नमस्कार देवियों और सज्जनों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास होने वाला है. क्योंकि आज के इस लेख में हम जानने वाले की Instagram Reels Video Kaise Download Kare bina WaterMark ke यानि Instagram Reels Video Kaise Download Kiya Jata Hai.
आपको पता होगा कि भारत में चाइनीस ऐप बैन होने के समय TikTok भी बैन किया गया था. इसके बाद इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफार्म में TikTok जैसा Short Video Feature ऐड कर दिया है. जिसे हम सब Instagram Reels के नाम से जानते हैं. हाल के समय में इंस्टाग्राम सबसे पॉप्युलर यानी लोकप्रिय Social Media Application है जिसका मालिक FaceBook है.
दुनिया भर के बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं और जिनके Followers की संख्या मिलियन में होती है. बहुत सारे यूजर्स अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की फोटो और उनकी एक्टिविटी को जानने के लिए उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इसीलिए यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Kaise Download Kare तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
वैसे देखा जाए तो इंस्टाग्राम में वो सभी फीचर है जिसकी जरूरत छोटे बड़े सभी यूजर को पड़ती हैं. लेकिन Instagram Reels के वीडियो को आप अपने मोबाइल की गैलरी में सेव या डाउनलोड नहीं कर सकते. इसका यह फीचर आपको इस ऐप में देखने को नहीं मिलेगा.
अगर आप किसी दूसरे पक्ष की वेबसाइट इंस्टाग्राम Reels वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आप बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को Download कर सकते हैं वह भी बिना वाटर मार्क के. इससे आप यह जान जाएंगे Instagram Reels Video Download Kaise Kare. इसके लिए आज के इस लेख में हम आपको इसका सबसे आसान और बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं.
Instagram Reels क्या है?
शायद आप सभी जानते ही होंगे कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने इंडिया में एक नया फीचर लॉन्च किया है. इसका नाम है Instagram Reels. इस नए फीचर के जरिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को छोटे-छोटे वीडियो बनाने का मौका देता है. जो कि 15 से 20 सेकंड के होते हैं. इसमें आप अपने छोटे वीडियो में कहीं अलग अलग तरह के Filters और Effects इस्तेमाल कर सकते हो. यह बिल्कुल टिक टॉक की तरह ही आप इसमें भी पॉपुलर गाने लगा सकते हो और जोड़ सकते हो. इंस्टाग्राम का यह फीचर टिकटोक की तरह बिल्कुल फ्री है. इंडिया में टिकटोक बैन होने की वजह से इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर को लॉन्च किया है.
यह भी पढ़े: Helo App Account Delete Kaise Kare – (हेलो एप्प का अकाउंट डिलीट कैसे करे)
Instagram Reels Ke Features:
- Timer And Countdown
- Slow-motion
- AR effect
- Audio
- Align
अभी तक हमने यह जाना कि Instagram Reels Kya Hai और इंस्टाग्राम रील्स के फीचर्स क्या क्या है लेकिन चलिए अब यह जानने की कोशिश करते हैं कि Instagram Reels download Kaise Kare.
आपके लिये: Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi
Instagram Reels Video Ko download Kaise Kiya Jata Hai
कई बार हमें कुछ वीडियोस बहुत ज्यादा पसंद आ जाते है जिन्हें हम अपने मोबाइल की Gallery में Save & Download करने की कोशिश करते हैं. लेकिन जानकारी का अभाव होने के कारण हम उस वीडियो को Download नहीं कर पाते. Instagram Reels में फिलहाल तो ऐसा कोई ऑफिशियल Feature नहीं है जिससे आप वीडियोस को अपनी गैलरी में सेव या डाउनलोड कर सके. लेकिन अगर आप जानना चाहते हैं कि Instagram Reels Video Download Kaise Kare तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें. इसके बाद Reels के किसी भी वीडियो को अपनी गैलरी में सेव कर सकते हैं.
Instagram Reels Video Download Kaise Kare
पहला तरीका
1. पहले आप अपने मोबाइल में Instagram Reels App को ओपन करें और फिर उस वीडियो को चलाएं जो आपको बहुत पसंद है यानी आप जिसे Download करना चाहते हैं.
2. उस वीडियो को चलाने के बाद आपको वीडियो के नीचे 3 डॉट दिखाई देंगे इस पर Click करें.
3. थ्री डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ Options आएंगे जिसमें आपको Copy Link पर क्लिक करना है. इससे वीडियो का लिंक कॉपी हो जाएगा.

4. इसके बाद आप जो भी Browser को यूज करते हैं उसे Open कर लेना है. और वहां पर w3toys.com वेबसाइट सर्च करके ओपन करना है.
5. इस वेबसाइट के Home Page में आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिस पर आप अपने Reels के Copy किए गए Video Link को Paste कर देंगे इसके बाद आपको Download बटन पर क्लिक करना है.

