Mumbai Me Ghumne Ki Jagah { सारी जानकारी हिंदी में }

Rate this post

Hello Dosto कैसे हो आप सब उम्मीद है आप सब बहुत ही अच्छे से होंगे Dosto आज के इस कमाल के Blog में हम आप सभी को बताने वाले है की Mumbai Me Ghumne Ki Jagah कहा कहा है यदि आप जानना चाहते है तो आज के इस Blog को आखिर तक जरूर पढ़े ताकि हम आप सभी को सारी जानकारी दे पाए अगर आप कभी भी मुंबई जा रहे हो तो आप हमारे इस Blog को जरूर आखिर तक पड़े क्योंकि हमने आपको इसके अंदर कुछ ऐसे जगह बता कर रखे हैं जहां आप जा सकते हैं और घूम सकते हैं और उस जगह का मजा ले सकते हैं 

Marine Drive ( मरीन ड्राइव )

दोस्तों इसकी शुरुआत होती है North से ले कर और इसके एंडिंग होती है फेमस चौपाटी पर दोस्तों हम आज बात कर रहे हैं मुंबई का सबसे पॉपुलर जगह के बारे में क्योंकि इस पर कौन-कौन जाता है कौन-कौन नहीं जाता है यह हम आपको सारी जानकारी देने वाले हैं अगर आप कभी मुंबई जाते हैं तो आप मरीन ड्राइव पर जरूर है क्योंकि यह एक समुंदर के किनारे होता है और साथ ही साथ इस जगह की खूबसूरती बहुत ज्यादा मुंबई को निखारती है  इस जगह पर लोग अपने पार्टनर के साथ जाते हैं जानी गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड ज्यादातर इन सारी जगह पर यही सब जाते हैं और फैमिली भी जाती है तो आप कभी भी मुंबई जाए तो आप एक बार इस जगह पर जरूर है 

Gate Of India ( गेट ऑफ़ इंडिया )

दोस्तों हम बात कहते हैं कि मुंबई के सबसे मशहूर जगह के बारे में तो इसका नाम है गेट ऑफ इंडिया अगर आपका नहीं जानते हैं तो आप सभी को हम बता दें कि इस जगह पर जाना लोग अपनी किस्मत मानते हैं क्योंकि मुंबई में एक ऐसे ही जगह है जहां लोग जाते हैं और अपने फोटो को शूट करते हैं यानी जो भी गांव से जाते हैं जो भी शहर से जाते हैं सारे लोग यहां फोटो शूट करने जाते हैं क्योंकि यहां के जो सीन होते हैं वह काफी सारा अमेजिंग होता है इसलिए लोग यहां जाना बहुत पसंद आते हैं आप कभी भी मुंबई जाए तो आप इस जगह पर जरूर जाए क्योंकि आप इसकी खूबसूरती देखते देखते ही पागल हो जाएंगे और इसकी खासियत है मुंबई सागर का सीन यानी मुंबई सागर की सीन अब बढ़ते हैं हमारे अगले ज्यादा के तरफ

Mumbai Me Ghumne Ki Jagah कौन कौन ही है

Mumbai Me Ghumne Ki Jagah

Colaba Causeway ( कोलाबा कॉज़वे )

दोस्तों बात कहते हैं Colaba Causeway के बारे में तुझे मुंबई का सबसे बड़ा शॉपिंग प्लेस है आप कभी भी मुंबई चाहते हैं अगर आपको कोई भी शॉपिंग करना हो कुछ भी लेना हो तो आप इस शहर में जा सकते हैं यानी इस बाजार में मार्केट में जा सकते हैं और वहां से आप शॉपिंग कर सकते हैं बहुत ही कम दामों में इसलिए इस जगह पर लोग जाना बहुत पसंद करते हैं क्योंकि कम दामों में अच्छा सामान मिल जाता है हमें  अगर आप कभी भी मुंबई जाते हैं तो आप एक बार इस जगह पर जरूर जाएं अब आगे और बात करते हैं कि मुंबई में घूमने की जगह कौन कौन सी है 

