कर रहा है। दोस्तो क्या आप जानते है की पेय०टी०एम० भी आपको रोजाना लगभह ₹500- ₹600 तक कि आमदनी करने का मौका देता है। ये पैसे आप बहुत से तरीको से कमा सकते है। लेकिन सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में पेय०टी०एम० ऐप्प को डाउनलोड करना पड़ेगा। अगर आप भी पेय०टी०एम० ऐप्प से पैसे कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले पेय०टी०एम० ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर या फिर किसी भी फ़ोन ब्राउज़र पर से डाउनलोड करना पड़ेगा।
पेय०टी०एम० को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है, गूगल प्ले स्टोर पर से आपको पेय०टी०एम० को डाउनलोड करलेना है , जैसे ही इस ऐप्प को डाउनलोड कर लेते हो ।आपको पेय०टी०एम० ऐप्प पर अपना एकाउंट खोलना होगा। एकाउंट खोलने के लिए आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, ई०मेल० आदि डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। जैसे ही आप अपना पेय०टी०एम० एकाउंट बना लेते है, आप बहुत छोटी-छोटी सी चीजों को अपनाकर अपनी कमाई करना शुरू कर सकते है। पेय०टी०एम० ऐप्प को दिन भर में सिर्फ 2 से 3 घंटे इस्तेमाल करके आप अपनी कमाई कर सकते है।चलिये जानते है कि आप “पेय०टी०एम० ऐप्प से पैसे कैसे कमा सकते है”।
पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमाए 2022 में :-

दोस्तो पेय०टी०एम० ऐप्प को इस्तेमाल करना और इसके जरिये पैसे कमाना एक आसान सा काम है। यहां हम आप सभी को बता रहे है कि “पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमाए”, पेय०टी०एम० से आप निम्न तरीको से पैसे कमा सकते है।
1. रैफर एंड अर्न – Refer and Earn:-
दोस्तो हम सभी पेय०टी०एम० का इस्तेमाल तो खूब करते है लेकिन हमें यह नही पता होता कि हम यह ऐप्प दूसरे दोस्तो, रिस्तेदारो आदि को शेयर करके भी पैसे कमा सकते है। एक दूसरे को शेयर करके पैसे कमाने की विधि को रैफर एंड अर्न कहा जाता है।रेफेर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ बिंदुओं पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले आपको अपना पेय०टी०एम० ऐप्प खोल लेना है। इसके बाद आपको होम पर जाना है और वही नीचे रेफेर एंड अर्न का ऑप्शन मिलता है। जैसे ही आप रेफेर एंड अर्न पर क्लिक करते है तो यह एप्लीकेशन आपको कुछ ऑप्शन प्रदान कराएगी। जहाँ आपको व्हाट्सएप्प , इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर जैसे ऐप्पस दिखेंगे। दिए गए ऐप्पस में से आपको कोई एक चुनना है और फिर जिस भी दोस्त या रिस्तेदार को आप साझा (शेयर) करना चाहते है , आपको उसका नाम चुनना है।
और सेंड का बटन दबा देना है। फिर जैसे ही आपका दोस्त आपके द्वारा प्रदान की गई लिंक से पेय०टी०एम० ऐप्प को डाउनलोड करेगा और उसके जरिये पैसों का लेन देन करेगा । उसमे से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा पेय०टी०एम० आपको भी प्रदान करता है। पेय०टी०एम० हर रैफर पर लगभग ₹100 रुपयो तक प्रदान करता है। ऐसे में अगर आप काफी लोगो के साथ पेय०टी०एम० ऐप्प को साझा करने और उनके द्वारा डाउनलोड करवाते है तो आपको हर रैफर पर पैसे मिलेंगे। जिससे आप अपनी कमाई कर सकते है
2. कैश बैक से पैसे कमाए – Cash Back Se Paise Kamaye:-
