Lucknow Me Ghumne Ki Jagah कहां-कहां है { सारी जानकारी }

Hello Dosto कैसे हो आप सब उम्मीद है आप सब बहुत ही अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस कमाल के Blog के अंदर हम आप सभी को बताने वाले हैं कि Lucknow Me Ghumne Ki Jagah कहां-कहां पर है यदि आप जानना चाहते हो तो आज के इस कमाल के Blog को पूरा जरूर पढ़ना ताकि हम आपको सारी जानकारी दे सके हमारे इस वेबसाइट पर दोस्तों आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बारे में तो चलिए जानते हैं कि लखनऊ में घूमने लायक कौन सी ऐसी जगह है जहां आप घूम सकते हो और इंजॉय कर सकते हो 

( Dilkusha Kothi ) घूमने जाये 

Dilkusha Kothi जाये दोस्तों यह शानदार जगह लखनऊ मेंगोमती नदी के किनारे दिलकुशा गार्डन में बनी हुई है जिसका निर्माण सन 1800 में ब्रिटिश मेजर गौरे और श्रेणी ने कराया था दोस्तों इस कोठी  का इस्तेमाल भारत के स्वतंत्र दिवस पर किया जाता था क्योंकि जो भारत की लड़ाई होती थी तब कोठी  का इस्तेमाल किया जाता था इसलिए यह जो कोटि है वह बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है और लोग यहाँ जाना पसंद करते हैं लेकिन वर्तमान समय में आज एक खंडहर की तरह यह कोटी बन चुका है सिर्फ लोग यहां घूमने जाते हैं और अब इसका काम पूरी तरीके से खत्म हो चुका है

( Janeshwar Mishra Park ) घूमने जाये  

Janeshwar Mishra Park तकरीबन 373 एकड़ छेत्र में फैला हुआ यह पार्क लखनऊ में गोमती नगर में स्थित है जो समाजवादी नेता और छोटे लोहिया के नाम से पिक्चर Janeshwar Mishra Park समर्पित है Dosto इस पार्क में 40 एकड़ में एक झील बनी हुई है जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इस जगह पर जाना किस्मत मानते हैं क्योंकि यह जगह जो है वह बहुत ही कमाल की जगह है दोस्तों आपकी इंटरटेनमेंट के लिए एक लड़ाकू विमान को भी रखा गया है हमारे इस पार्क में तो आप एक बार इस जगह पर जरूर जाए और इसका आनंद ले अब बात करते हैं हमारे तीसरे  जगह के बारे में दोस्तो आप सब सोच रहे होंगे कि Lucknow Me Ghumne Ki Jagah कहां-कहां है जो हम आपको सब कुछ बताने वाले हैं हमारे Blog में

( Science City ) घूमने जाये 

Science City दोस्तों लखनऊ का यह साइंस पार्क अलीगंज इलाके में यह बना हुआ है दोस्तों आप इस जगह पर जाकर आप साइंस की दुनिया को देख सकते हैं यानी साइंस के आविष्कारों को देख सकते हैं कि लोग क्या-क्या आविष्कार कर रहे हैं और बहुत सारी चीज आप साइंस सिटी में जाकर देख सकते हैं और सीख सकते हैं कि यहां क्या ऐसा है साइंस की दुनिया में अगर आप कभी भी लखनऊ जाते हैं तो आप एक बार जरूर जाये अपने लाइफ में Science City का मजा ले दोस्तों हमारे साइंस सिटी में एक म्यूजियम भी बना हुआ है जहां आप जा सकते हैं और बहुत अच्छी तस्वीर ले सकते हैं और खुद भी जान सकते हैं दोस्तों आप इस म्यूजियम में जाकर बहुत सारे चित्र देख सकते हैं और साथ ही साथ आप 3D में सारी मूवी को देख सकते हैं यानी सारे एक्सपेरिमेंट को देख सकते हैं लखनऊ के प्रसिद्ध साइंस सिटी की सुबह 9:30 बजे से 5:30 बजे तक खुला रहता है अब बात करते हमारे चौथी जगह के बारे में

Chandrika Devi Mandir घूमने जाये 

Chandrika Devi Mandir दोस्तों लखनऊ का ही खूबसूरत मंदिर गोमती नगर के किनारे यह बना हुआ है जो तकरीबन 300 साल पुराना माना जाता है यह मंदिर हिंदू देवी मां दुर्गा को समर्पित है क्योंकि चंद्रिका देवी मां दुर्गा का ही एक रूप है माना जाता है हर साल नवरात्रा के दिन यहां पर काफी श्रद्धालु आते हैं मंदिर के साथ-साथ आप महादेव को भी देख सकते हैं क्योंकि महादेव की मूर्ति भी यहाँ बनी हुई है Dosto बहुत कमाल का है एक मंदिर है जहां आप जा सकते हैं लखनऊ को सबसे प्रसिद्ध मंदिर आप यहां जाकर अपनी खूबसूरत फोटो को निकाल सकते हैं अब बात करते हैं अगली ज्यादा के बारे में

