Ali Baba 19 May (Part-1 )
नमस्कार दोस्तों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज इस लेख में हम आपको Instagram Account Verify Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहा है. अगर आप भी जानना चाहते हैं की Instagram par Blue Tick kaise Lagaye तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है.
वैसे तो आप ने इंटरनेट पर Verified Badge लगाने के बहुत सारे तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी लेकिन उनमें ज्यादातर तरीके Fack है. इसलिए आज यहां हम आपको ऑफिशियल तरीका बताने जा रहे हैं. Instagram नाम के ऐप को October 2010 को लांच किया गया था. तब से अब तक यह काफी पॉपुलर हो चुका है. लॉन्च होने के 2 साल बाद यानी 2012 में फेसबुक ने इसे 1 Billion US Dollar में खरीद लिया था. इस तरह इंस्टाग्राम अब Facebook का हिस्सा बन गया है.
आज के समय में आपको हर Smartphone Users के पास ये एप देखने को मिलेगा. प्ले स्टोर में से 1 Billion से भी ज्यादा लोग Instagram को डाउनलोड कर चुके हैं और इस ऐप को लोग बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं. इस बात का अंदाजा आप किसी बात से लगा सकते हैं कि इसको Google Play Store में 4.5 की शानदार रेटिंग प्राप्त हुई है.आगे बढ़ने से पहले हम आप सभी को बता दे की क्या आप जानना चाहते हो की Instagram Se Paise Kaise Kamaye यदि जानना चाहते हो तो इस Blog को जरूर पढ़ो
Dosto अगर आप इंस्टाग्राम के Daily User हो तो आपने Instagram पर ऐसे बहुत सारे लोग देखे होंगे जिसके Verified Accounts है. इसे देखने के बाद आपके मन में भी यह सवाल जरूर आया होगा How to Verify Instagram Account in Hindi यानी Instagram Account Ko Verify Kaise Kare. इसीलिए आज इस Post में हम इसके बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
- Instagram par followers kaise badhaye
- Instagram stylish name 2022
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लगाये?
आपने कई लोगों के Profile पर Blue Tick जरूर देखा होगा. अब तक यह ब्लूटिक केवल सेलिब्रिटी को मिलता था लेकिन अब यह Feature सबके लिए On कर दिया गया है. फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी इस Feature को लॉन्च किया था.
शुरू में इस Feature को सिर्फ सेलिब्रिटी लोगों को दिया जाता था लेकिन बाद में यूजर की सिक्योरिटी को देखते हुए यह फीचर सब के लिए रोल आउट कर दिया गया है. अब आप सब लोग भी इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका Instagram Official Account Kaise Banaye यानी Blue Tick On Instagram in Hindi तो सबसे पहले आपको अपनी Instagram app को Update करना होगा यदि आपने नहीं किया है. क्योंकि यह फीचर नये ऐप पर ही उपलब्ध है.
इस Feature का लाभ लेने के लिए सभी यूजर को एक फॉर्म भरना पड़ता है. इस Form में आपको अपना पहचान पत्र या आधार कार्ड लगाना होगा इससे इन्स्ताग्राम को आपकी पहचान Verify करने में आसानी होती है. जब भी आप इस ऐप में मौजूद फॉर्म को भरेंगे तो यह आप आपके Form के द्वारा अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट की जांच करेगा. आपके डॉक्यूमेंट जांच में सही पाए जाते हैं तो इस जांच पड़ताल के बाद आपका Account Verify किया जा सकता है. इस प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है.
तो चलिए अब step by step जानने की कोशिश करते हैं कि Instagram account Verify Kaise Kare.
>> Whatsapp बिज़नेस एप्प क्या है? – Whatsapp Business Account Kaise Banaye
Instagram Account Verify Kaise Kare?
1. सबसे पहले आपको अपने Android या iPhone में Instagram App को Open करना है. इसके बाद अपनी Profile पर जाना है.
2. प्रोफाइल पर जाने के बाद आपको राइट साइड में सबसे ऊपर 3 लाइन का Icon दिखेगा उस पर Click करना है.
