IPL Ka Full Form क्या है { सारी जानकारी हिंदी में 2022 }

 

आप सभी को मेरा नमस्कार ,सलाम आशा करते हैं आप सभी बहुत अच्छे होंगे । हमे पता है कि आप सभी को क्रिकेट बहुत अच्छा लगता है और क्रिकेट में भी आप सभी को आईपीएल (IPL) बहुत अच्छा लगता होगा ।वैसे तो आई०पी०एल० साल में एक बार होते है लेकिन हम सभी आई०पी०एल० के आने का जोरो शोरो से इंतजार करते है,काफी लोग तो ऐसे भी है जिनके लिए बड़ा और अच्छा टी०वी० लेने के लिए सबसे अच्छा मुहर्त ही आई०पी०एल० का आना होता है। हम सभी आई०पी०एल० को बहुत पसंद तो करते है लेकिन इसके बारे में जानकारी होना भी बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत से लोगो को IPL Ka Full Form भी मालूम नही होती। तो दोस्तो आज हम एक बार फिर हाजिर हुए है आपके सामने एक बहुत ही ज्ञान वर्धक ब्लॉग को लेकर जो आई०पी०एल० से संबंधित ज्ञान को और भी बढ़ा देगा।

आज हम आपको आईपीएल के फुल फॉर्म के बारे में बताने वाले है। इसके साथ -साथ हम आपको  आज आई०पी०एल०  (IPL) से जुड़ी कुछ आवश्यक जानकारियाँ भी साझा करने वाले है जैसे:-आईपीएल (IPL) कब शुरू हुआ था और भी बहुत साडी जानकारी आज हम आपको इस ब्लॉग में बताने वाले हैं । अकसर आई०पी०एल० प्रेमियों का सवाल होता है IPL Ka Full Form क्या है?इंटरनेट पर रोजाना ना जाने कितने लोग आई०पी०एल० की फुल फॉर्म सर्च करते हैं यहां हम आपको आज आईपीएल से जुड़ी सभी जानकारी से रूबरू करवाने वाले है। इससे पहले की हम आपको आईपीएल के बारे में कुछ बताए ,सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि आईपीएल को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है।

IPL को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है:-

दोस्तो क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की हैं, आई०पी०एल०(IPL) को शुद्ध हिंदी में क्या कहते है । आई०पी०एल० को शुद्ध हिंदी में “भारतीय प्रधान संघ” कहते हैं। यह सवाल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भी पूछा गया था।

आईपीएल की शुद्ध हिंदी 
IPL ki Shudh hindi
भारतीय प्रधान संघ
Bhartiya Pradhan Sangh

 आईपीएल का फुल फॉर्म:-  IPL Ka Full Form:-

आईपीएल की फुल फॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” (INDIAN PREMIER LEAGUE) होती है, आई०पी०एल० को सुद्ध हिंदी में भारतीय प्रधान संघ भी कहते है इसी के साथ आई०पी०एल० को क्रिकेट का महाकुंभ भी कहते हैं। आई०पी०एल० साल में एक बार होने वाली लीग है जिसमे 8 भारतीय टीमों में अलग- अलग देश की टीम में से चुने गए खिलाड़ी खेलते है ,जो अपनी -अपनी टीम को जिताने के लिए बहुत मेहनत करते है । आई०पी०एल० को भारतीय क्रिकेट का महाकुम्भ भी कहते है क्योंकि हर साल जब यह लीग शुरू होती है तो ऐसा लगता है जैसे क्रिकेट में कुंभ का मेला लगा हो।

Full form of I.P.L
आईपीएल की फुल फॉर्म
Indian Premier League
इंडियन प्रीमियर लीग
Kab shuru hua
कब शुरू हुआ
18 April 2008
18 अप्रैल 2008

IPL को क्रिकेट का महाकुंभ क्यों कहते हैं ?

