[su_button url=”http://crazyhindi.com/badan-dard-ki-dawa/” target=”blank” background=”#f11407″ size=”9″ wide=”yes” center=”yes”]Ali Baba Ek Andaaz Anokha || 18th May 2023 ( Part -2)[/su_button]
नमस्कार दोस्तों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का लेख आपके लिए बहुत ही खास और जानकारी भरा होने वाला है. क्योंकि आज इस लेख में हम जाने वाले हैं कि Josh App Kya Hai? और Josh App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों, अगर आप Short Video देखना बहुत पसंद करते हैं तो आपने Josh App के बारे में जरूर सुना होगा या फिर आज आप इस Application का इस्तेमाल भी करते होंगे. क्या Josh App का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम आपको Josh app se Paise Kaise Kamaye उसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
हमने आपको हमारी पुरानी पोस्ट में 1 दिन में 5000 कैसे कमाए और गांव में पैसे कैसे कमाए उसके बारे में जानकारी दी थी. आज इस लेख में हम आपको एक Short Video App के बारे में बताने वाले हैं.
अभी थोड़े समय अंतराल में यह Social Media Application बहुत ही वायरल हो गया है. आपने TV पर भी इसका ऐड जरूर देखा होगा और गूगल प्ले स्टोर पर इसके 1 Crore से भी ज्यादा भारतीय इंस्टॉल कर चुके हैं.
अगर आप Josh App के बारे में ज्यादा नहीं जानते तब भी आप इस लेख को पढ़ सकते हैं. क्योंकि इस लेख में हम यह भी बताने वाले हैं कि Josh App kya Hai. तो चलिए बिना Time गवाए शुरू करते हैं.
Josh App Kya Hai?
दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि जब भारत में TikTok Ban हुआ तब से Tiktok Users काफी उदास रहने लगे थे. अगर आप भी Tiktok User हो तो आपको दुखी होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि अब हम सब लोगों के बीच एक नया Short Video App आ चुका है, जिसे Josh App के नाम से बुलाया जाता है.
जोश एप एक बहुत ही Popular भारतीय Short Video Application है. जिसे Dailyhunt द्वारा Develop किया गया है. इस एप्लीकेशन के जरिए आप Short Video बना सकते हैं, देख सकते हैं और अपलोड भी कर सकते हैं. Josh app में आपको अलग-अलग बहुत सारे कैटेगरी का वीडियो देखने मिलेगा. जैसे कि Entertainment, Funny, whatsapp-status, Viral Videos, Education और बहुत सारे और भी.
इस App का फीचर भी टिकटोक जैसा ही है जिस पर आप 15 सेकंड के शॉट वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और अपनी फैन फॉलोइंग को बना सकते हैं. Video को Impressive बनाने के लिए Josh Users को बहुत सारे Effects, Filters देता है जिनका इस्तेमाल करके आप आकर्षक वीडियो बना सकते हैं.
हाल ही में आया Josh App लगातार अपने Users बढ़ाते जा रहा है. अगर आप भी चाहते हैं कि अपने Fan-Followers बढ़ाए तो आप इस एप्लीकेशन के जरिए वीडियो बनाकर अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा सकते हैं. अब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि Josh App Kya Hai.
दोस्तों, इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपनी फैन फॉलोइंग तो बढ़ा ही सकते हैं लेकिन साथ-साथ अगर आपको इसके जरिए पैसे भी कमाने हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. क्योंकि आगे हम जाने वाले हैं कि Josh App Se Paise Kaise Kamaye यानी How to Earn Money on Josh App in Hindi.
Josh App Se Paise Kaise Kamaye?
दोस्तों, अगर आप भी Josh app के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में आपको नीचे जानकारी मिलेगी. वैसे तो Josh App से पैसे कमाने का कोई Official तरीका तो नहीं है लेकिन ऐसे बहुत सारे दूसरे तरीके है जिससे आप जोश ऐप से पैसे कमा सकते हैं.
आप यह बात तो जानते ही होगे कि हर कोई Famous नहीं हो सकता. इसीलिए यदि आप इस Platform से पैसे कमाना चाहते हो तो आपके पास एक Fan Base होना चाहिए. जैसे कि आपके पास 10k-50k तक Followers होने चाहिए. जिससे आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके अच्छी Earning कर सकते हैं.
अगर आपके पास इतने Followers है फिर आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल करके Josh app से पैसे कमा सकते हैं. यहां पर आपको Josh App Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में बहुत सारी जानकारी प्राप्त होगी.