( Aminabad ) घूमने जाये 

दोस्तों अमीनाबाद लखनऊ का एक प्रसिद्ध बाजार है यह बहुत मशहूर बाजार है जो 165 साल पुराना माना जाता है यह बाजार काफी बड़े इलाके में फैला हुआ है इसमें प्रताप मार्केट , मोहन मार्केट ऐसे कई छोटे-छोटे मार्केट शामिल है अगर आप लखनऊ जाए तो आप इस जगह पर जरूर जाए क्योंकि Lucknow Mein Ghumne Ki Jagah बहुत अच्छे जगह है दोस्तों यह बाजार अपने खाने पीने की चीजों के लिए और शॉपिंग करने के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है अगर आप कभी भी लखनऊ जाते हैं तो आप इस बाजार में जरूर जाए क्योंकि आपको बहुत कम दामों में इस बाजार में सामान मिलने वाले हैं 

Lucknow Me Ghumne Ki Jagah

( British Residency ) घूमने जाये 

British Residency यह जगह लखनऊ में सबसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक जगा में गिनी जाती है जहां पर 18 सदी में बनी हुई कई इमारतें मौजूद हैं गोमती नगर के तट पर बनी हुई इस जगह पर एक समय में British और Residency और अन्य अफसरों का घर हुआ करता था लेकिन युद्ध के कारण इस जगह का काफी हिस्सा रद्द हो चुका है Dosto अगर आप कभी भी लखनऊ जाते हैं तो आप एक बार इस ज्यादा पर जरूर जाए जहां आप इतिहास के बारे में और जानकारी ले सकते है अब बात करते हैं हमारे अगले जगह के बारे में

( Ambedkar Memorial Park ) घूमने जाये 

Ambedkar Memorial Park दोस्तों डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृष समर्पित इस जगह को निर्माण किया गया था सन 2008 में स्पार्क का निर्माण यूपी के मुख्यमंत्री श्री मायावती ने हुआ था जिसमें वर्तमान यानी आज के स्थाई में पूरे लखनऊ को बदल कर रख दिया है Dosto मायावती जब लखनऊ की मुख्यमंत्री बनी उसके कुछ दिनों के बाद लखनऊ को पूरी तरीके से बदल दिया गया यानी लखनऊ एक पावरफुल और एक खूबसूरत शहर माना जाता है  इसीलिए आपको कभी भी लखनऊ जाए तो आप किस जगह पर जरूर घूमने जाए

( lucknow Zoo ) घूमने जाये 

दोस्तों lucknow Zoo के बारे में बात करते हैं इस जगह को बनाया गया है 72 एकड़ के बीजों में आप सभी को मैं बता दूं कि आप कभी भी लखनऊ जाए तो इस जगह को मिस मत करें क्योंकि आपको इस जगह पर बहुत कुछ देखने को मिलने वाले हैं लखनऊ का सबसे खूबसूरत जगह है  आप कभी भी लखनऊ जाये तो आप एक बार लखनऊ जू में जरूर जाए जहां पर आप लखनऊ के जानवर से मिल सकते हैं यानी जानवर को देख सकते हैं शेर हुआ , हाथी हुआ , कुछ भी हुआ आप वहां देख सकते हैं और फोटो खींच सकते हैं यानी इंडिया का सबसे फेमस जगह यह लखनऊ जू यानी जंगल घर है दोस्तों इसमें आपको बहुत सारे जानवर देखने को मिलने वाले हैं जो पूरे इंडिया में बहुत कम मिलते हैं तो आप कभी भी लखनऊ जाए तो इस जगह पर जरूर जाये 

Also , Read 

Youtube Shorts Viral Kaise Kare

Laptop Me Play Store Kaise Download Kare

Dosto आज के इस Blog में इतना ही यदि आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जैसे कि मैंने आप सभी को बताया कि Lucknow Me Ghumne Ki Jagah कहां-कहां , कौन-कौन सी है यदि आपको हमारा Blog पसंद आया है तो आगे जरुर शेयर करें और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करें हम आपको और भी जानकारी देंगे हमारे Blog में 

Leave a Comment