नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं कि आप अपने फोन से Helo App Account Delete Kaise Kare यानी How to Delete Helo app Account in Hindi. इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि Helo Account डिलीट कैसे कर सकते हैं वह भी Parmanently.
कुछ महीनों पहले मैंने अपने अकाउंट डिलीट करने की कोशिश की थी बस उस वक्त वह Update नहीं आया था. पर आज के समय में Update आ गया है कि आप Helo app Account डिलीट कर सकते हैं. चलो मैं आपको बताता हूं कि Helo account delete kaise kare.
इस लेख में हम step by Step आपको अकाउंट डिलीट करने के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Helo app Account Delete kaise kare तो आपको यह तो पता ही होगा कि हेलो एप एक अच्छा Application है. जिसके जरिए आप थोड़े बहुत पैसे भी earn कर सकते हैं.
इसके साथ-साथ हेलो एप में आप Image, Wallpaper, Audio, Video, Jokes, Motivational quotes आदि कोई भी चीज पोस्ट के रूप में लगा सकते हैं. और अपने Followers को बढ़ा सकते हैं. लेकिन इसे कई कारण है जिसकी वजह से हेलो एप को बहुत सारे लोग पसंद नहीं करते हैं इसीलिए चलिए जानते हैं हेलो अकाउंट डिलीट कैसे करे.
यह पढ़े: Instagram Reels Video Download Kaise Kare – हिंदी मे जाने
How to delete Helo App Account in Hindi
आपके Helo app के अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको नीचे दिए गए हुए Steps को Follow करना है. उन सारे Steps को फॉलो करने के बाद आसानी से अपना हेलो अकाउंट डिलीट कर सकेंगे.
यह भी पढ़े: Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi
- यदि आप पहले आप अपना Helo Account Delete करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Helo App Open करना है. फिर आपको नीचे Right side में अपनी Profile Pic कर क्लिक करना है.
- राइट साइड पर Profile Pic पर Click करने के बाद आपको ऊपर की तरफ Right Side में एक Setting का Icon दिखाई देगा उस सेटिंग आइकन पर Click करना है.

- Setting Icon पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर Account Management नाम का Option दिखाई देगा. उस ऑप्शन पर Click करना है.

- Account Management पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Center पर Delete Account ऑप्शन दिखाई देगा. यदि आप Helo App account delete करना ही चाहते हैं तो Delete Account ऑप्शन पर क्लिक करना है.

- अकाउंट डिलीट करने से पहले आपको वहां पर Account Verify करने के लिए बोलेंगे. तो आपको वहां पर आपने जिस Email ID या फिर जिस Phonr Number से अकाउंट बनाया था वह लगाना होगा.

- आपका अकाउंट Verify होने के बाद वापस से आपको Delete Account नाम का ऑप्शन आएगा उस पर Click करें.

- यदि आपने ऊपर के 6 Steps Complete कर लिए हैं तो Delete Account पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर Confirm Delete account मांगेंगे आपको वहां पर Confirm Button पर Click कर देना है.

- Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद तुरंत आपकी ID अपने आप Logout हो जाएगी. और 30 दिनों के अंदर यानी 1 महीने के अंदर आपका Account पूरी तरह से Delete हो जाएगा.
हेलो अप्प अकाउंट के बारे मे कुछ जरूरी बात
ऊपर के स्टेप्स को Follow करने के बाद 30 दिनों के अंदर आपका Account Parmanently Delete हो जाएगा. उम्मीद करता हूं कि आपको Helo App Account Delete Kaise kare & इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी.
यदि हम बात करें Social Media की तो ज्यादातर सोशल मीडिया Option देते हैं कि आपका अकाउंट Temporary Delete करें या Parmanent Delete करें. लेकिन यह स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जायेगा.
आप के लिये: JioMart Distributor Registration Kaise Kare – डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
Disclaimer:
Helo App Account Delete करने के बाद आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि अगर 30 दिनों के अंदर आप उसी ID को एक बार ओपन कर लेते हैं तो आपका अकाउंट Delete नहीं होगा. इसीलिए यह बात खास ध्यान में रखें कि Helo app Account को Delete करने के बाद आपको इसे वापस Open नहीं करना है. नहीं तो वापस से आपको हमने ऊपर Helo App Account Delete Kaise Kare उन सभी Steps को Follow करना होगा.
यह पढ़े: Kisi ka Facebook Password Kaise Pata Kare? किसी का पासवर्ड कैसे जाने
How to Delete Helo app Account in Hindi के लिये अंतिम शब्द:
उम्मीद करता हूं कि आपको आज का हमारा या लेख How to Delete Helo app account in Hindi यानी हेलो एप अकाउंट कैसे डिलीट करें बहुत पसंद आया होगा और इसके साथ-साथ आपको कुछ नई जानकारी सीखने को भी मिली होगी.
यदि आपको Helo App Account Kaise Delete Kare बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और whatsapp, FaceBook, twitter, Instagram जैसे Social Media पर जरूर शेयर करें. इस लेख को आप ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचा दे ताकि वह लोग को भी ऐसी जरूरत की जानकारी से फायदा मिल सके.
मिलते हैं ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
यह भी पढ़े:
- Mobile phone Format Kaise Kare – Mobile Format/Reset करने का तरीका
- Rummy Game kya hai? Rummy Game खेल कर पैसे कैसे कमाए – जाने हिंदी मे
- PF Kya Hota Hai – PF के बारे मे जाने सारी जानकारी हिंदी मे
- Computer kitne Prakar Ke Hote Hain? | कंप्यूटर के प्रकार