IPL 2021 ki ticket kaise book Karen? |आईपीएल 2021 टिकट बुक कैसे करे?

Rate this post

नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा साबित हो सकता है. क्या आप जानते हैं IPL 2021 ki ticket kaise book karen?, अगर नहीं जानते तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि आज के इस लेख में हम आईपीएल 2021 टिकट बुक कैसे करे? के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

क्या आप भी क्रिकेट के फेन है और IPL देखने का इंतज़ार कर रहे हो तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा क्यूंकि आज हम जानेगे IPL 2021 की Ticket Online Book कैसे करे? और IPL Ticket Price List क्या है?

यहाँ पर हम आपको IPL टिकट सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करेंगे. वहीं आपको ऑनलाइन और ऑफ़्लाइन तरीक़ों के बारे में बताया गया है. IPL 2021 tickets prices हमेशा समान नहीं होती है क्यूँकि ये स्टेडीयम की capacity और उसके Location के ऊपर निर्भर करता है. IPL 2021 Ticket अलग अलग टीम के लिए अलग अलग होती है. यह सब जानकारी आपको नीचे लेख में प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़े : Thop tv app download Kaise Kare? | देखिये IPL 2020 लाइव

Online आईपीएल टिकट बुक कैसे करे | Book IPL 2021 Ticket

दोस्तों IPL की टिकट Online बुक करने के लिए आपको इन वेबसाइट का इस्तमाल कर सकते है – BookMyShow, Paytm Insider, TicketGenie, और EventsNow. इन वेबसाइट से आप घर बैठे आसानी से IPL की टिकट बुक कर सकते है. इन सब वेबसाइट में से BookMyShow की website बहुत popular है, तो आज हम ipl 2021 ki ticket online kaise book karen? यह जानेगे.

Website Link
BookMyShow  Visit here
Insider.in  Visit here
TicketGenie  Visit here
EventsNow  Visit here
Paytm  Visit here
IPLT20  Visit here
  • सबसे पहले आपको आईपीएल टिकट बुकिंग website पे जाना हे जहां से आप IPL टिकट ख़रीद सकते हैं.
  • अब Login या Signup करे.
  • IPL टिकट बुकिंग बैनर पे क्लिक करे या sports tab में जाकर IPL 2021 पर क्लिक करे.
  • अब आप जिस मैच को देखना चाहते है उसे सेलेक्ट करे >> Stand select करे और कितने टिकट्स चाहिए वो लिखे
  • अभी payment page पे जाये और Payment कीजिए.
  • जब आपका पेमेंट successful हो जायेगा तब आपको email या SMS पे confirmation मिल जायेगा.
  • अभी अपने आईपीएल टिकट को print करे और ग्राउंड पे मैच देखने जा सकते है.

IPL Teams की Tickets कितनी है?

जैसे की हमने आपको बताया IPL में हर एक टीम की टिकट की कीमत अलग अलग होती है। तो चलिए जानते है कि IPL Teams की Tickets कितनी है?

IPL Team Name Ticket की क़ीमत 
Chennai Super Kings – CSK Rs 500 – 1000 INR
Delhi Capitals – DC Rs 750 – 14500 INR
Sunrisers Hyderabad – SRH Rs 500 – 4000 INR
Kolkata Knight Riders – KKR Rs 400 – 800 INR
Kings XI Punjab – KXI Rs 950 – 8500 INR
Rajasthan Royals – RR Rs 500 – 15000 INR
Royal Challengers Bangalore – RCB Rs 1750 – 35000 INR
Mumbai Indians – MI Rs 800 – 8000 INR
यह भी पढ़े :

यह भी पढ़े : Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi

Vivo IPL 2021 की Estimated Ticket Price

हमने यह तो जान लिया की IPL की टीम की टिकट प्राइस कितनी होती है। तो चलिए यह भी जान लेते है कि आखिर 2021 की Estimated Ticket Price कितनी रहेगी.

IPL Ticket Price (INR) Seats
400 Block C1, D1, F1, G1, H1, K1
500 Block B1, D, E, F1, G, H, J, L1
900 Block F
1000 Block C & K
1800 Block L
2100 Block B
3000 Block CLUBHOUSE UPPER
9000 Block CLUBHOUSE LOWER

IPL Tickets Stadium से (Offline) कैसे ख़रीदें?