Juhu Beach ( जुहू बीच )

दोस्तों आप हम बात कर रहे हैं मुंबई के सबसे फेमस जगह के बारे में जिसका नाम है जुहू बीच किस जगह पर भी लोग जाना किस्मत मानते हैं क्योंकि लोग यहां जाते हैं और फोटो शूट करते हैं साथ ही साथ इस जुहू का मजा लेते हैं जुहू का नाम आपने बहुत बार सुना होगा जो एक समुंदर के किनारे पड़ता है  जहां आप जा सकते हैं और काफी ज्यादा इंजॉय कर सकते हैं एक बार मेरे साथ ऐसा हुआ था कि मैं जुहू में नहाने चला गया था  और वहां से वापस आने के बाद मेरे कानों में बालू भर गया था इसकी वजह से मेरा जो काम है वह खराब हो गया था लेकिन आप अपनी सेफ्टी ध्यान रखें और जुहू का मजा लें क्योंकि जो का मजा लेने के लिए लोग देश से सिर्फ नहीं विदेशों से भी लोग आते हैं और इसका लुफ्त उठाते हैं अब बात करते हैं हमारी अगली जगह के बारे में

Haji Ali Dargah ( हाजी अली दरगाह )

दोस्तों बात कर रहे हैं मुंबई के यह भी एक पॉपुलर जगह में से एक है आज हम बात कर रहे हैं हाजी अली के बारे में हाजी अली एक सबसे मशहूर दरगाह मुझे जो भी मुंबई में यही एक दरगाह है जिसे शहरों से भी विदेशों से भी लोग आते हैं और इस दरगाह में अपना सर झुकाते है Dosto बात करें हाजी अली की खासियत की इसकी बहुत सारी खासियत है इसकी हाजी अली के जो रास्ता बना हुआ है उसके बगल में जो पत्थर होती है दिन में उस पत्थर के ऊपर पानी नहीं होता है लेकिन जैसे ही बात होती है उसमें पानी आ जाते हैं यानी उस पर लहरें आना शुरू हो जाती हैं यह एक समुंदर के बीच में बना हुआ है जहां आप जा सकते हैं और लुफ्त उठा सकते हैं काफी ज्यादा खूबसूरत जगह में से एक जगह है मुंबई का सबसे फेमस जगह माना जाता है Dosto अब और जानते हैं कि Mumbai Me Ghumne Ki Jagah कौन-कौन सी है

Elephanta Caves ( एलीफैंटा केव्स )

दोस्तों यह जगह काफी ज्यादा मशहूर है क्योंकि यह जगह का नाम Elephanta Caves है यह जगह मुंबई से 12 किलोमीटर दूर एक आईलैंड पर बना हुआ है यह काफी ज्यादा फेमस जगह है लोग यहां जान आपने किसको मानते हैं क्योंकि इस जगह को देखने के लिए लोग देश से नहीं विदेशों से भी विराजमान होते हैं इसलिए इस जगह को बहुत ही खूबसूरत और मशहूर माना जाता है अगर आप कभी भी मुंबई चाहते हैं तो आप एक बार इस जगह पर जरूर विजिट करें अपनी जिंदगी को और खूबसूरत पर 

Also Read

Delhi Me Ghumne Ki Jagah

Lucknow Me Ghumne Ki Jagah

दोस्तों अब इस Blog में इतना ही जैसे कि मैंने आप सभी को बताया कि Mumbai Me Ghumne Ki Jagah कौन-कौन सी है यदि आप और कुछ जानना चाहते हैं तो हमारे कमेंट में कमेंट करें और अगर आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आप कोई मुंबई जाना चाहता हूं तो आप उसे बता सकते हैं कि आप इन सारी जगह पर जा सकते हैं

Leave a Comment