Also Read This: Telegram Se Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi – पैसे कमाने के तरीके
1. Product or Brand Promotion
Brand और Product Promotion सबसे अच्छा Josh app Se Paise Kamane Ka tarika है. Nike, Puma, Zara जैसे बड़े बड़े Brands आजकल Short Video Platform का इस्तेमाल करके अपने Product का प्रमोशन करते हैं.
लेकिन यह सभी कंपनी प्रमोशन के लिए उन Account का इस्तेमाल करती है जिनके Followers की संख्या बहुत बड़ी है. क्योंकि जितने ज्यादा Followers होंगे उतने ज्यादा लोगों तक उनके Brand या फिर Product की जानकारी पहुंचेगी और उतना ही ज्यादा उसे फायदा होगा.
छोटी मोटी कंपनियां भी एक Creator को वीडियो बनाने का 10,000 तक भी आसानी से दे देती है. और यदि आपका अकाउंट बहुत ही ज्यादा Popular है तो आपको अच्छी और बहुत बड़ी Brand की Promotion Deals मिल सकती है.
अगर आप चाहे तो अपने खुद के प्रोडक्ट का प्रमोशन भी Short Video के द्वारा कर सकते हैं. आपको बहुत से Brand Promotion के लिए लोग संपर्क करेंगे.
आप इस बात का खास ध्यान रखें कि अपने Josh App Account के Profile में जाकर अपनी Bio में Email Id डाल दे. इससे किसी भी ब्रांड को आपसे Contact करने में आसानी रहेगी.
Also Read: What is Crizer world? Plans, Review, Information In Hindi
2. Sponsorship
Brand Promotion की तरह ही बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो अपने Product को Sponsor करने के लिए लोगों से Deal करती है, जिन लोगों के पास बड़ी संख्या में Fan-Following होती है. आजकल बहुत सारी कंपनियां Short Video Application पर Sponsorship दे रही है.
इसीलिए अगर आप भी एक Popular Josh User है तो आप भी Sponsorship से पैसे कमा सकते हैं. यह तरीका भी ब्रांड प्रमोशन की तरह सबसे अच्छा Josh App Se Paise Kamane Ka Tarika है.
इसमें सिर्फ आपको कंपनी के कुछ प्रोडक्ट का रिव्यू देना होता है और उसे प्रमोट करना होता है कि बहुत सारे लोग उसे खरीदें. बाद में वह प्रोडक्ट भी आपको मिल जाएगा. साथ ही में उस Product Sponsored Video के बदले आप कोई भी कंपनी से पैसे भी चार्ज कर सकते हैं.
इस प्रकार देखा जाए तो Josh App में ऐसे भरपूर मौके हैं जिसे Use करके आप पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आपके पास थोड़ी बहुत संख्या में Followers होने चाहिए.
3. Collaboration / Collab Videos
अब तक आपने यह जान लिया होगा कि Josh app Kya Hai औरJosh App se Paise Kaise Kamaye क्योंकि आपने Josh App से पैसे कमाने के सबसे अच्छे 2 तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली है.
Collaboration यानी Collab Videos भी एक ऐसा मार्ग है जिसके जरिए भी आप जोश ऐप से पैसे कमा सकते हैं. जब दो Video Creators किसी एक अकाउंट से वीडियो Publish करते हैं तो उसे Collaboration कहा जाता है.
जैसे कि मान लीजिए कि आप Josh App में बहुत ही Popular Video Creator है. लेकिन ऐसा कोई दूसरा क्रिएटर भी है जिसके Josh में कम Followers है. तो वह दूसरा आपको Collaboration Video बनाने के लिए संपर्क करेगा. अब आप वीडियो शूट करते हैं और अपने चैनल पर पब्लिश करेंगे इसीलिए उस कम Followers वाले क्रिएटर के बारे में आपकी audience को पता चलेगा और वह उसके चैनल को जाकर Follow भी कर सकती है.
इस प्रकार आप Collab Video करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. Josh App पर ऐसे बहुत सारे यूजर है जो Popular Creator के साथ वीडियो बनाना चाहते हैं. इसीलिए आप उनके साथ वीडियो बनाने का चार्ज ले सकते हैं.
4. Affiliate Marketing (Third Party Product Selling)
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो Affiliat Marketing Business model के बारे में तो जानते ही होंगे. साथ में आप यह भी जानते होंगे कि बहुत सारे Internet Marketer सिर्फ और सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग से बहुत सारा पैसा कमाते हैं.