3. Three Line पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Setting का आइकन दिखेगा तो सेटिंग के आइकन पर क्लिक करें जैसा मैंने नीचे फोटो में दिखाया है.

4. अब एक नया पेज Open होगा उस पेज में आपको Setting का ऑप्शन दिखेगा उस पर Click करना है.
5. यहां एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा आप इस पेज को Stroll Down मतलब नीचे ऊपर करेंगे तो यहां आपको Request Verification नाम का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप इस पर क्लिक करें.

6. यहां पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म नजर आएगा इस पर आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि पूरा नाम लिखना है. और सबसे नीचे आपको अपनी प्रोफाइल का सरकारी डॉक्यूमेंट जैसे पहचान पत्र या आधार कार्ड की Photo Upload करनी है.

7. फॉर्म भरने के ठीक बाद Send पर क्लिक करें. इसके बाद आपके Request Successfully Submit हो जाएगी. अब आपको अपने Verification का इंतजार करना है. जब आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा तो आपके नाम के आगे Blue Tick ऑटोमेटिक आ जाएगी. इसके साथ आपको नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा.

अब आपने पूरी तरह यह जान लिया होगा Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye यानी इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें और आपने Verification process को भी Step by Step ध्यान से जान लिया होगा. चलिए अब जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए यानी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगाने के लिए आपको कौन-कौन सी बातों का ख्याल रखना होगा.
Instagram Account Verify करने से पहेले पढ़े ये जरूरी बातें
अगर आपने यह जान लिया Instagram Account Verify Kaise Kare और आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी होगी.
यदि आपने इस बातों को ध्यान से समझा और उस प्रकार काम किया तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर वेरीफाई हो जाएगा यानी आप पूरी तरीके से जान जाएंगे कि Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye.
>> Helo App Account Delete Kaise Kare – (हेलो एप्प का अकाउंट डिलीट कैसे करे)
Unique account:
Instagram account को Verify करने के लिए आपका अकाउंट Unique होना चाहिए. मतलब उसके अंदर सारे Post आपकी हो और आपके सारे Followers Real होने चाहिए. यदि आपने autoliker वेबसाइट से Followers बढ़ाये है तो आप अकाउंट वेरीफाई करना भूल जाइए. इससे आपका अकाउंट कभी भी Verify नहीं होगा और आपके अकाउंट पर कभी भी ब्लूटिक नहीं आएगा.
आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपके अकाउंट कर देख कर यह साफ नजर आना चाहिए कि आपका अकाउंट किस Topic पर है यानी किस बारे में है.
Complete Profile:
अगर आप अपने Instagram Account पर Blue Tick लगाना चाहते हो तो उसमें सबसे बड़ा रोल आपकी Profile का होता है. इसलिए आप अपनी Instagram प्रोफाइल को Complete रखें यानी अपनी प्रोफाइल में DP से लेकर Bio तक सब कुछ डाल कर ही रखें. यदि आपकी प्रोफाइल Complete नहीं है तो आप का इंस्टाग्राम अकाउंट Verify नहीं होगा.
>> Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi
Public Account:
आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि अकाउंट को वेरीफाई कराने के लिए आपका Instagram Account Public होना बहुत जरूरी है. अगर Private होगा तो आपका Account Verify नहीं हो पाएगा. इसलिए सबसे पहले आप अपने अकाउंट को पब्लिक करें.
इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने से पहले मैंने जो Instagram Verification Requirements बताए हैं पहले इन पर ध्यान दें इसके बाद आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कर कोशिश करें.
Also Read: Whatsapp se Paise Kaise Transfer Kare | Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?
1K Followers:
आपने यह तो जान लिया कि Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye Instagram Account Verify Kaise Kare. इसकी मदद से आप अपना Instagram Official account Kaise Banaye यह भी जान गए होंगे. लेकिन आपको Instagram verification requirements के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए.