6. इसके बाद आपके सामने वह वीडियो आ जाएगा जिसका आपने लिंक पेस्ट किया था और इसके नीचे Download File का बटन मिल जाएगा.

7. Download पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल गैलरी में वह वीडियो Save हो जाएगा इसमें आपको कोई भी Water Mark नहीं दिखाई देगा. इस तरह आप आसानी से Instagram Reels के किसी भी वीडियो को Save कर सकते हैं और उसके साथ साथ उसी वीडियो को दूसरे साइट और ऐप में शेयर कर सकते हैं .
उम्मीद करता हूं कि अब आप पूरी तरह से जान गए होंगे Instagram Reels video Kaise download Kare करें यानी Instagram Reels Video Kaise Download Kiya Jata Hai.
दूसरा तरीका
इस तरीके के लिए आपको APKFOLKS वेबसाइट पर जाके InstaAero सर्च करना है और आप डायरेक्ट गूगल पर भी InstaAero सर्च करके APKFOLKS वेबसाइट पसंद करके डाउनलोड कर सकते है।
यह एक इंस्टाग्राम की मोड एप्लिकेशन है जिसके जरिए आपक कई अनोखे फीचर का उपयोग कर सकते है। यह एप्लिकेशन के जरिए आप सिर्फ इंस्टाग्राम reels ही नहीं बल्कि फोटोज एवं कोईभी स्टोरी और विडियोज भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आप इस application के उपयोग से आपकी मन पसंदगी की थीम (नीचे के फोटो में दिखाए गए थीम) भी इंस्टाग्राम में उपयोग कर सकते हैं।

नोटिस:- यह एक मोड application है जिसका उपयोग करनेकी में बिल्कुल सलाह नहीं देता एवं इस एप्लिकेशन को बढ़ावा भी नहीं देता फिर भी अगर आपको इसका उपयोग करना है तो आपके रिस्क (खतरे) पर डाउनलोड कीजिए। वैसे यह एप्लिकेशन बिल्कुल सैफ है में खुद भी उपयोग कर चुका हूं।
अब चलिए बात करते है कि Instagram Reels, फोटोज एवं कोईभी स्टोरी और विडियोज को डाउनलोड केसे करे। इस ऐप में डाउनलोड करना एक दम आसान है इसके लिए कोई भी वीडियो आपको पसंद हो या डाउनलोड करना हो उसके नीचे डाउनलोड का बटन दिया होगा उस सिर्फ एक बार क्लिक कीजिए और डाउनलोड शुरू हो जाएगा।

यह पढ़े: Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
मोबाइल एप्प से Instagram Reels Kaise download Kare
मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से Instagram Reels की वीडियोस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Android Google Play Store से Video Downloader for Instagram App को डाउनलोड करना होगा और उसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है. इसके बाद आप जो भी Reels वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसका Link Copy कर ले.
अब आप अपने फोन में वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर ले. Open होने के बाद वह Automatically इस लिंक को पेस्ट कर देगा जिस देगा जिस वीडियो लिंक को आपने कॉपी किया था. उसके बाद वह Videos Mobile गैलरी में सेव कर देगा. आप अपने फोन गैलरी में जाकर उसे देख सकते हैं और इस वीडियो को एडिट करके किसी दूसरी पर भी शेयर कर सकते हैं.
JioMart Distributor Registration Kaise Kare – डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
अंतिम शब्द
उम्मीद करता हूं कि अब आप जान गए होंगे Instagram reels Video Download Kaise Kare. आपको आज का हमारा ये लेख Instagram Reels Video Download Kaise kiya Jata hai बहुत पसंद आया होगा.
अगर आपको यह लेख बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया जैसे FaceBook, Instagram, Twtter पर जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें.
इसे भी पढ़िए : Instagram Se Paise Kaise Kamaye
हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि हम हमारे Readers को अच्छे से अच्छी जानकारी एक ही जगह पर प्रदान कर सकें. इससे आप के समय की भी बचत होगी. आज का यह लेख Instagram Reels Download Kaise Kare यह हमने बहुत रिसर्च के बाद आपके सामने जानकारी प्रदान की है. मिलते हैं सही है तो जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
आपके लिये जानकारी भरे लेख:
- Rummy Game kya hai? Rummy Game खेल कर पैसे कैसे कमाए – जाने हिंदी मे
- Paytm Mini App Store लोन्च | Google को देगा टक्कर – जाने पूरी जानकारी हिंदी मे
- प्रेशर कुकर फटने का मूख्य कारण क्या है? जाने इससे बचने के कारण
- Instagram Account Verify Kaise Kare नये तरीके से 2021 मे (Official Method)