आई०पी०एल० को क्रिकेट का महाकुंभ कहते हैं क्योंकि आई०पी०एल० में भारत के इलावा अन्य देशो के भी खिलाडी शामिल होते हैं। पूरी दुनिया जैसे हर साल कुम्भ के मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते है ऐसे ही पूरी दुनिया से खिलाड़ी आई०पी०एल० में भाग लेने के लिए अलग-अलग देशों की अलग-अलग टीम से भारत मे चल रहे आई०पी०एल० में हिस्सा लेते हैं और अपनी उत्तीर्ण मेहनत करके अपनी-अपनी टीम को जिताने में अपना पूरा योगदान देते हैं,भारत में जब अप्रैल-मई महीने में यह टूर्नामेंट चल रहा होता है। ऐसा प्रतीत होता है जैसे पूरी दुनिया का क्रिकेट जगत भारत के तरफ आकर्षित हो रहा है। आई०पी०एल०(IPL) की फुल फॉर्म जानने के साथ-साथ आपको ये भी जानना चाहिए कि ये कब और कहाँ शुरू हुआ था?

( IPL) की शुरुआत कब और कहाँ हुई:-

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में Bangalore ( बंगलोर ) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्वचालित Royal Challanger Banglore और Kolkata Knight Riders के बीच खेले गए मैच से हुई थी,जिसमे राजस्थान रॉयल्स विजेता रही थी। उसके बाद आई०पी०एल० हर साल आयोजित किया जाता है जिसमे सैकड़ों खिलाड़ी अलग-अलग देश से आकर आई०पी०एल० खेलते हैं और आई०पी०एल० लीग को विश्व की बेहतरीन लीग बनाते हैं,आज के समय मे आई०पी०एल० दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है।आई०पी०एल० की प्रशिद्धि इतनी ज्यादा बढ़ी है कि आई०पी०एल० ने दुनिया में अलग ही छाप छोड़ी है इस लीग की सफलता को देखते हुए और कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी अपनी अलग-अलग लीग शुरू की है। इसका उदाहरण वेस्टइंडीज की ‘कैरेबियन प्रिमियर लीग’ (CPL), पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और ऑस्ट्रेलिया की बिग बैस लीग (BBL) है।

आई०पी०एल० की शुरुआत:-

 आई०पी०एल० ललित मोदी का आईडिया था,ललित मोदी ने 1998 में बी०सि०सी०आई० के सामने आई०पी०एल० का सुझाव रखा था लेकिन उनका यह सुझाव ठुकरा दिया गया था। उन्होंने सोचा कि अगर वह बी०सी०सी०आई० में किसी ऊंची पोस्ट पर हो तो वह आई०पी०एल० को शुरू कर सकते है इसलिए उन्होंने सब्र किया और उनका यह सब्र काम भी आया ,2005 में ललित मोदी बी०सी०सी०आई० के वाईस प्रेजिडेंट बने तब उन्होंने दुबारा अपने आई०पी०एल० के आईडिया को बी०सी०सी०आई० के सामने रखा ,

इस बार बी० सी० सी० आई० ने उनके इस आईडिया को मान लिया और अप्रैल 2008 में आई०पी०एल० की शुरुआत हुई । सबसे पहला आई०पी०एल० मैच बंगलोर में खेल गया था जो कोलकत्ता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर बंगलोर के बीच खेला गया था इस आई०पी०एल० सीजन में राजस्थान रॉयल्स विजेता रही थी। आई०पी०एल० शुरु होने के समय से ही 8 टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेती है,जिनके नाम कुछ इस प्रकार है:-