अगर आप क्रिकेट के दीवाने है तो आप जानते ही होंगे की IPL को हर साल एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है.

cricket match kaise dekhen

ऐसे में IPL Tickets खरीदते वक्त काफी लंबी लाइन लगानी पड़ती है। ऐसे में आप IPL Tickets खरीदने के लिए stadium में स्थित Ticket Counter पर भी जा सकते है।

तो चलिए यह जान लेते है कि IPL 2021 आखिर किन किन Stadium पर खेली जायेगी ।

IPL 2021 All Stadium List

Stadium No. Stadium Name
1. Inderjit Singh Bindra Stadium
2. Barsapara Cricket Stadium
3. Rajiv Gandhi International Cricket Stadium
4. Holkar Cricket Stadium
5. Sawai Mansingh Stadium
6. M. A. Chidambaram Stadium
7. Eden Gardens Kolkata
8. Wankhede Stadium
9. Arun Jaitley Stadium
10 M. Chinnaswamy Stadium

FAQs :

IPL Tickets की क़ीमत कितनी होती है?

आईपीएल Tickets की क़ीमत अलग अलग टीम के लिए अलग अलग होती है. वहीं इसकी क़ीमत INR 340 (Delhi Capitals) से लेकर INR 8000 (Mumbai Indians) या उससे ज़्यादा भी जा सकती है.

IPL 2021 की Ticket कब Available होगी?

IPL की Ticket 8 April 2021 से Available होगी.

यदि IPL मैच किसी कारणवस नहीं हो पाता है तब क्या होता है?

यदि IPL मैच किसी कारणवस नहीं हो पाती है तब ऐसे में सभी दर्शकों को ticket price (booked online or offline) refund कर दी जाती है.

IPL टिकट ख़रीदने के लिए आपकी आयु कितनी होनी चाहिए?

IPL टिकट ख़रीदने के लिए आपकी आयु कम से कम ३ वर्ष या उससे अधिक की होना चाहिए. वहीं यदि आपकी आयु इससे कम है तब आपको अपने अभिभावक के साथ आना अनिवार्य है.

क्या में अपनी IPL Tickets कैन्सल कर सकता हूँ?

जी हाँ, आप चाहें तो अपनी online booked IPL tickets कैन्सल कर सकते हैं लेकिन मैच के शुरू होने के ३ घंटे पहले ही. लेकिन अगर आपने स्टेडीयम से (Offline) टिकट लिया है तब आप उसे कैन्सल नहीं कर सकते हैं. आप चाहें तो किसी दूसरे के साथ इक्स्चेंज कर सकते हैं जिनके पास नहीं है.

Conclusion of IPL 2021 ki ticket Kaise book karen?

मुजे उम्मीद है की, आपको आज का हमारा यह लेख IPL 2021 ki ticket kaise book karen? आईपीएल 2021 टिकट बुक कैसे करे? अच्छी तरह से समज मे या गया होगा।

यदि आपको आज का हमारा यह लेख IPL 2021 ki ticket kaise book karen? आईपीएल 2021 टिकट बुक कैसे करे? पसंद आया है तो, कृप्या करके इसे अपने दोस्तों, अपने फॅमिली और अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। ताकि वो भी इस जानकारी का फायदा उठा सके। और इस जानकारी को अच्छी तरह से जान प्राप्त कर सके।

हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है की, हम हमारे Readers को हर बार सहो और सटीक जानकारी दे। ताकि आप लोगों को की और इंटरनेट पे Search करना ना पड़े। और आपका समय भी बच सके। अगर अभी भी आपके मन मे IPL 2021 Tickets Booking को लेकर कोई सवाल या डाउट है तो हमे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर बताए। हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

तो दोस्तों, आज के लेख मे बस इतना ही, मिलते है ऐसे एक जबरदस्त Article के साथ तब तक के लिए जहा भी रहे Phodte Raho.

यह भी पढे —

1 thought on “IPL 2021 ki ticket kaise book Karen? |आईपीएल 2021 टिकट बुक कैसे करे?”

Leave a Comment