इस बिजनेस मॉडल में आपको किसी भी कंपनी का affiliate program Join करके उनके Product को Sell करना है. आप उस कंपनी के जितने प्रोडक्ट अपने affiliate Link से सेल करवाएंगे उतना आपको कमीशन मिलता है.
मान लीजिए कि आप कोई टीशर्ट में वीडियो शूट कर रहे है और उस टी-शर्ट जो भी कंपनी का है आप उसे Sell करना चाहते हैं. तो उस टी-शर्ट के Affiliate Link को Create कर आप उसे Description में डाल दें. अब जब कोई आपका Followers वीडियो देखता है और अगर वह आपके लिंक पर क्लिक करके टीशर्ट खरीदता है तो आपको Commission मिलेगा.
इस प्रकार Affiliate Marketing से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. इस तरीके का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपके लाखों में Followers नहीं है, थोड़े कम है फिर भी आप इस तरीके से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
Also Read: 41 Best & small Business Ideas in Hindi-कम खर्च मे बिज़नेस के लिये बेहतरीन आइडियाज
5. Cross Promotion
आजकल Technology का Digital युग चल रहा है और आप जानते ही होंगे कि अधिकतर लोग Digital Platform जैसे Google, YouTube, Facebook, Instagram इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल करके बहुत सारे पैसे कमाते हैं.
अगर आपके पास भी Josh App पर बड़ी संख्या में Followers है लेकिन आप YouTube, Instagram से पैसे कमाना चाहते हो तो आप अपने Josh account में एक वीडियो बनाकर उसमें अपने Instagram & YouTube Channel का Promotion कर सकते हैं.
इस प्रकार Josh पर दुसरे Platform का Cross Promotion करके आप दूसरे प्लेटफार्म पर भी Followers की संख्या बढ़ा सकते हैं जिससे आपको सभी Platform से कमाई होगी.
दोस्तों, अगर आपने यहां तक इस पोस्ट को पढ़ा है तो आपको पूरी तरह से यह समझ में आ गया होगा कि Josh App Kya Hai और Josh app Se Paise Kaise Kamaye. आपने Josh App से पैसे कमाने के तरीके के बारे में भी सारी जानकारी प्राप्त कर ली होगी.
यदि अब भी आपके मन में जो जोश एप से पैसे कैसे कमाए यानि How to Make Money on Josh App in Hindi को लेकर कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट के जरिए बताएं और साथ में यह भी बताएं आपको सबसे अच्छा Josh app Se Paise Kamane Ka Tarika कौन सा लगा.
Josh app से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए?
दोस्तों, आपने Josh app से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके जान लिए हैं. इसके साथ-साथ आप अपनी किसी वेबसाइट या अपने एप्लीकेशन को भी Josh द्वारा प्रमोट कर सकते हैं. जिससे आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं.
लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि पैसा कमाना इतना आसान नहीं है. इसलिए यदि आप चाहते हैं कि Josh App से आप पैसे कमाए यानी एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप इन तरीकों का इस्तेमाल करें?
इसके लिए आपको Josh पर रोजाना अच्छी अच्छी Quality Videos जो लोगों को एंटरटेनमेंट या एजुकेशन दे सके और लोगों की लाइफ में Value Add कर सकें ऐसे वीडियो को पब्लिश करना होगा. जिससे आपके Followers बढ़ने की शुरुआत होगी. अगर आपके बड़ी संख्या में Followers हो जाते हैं फिर आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं.
Josh App se Paise Kamane ke Tarike के बारे में जानकारी लेने के लिए इस विडियो को देखे.
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आपको आज का हमारा यह लेख Josh App Kya Hai और Josh app Se Paise Kaise Kamaye बहुत पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Josh app Se Paise Kamane Ke Tarike के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी.
यदि आपको हमारा लेख बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और Josh app Se Paise Kamane Ka Tarike क्या है वह जान सके.
अगर अब भी आपके मन में How to Earn money on Josh App in Hindi को लेकर कोई भी सवाल यह डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर से देंगे.
आज के लेख में बस इतना ही. मिलते है ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
यह भी पढ़े:
- Pinterest Business Account Kaise Banaye – हिंदी में जाने
- Flyout Reviews in Hindi 2021 | Flyout से पैसे कैसे कमाए
- Google Task Mate App क्या है ? Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye?
Helpfull information thanks
Bhut hi acha likha hai apne mene bhi ak post likha hai jisme josh app me follower kaise badaye
bahot badiya brother