1. MUMBAI INDIANS(MI)– मुंबई इंडियंस

2. DELHI CAPITALS(DC) –दिल्ली कैपिटल्स

3. ROYAL CHALLENGERS BANGALORE(RCB) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

4. KOLKATA KNIGHT RIDERS(KKR) – कोलकाता नाइट राइडर्स

5. RAJASTHAN ROYALS(RR) – राजस्थान रॉयल्स

6. SUNRISERS HYDERABAD(SRH) – सनराइजर्स हैदराबाद

7. CHENNAI SUPER KINGS(CSK) – चेन्नई सुपर किंग्स

8.  KINGS XI PUNJAB(XIP)– किंग्स इलेवन पंजाब

इन सभी टीम के अलग-अलग मालिक होते है जो अपने रुपयो से अपनी-अपनी अलग-अलग टीम को बनाते हैं जिसमे वो उन्ही खिलाड़ियों को दाखिल करते हैं जो बहुत अच्छा खेलते हैं। टीम के मालिक दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा पैसे देकर खरीदते हैं और अपनी टीम बनाते हैं,विजेता टीम को इनाम के तौर पर करोड़ों रुपये मिलते है और साथ ही मैन ऑफ दी मैच को अलग से इनाम मिलते है। इन मैच के टी०वी० प्रसारण से हजारों करोड़ रुपये की उगाई की जाती है,इसलिए आई०पी०एल० का भारतीय अर्थव्यवस्था में अहम योगदान है। क्रिकेट प्रेमी जिस तरह वर्ल्ड कप को महत्व  देते हैं,उसी प्रकार प्रत्येक वर्ष आई०पी०एल० को भी उतना ही महत्व देते हैं, दुनिया की अन्य लीग की तरह ही इस लीग का भी बहुत नाम है।

आईपीएल के टीम के नाम ( IPL KI TEAM K NAAM )

RR     –   राजस्थान रॉयल्स

XIP    –  किंग्स इलेवन पंजाब

DC    –    दिल्ली कैपिटल्स

KKR  –  कोलकाता नाइट राइडर्स

MI     –   मुंबई इंडियंस

RCB –  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

SRH –  सनराइजर्स हैदराबाद

CSK –  चेन्नै सुपर किंग्स

अब बात कर लेते है कि आ०पी०एल० में कितने मैच होते है:-

दोस्तो आई०पी०एल० में कभी ज्यादा मैच होते है और कभी कम मैच हो जाते है यह सब निर्भर करते है कि आई०पी०एल० सीजन कितने दिनों तक चला है। ज्यादातर आई०पी०एल० के हर सीजन में 56 से 65 मैच होते हैं, यह निर्भर करता हैं,अगर बात करे आई०पी०एल० 2008 के सीजन की, तो 2008 के आई०पी०एल० में कुल 59 मैच हुए थे, जो 18 अप्रैल 2008 से 1 जून 2008 तक चला था। वहीं आई०पी०एल० 2019 में कुल 60 मैच हुये थे, जो 23 मार्च 2019 से 12 मई 2019 तक चला था, IPL 2019 की विजेता मुंबई इंडियंस रहीं और उप-विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स रही।

IPL के भूतकाल के विजेताओं के नाम:-

हमने आपको आई०पी०एल० (IPL) की फुल फॉर्म बताई, ये भी बताया की आई०पी०एल० कब और कहा शुरू हुआ था।अब थोड़ा जान लेते है,आई०पी०एल० में भूतकाल के विजेता टीमो के नाम..

Year |   IPL Winners

2008 | Rajasthan Royals

2009 | Deccan Chargers

2010 | Chennai  Super Kings

2011 | Chennai Super Kings

2012 | Kolkata Knight Riders

2013 |   Mumbai Indians

2014 |   Kolkata Knight Riders

2015 |   Mumbai Indians

2016 |   Sunrisers Hyderabad

2017 |   Mumbai Indians

2018 |   Chennai Super Kings

2019 |   Mumbai Indians

2020 |   Mumbai Indians

2021 |    Chennai Super King

हमने ये नतीजे आपके सामने रखे हैं 2008 से (जब आई०पी०एल० शुरू हुआ था) और  2021 तक,आशा करते हैं आप सभी को हमारा यह blog  बहुत पसंद आया होगा जिसमे हमने आपको बताया कि IPL Ka Full Form  क्या है साथ ही हमने आपको बताया कि आई०पी०एल० कब शुरू हुआ था और 2008 से 2021 तक के आई०पी०एल० विजेताओं के नाम भी हमने इस blog में बताए और अच्छे ज्ञान वर्धक ब्लॉग के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।.धन्यवाद ..!

Leave a Comment