इंस्टाग्राम ने Verification Badge लगाने के लिए Followers की कोई लिमिट नहीं लगाई है. लेकिन आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरिफिकेशन के लिए डालने से पहले अगर आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 1000 से 2000 Real Followers हो तो अच्छा रहेगा.
>> Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
किसी Website पर आपके बारे मे जानकारी:
इंस्टाग्राम की Verification Policy में यह लिखा गया है कि आपके अकाउंट को वेरीफाई के लिए भेजने से पहले कम से कम 4-5 website पर आपके बारे में लिखा गया होना अनिवार्य है. यानी आप क्या करते हो आपकी बायोग्राफी क्या है इसके बारे में 4-5 वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन होना जरूरी है.
Instagram Account Verify करने के फायदे
आपको पता ही होगा कि इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के बहुत ज्यादा फायदे हैं. account Verify होने से आप A Class की कैटेगरी में आ जाते हैं. इससे आपके अकाउंट पर लोगों का Trust बढ़ता है और आप इस अकाउंट को Multiple तरीके से इस्तेमाल भी कर सकते हैं. चलिए अब यह जानते हैं कि Instagram account Verify Karne Ke Fayde Kya Hai.
- आपकी Popularity बहुत ज्यादा बढ़ती है.
- आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों का Trust बढ़ता है.
- ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Account को Follow करते हैं यानी आप के Followers जल्दी से बढ़ते हैं.
- आप अपने Verified account से अलग-अलग काम करके पैसे भी कमा सकते हैं.
- आप sponsored Post करके अपने अकाउंट से पैसे कमा सकते हैं.
ऐसे और भी बहुत ज्यादा फायदे होते हैं. अब आप पूरी तरीके से जान गए हैं कि इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई करने के फायदे क्या है & Instagram Official Account Kaise Banaye.
आपकी जानकारी के लिए बता दू दोस्तों, आजकल तो बहुत से लोगों का Instagram Account Verified हो चुके हैं. क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कराने का तरीका बहुत आसान हो चुका है. ऐसे बहुत सारे लोग होंगे जो सोचते होंगे कि काश हमारा भी इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाइड हो और उस पर ब्लू कलर का Tick. हो लेकिन पूरी जानकारी ना होने की वजह से सभी लोग अपना Instagram Account Verify नहीं करा पाते.
अगर आपने हमारा यह लेख पूरा पढ़ लिया है तो अब आपके मन में यह सवाल नहीं होगा Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye और आप अपने अकाउंट को आसानी से वेरीफाई करा सकते हो.
>> Zomato Delivery Boy Kaise Bane? Zomato मे Job कैसे करें?
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आज का आर्टिकल Instagram account Verify Kaise Kare आपको बहुत पसंद आया होगा और आप वेरीफाई भी करा पाएंगे. आशा करता हूं कि मैंने आपको Instagram Account Ko Verify Kaise Kare बारे में अच्छे से समझाया होगा.
हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हम हमारे रीडर्स को सही और सटीक जानकारी प्रदान करें. जिससे आपका समय भी बच जाए और आपको कहीं और जाकर सर्च करने की जरूरत ही ना पड़े. अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Instagram Par Blue Tick Kaise Lagaye बहुत पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें.
साथ में यह भी उम्मीद करता हूं कि आपने अपना इंस्टाग्राम वेरीफिकेशन के लिए भी डाल दिया होगा. ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट को तुरंत पाने के लिए Notification Subscribe करना ना भूले. यह लेख Instagram Official account Kaise Banaye आपको कैसा लगा वह Comment Box के जरिए हमें जरूर बताएं. और आपको कोई प्रॉब्लम हो रही है तब भी आप कमेंट के जरिए हमें बता सकते हैं हम आपके सवालों का सॉल्यूशन जरूर से देंगे.
मिलते हैं ऐसे एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
Related Post:
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi – पैसे कमाने के तरीके
- Kisi ka Facebook Password Kaise Pata Kare? किसी का पासवर्ड कैसे जाने
- Computer kitne Prakar Ke Hote Hain? | कंप्यूटर के प्रकार
- Pinterest Business Account Kaise Banaye – हिंदी में जाने