दोस्तो सबसे पहले तो कैश बैक के नाम से ही स्पष्ठ है कि आप जितने पैसों के प्रोडक्ट्स या फिर कोई और चीज खरीदोगे तो आपको उन चीजो के दाम में कुछ मुनाफा मोलेगा। और वैसे भी कैश बैक के नाम से ही आप समझ गए होंगे की कुछ कैश हमे वापस मिलने वाला है । और अगर आप भी यही सोच रहे होंगे कि कैशबैक द्वारा “पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमाए”। तो चलिये अब बताते है आपको की कैश बैक के माध्यम से आप पैसे कैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो सबसे पहले आपको सोचना है। मान लीजिए कि आप किसी परचून की दुकान पर गए और आपने कुछ सामान खरीदा, समान खरीदने के बाद आपने दुकानदार को पैसे देदिये,जो पैसे आपने दिए वो सब नोट में थे, आपको उसी समान के लिए उतने ही पैसे अदा करने पड़े जितने का वह समान था। लेकिन अगर आप पेय०टी०एम० के जरिये उन पैसों का लेन देन करते है तो पेय०टी०एम० आपको कुछ पैसे वापस कर देता है, उसी को हम कैश बैक कहते है। मतलब आप अगर पेय०टी०एम० से भुगतान करते है तो वही समान आपको सस्ता पड़ जाएगा। और इससे आप भी खुस और दुकानदार भी। यह सिर्फ परचून की दुकान वाले के साथ लेन देन करने से ही नही होता। बल्कि यही सब आपके मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, डिश टीवी के रिचार्ज आदि के भुगतान करने से भी आप कैश बैक के रूप में पैसे कमा सकते है।
3. पेय०टी०एम० मनी के जरिये पैसे कमाए – Paytm money ke jariye paise kamaye:-
दोस्तो पेय०टी०एम० मनी भी एक तरह की ऐप्प है जो पेय०टी०एम० की ही एक शाखा है। इस एप्प पर हम स्टॉक्स को खरीदते है और जब चाहे उन स्टॉक्स को बेचकर मन चाहे पैसे कमा सकते है। यह एक सुरक्षित एवं आसान तरीका भी है, इस ऐप्प में आप महज ₹50 की इन्वेस्टमेंट करके रोजाना ₹200से ₹500 तक कमा सकते है। यह इसलिए भी फायदेमंद है क्यूंकि अगर हमारे पास फालतू पैसे है जिनको हम हमेशा साथ नही रख सकते, उन पैसों को हम यहाँ इन्वेस्ट करके बेफिक्र हो जाते है। क्यूंकि यह पैसे एक दम सुरक्षित है, हम अपने स्टॉक्स के पैसों को कहि भी, कभी भी निकाल सकते है। अगर आपके पास पैसे है तो आप यहाँ पर इन्वेस्ट करके एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
पेय०टी०एम० मनी एक स्टॉक पर आधारित स्टॉक ट्रेडिंग ऐप्प है जिसके जरिये आप अपने पैसे को दोगुना भी कर सकते है। इस ऐप्प पर स्टॉक खरीदने के लिए आपको कोई भी अपना निजी प्रमाण पत्र लगाना होता है जिससे आप भारतीय नागरिक साबित होते हो। और उसके बाद आप पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
4. पेय०टी०एम० फर्स्ट गेम खेलकर पैसे खाये:- Paytm first game khelkar paise kamaye:-
दोस्तो आप सभी ने देखा होगा कि बहुत से ऐसे गेम होते है जो आपको गेम खेलने पर पैसे देते है।
गूगल प्ले स्टोर पर विन्ज़ो, एम०पी०एल०, आदि ऐसे गेम्स ऐप्पस है जो आपको गेम खेलने के पैसे देते है पेय०टी०एम० फर्स्ट गेम भी उन्ही गेमों में से एक ऐप्प है।यहां आपको बहुत सारे मनोरंजक गेम्स मिल जाते है जिन्हें आप खेलकर खूब सारी आमदनी कर सकते है। इस एप्प में कुछ गेम तो ऐसे भी है जिन्हें खेलने से रोजाना लाखो रुपयो के इनाम मिलते है। अगर आप भी गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है, तो आपके लिए यह ऐप्प बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाली है। इस ऐप्प को सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। फिर अपने मोबाइल नम्बर से इस एप्प में लॉगिन करना है। जैसे ही आप लॉगिन करके होम स्क्रीन पर जाओगे, वह आपको ढेर सारे गेम्स मिल जाएंगे , जिन्हें आप अपने फ्री टाइम में खेलकर खूब सारे पैसे कमा सकते है।
तो दोस्तो कैसी लगी हमारी आज की यह ब्लॉग हमे कमेंट और शेयर करके जरूर बताइएगा, आज की इस ब्लॉग में हमने आप सभी को बताया की आप पेय०टी०एम० से पैसे कैसे कमा सकते है। आशा करते है हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी आपके काम आई होंगीं, हमारी ब्लॉग को पढ़ने के लिये धन्यवाद । औऱ ब्लोग्स के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।
धन्यवाद…!