नमस्कार दोस्तों Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा साबित हो सकता है. क्या आप जानते हैं जीबी व्हाट्सएप क्या है?, अगर नहीं जानते तो इस लेख को अंत तक जरूर पड़े क्योंकि आज के इस लेख में हम जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? (GB whatsapp app download kaise kare) के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
हर कोई चैट करना पसंद करता है, और इसके लिए Whatsapp मैसेंजर इस दुनिया मे सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है। लेकिन Whatsapp लिमिटेड फीचर्स के साथ आता है इसीलिए, लोग चाहते हैं कि व्हाट्सएप में और अधिक फीचर हों.
आज हम आपको GB Whatsapp के बारे में बता रहे हैं जोकि ओरिजिनल व्हाट्सएप का ही नया वर्जन है व्हाट्सएप के मुकाबले में GB Whatsapp में ज्यादा फीचर्स है। इन्हीं फीचर्स की वजह से आजकल यह GB Whatsapp ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकतर लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं तो हम आज आपको GB Whatsapp से संबंधित – जीबी व्हाट्सएप क्या है, डाउनलोड कैसे करे, शानदार फीचर्स, इत्यादि के बारेमे जानकारी देंने वाले है.
यह भी पढ़े : Whatsapp account hack Kaise Kare in Hindi | Account हैक करने के 3 तरीके
तो बिना समय बिताये चलिए हम हमारे मुख्य टॉपिक की तरफ चलते है।
जीबी व्हाट्सएप क्या है?
GB व्हाट्सऐप Whatsapp की तरह ही किसी को मैसेज, फोटो, ऑडियो वीडियो और फाइल शेयर कर सकते हैं। साथ ही इस ऐप की सहायता से भी ग्रुप चेट कर सकते है।
इस ऐप को लोग Ogmods ऐप के नाम से भी जानते हैं। GB Whatsapp में 600 Contact का ब्रॉडकास्ट बना सकते हैं। इसमें एक साथ 90 फोटो शेयर कर सकते है। इसके अलावा इसमें कई और शानदार फीचर्स मिलते है जिसके बारेमे आज हम जानकारी लेंगे.
Gb WhatsApp Pro की बात करने से पहले हम आपको एक अप्पलकेशन के बारे में याद करवाना चाहते है उस ऐप का नाम था व्हाट्सएप्प प्लस ( Whatsaap Plus) इस ऐप को व्हाट्सएप्प द्वारा बेन कर दिया गया था। जो लोग व्हाट्सएप्प प्लस को यूज़ करते थे उन सब एकाउंट को व्हाट्सएप्प ने बैन कर दिया था।
GB Whatsapp भी कुछ इसी तरह का Official Whatsapp का mod version है। जिसे लोग आजकल बहुत पसंद करते है।
GBWhatsApp के बारे में उपयोगी जानकारी
Rooting आपके स्मार्टफोन के अतिरिक्त फीचर अनलॉक करने का एकमात्र तरीका है, लेकिन यह जोखिम भरा है क्योंकि यह आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन की वारंटी को खत्म कर देता है, जो कि अधिकांश यूजर को स्वीकार नहीं है। यहां व्हाट्सएप जीबी एपीके का सबसे बड़ा फायदा है की, आप अपने स्मार्टफोन को रूट किए बिना ही इसका उपयोग कर सकते हैं, और आपको कोई क्रैश नहीं मिलेगा।
आप जानते हैं कि कोई भी नहीं चाहता है कि उनके यूजर थर्ड-पार्टी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करें, इसीलिए व्हाट्सएप उन अकाउंट पर प्रतिबंध लगा रहा है, जो थर्ड-पार्टी ऐप पर होस्ट किए जाते हैं, इस एप्प के उपयोग करने से आपका अकाउंट भी Banned हो सकता है, तो अगर आपको इससे कोई नही है तो आप GBWhatsApp APK को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : WhatsApp DP Hide Kaise Kare | WhatsApp DP कैसे हटाये
जीबी व्हाट्सएप 2021 के फीचर्स हिंदी में

1. Hide Bluetick
Gb Whatsapp Pro में यह एक खास फीचर दिया गया है. इस फीचर कि मदद से आप किसी का मैसेज को सीन ( Seen ) भी कर लिया है तो सामने वाले को यह पता नही चल सकता कि अपने उसका मैसेज रीड कर लिया है क्योंकि सामने वाले को ब्लू टिक नही दिखेगा.
2. Stop Internet
समय के लिए बिना इंटरनेट बंध किए GB Whatsapp को बंध करना चाहते है तो इस एप्प में यह सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे आप अन्य एप्प जैसे यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा।
3. Save Status
यह feature भी काफी खास है ईसकी मदद से यूजर किसी के भी स्टेटस को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप से ही स्टेटस को डाउनलोड कर सकता है Official व्हाट्सएप्प में यह फीचर उपलब्ध नहीं है. जीबी WhatsApp में स्टेटस सेव करने के लिए आपको किसी और Appका इस्तमाल नही पड़ेगा।
4. Disable Last Seen
आप सोच रहे होंगे की यह फीचर तो Whatsapp में भी आता है, लेकिन यहां पर अलग बात यह है कि व्हाट्सएप में अगर आपका Last Seen बंद कर देते हैं तो आप किसी और के लास्ट सिन को भी नहीं देख पाएंगे लेकिन अगर आप जीबी व्हाट्सएप का उपयोग करेंगे तो आप अपना लास्ट सिन को छुपा सकते हैं और दूसरे वाला लास्ट सिन, ऑनलाइन सब कुछ देख सकते हैं.
5. Video Limit
यदि आप Whatspp का इस्तेमाल करते है तो जानते होंगे की इसमें आप 16 MB से बड़ी फाइल नही भेज सकते। लेकिन GB Whatsapp की खास बात यह है कि इसमें आप 50 MB तक की फाइल send कर पाएंगे।
यह भी पढ़े : Whatsapp se Paise Kaise Transfer Kare | Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?
6. App Theme
Gb व्हाट्सएप्प में काफी ज़्यादा थीम मील जाते है और थीम को Customise भी किया जा सकता है डार्क थीम भी मिल जाती है वही अगर बात करे Original व्हाट्सएप्प की तो थीम लिमिटेड है Customise नही किया जा सकता डार्क थीम व्हाट्सएप्प में भी है। इसके साथ ही Text Style को भी आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं।
7. Broadcast Message
Official Whatsapp में ब्रॉडकास्ट मेसेज को 200 लोगो तक एक साथ बेजा जा सकता है। वही अगर बात करे GB WhatsApp की तो ब्रॉडकास्ट मैसेज को 600 लोगो को एक साथ बेजा जा सकता है जो कि व्हाट्सएप्प से 3 गुना ज्यादा है।
8. Gb WhatsApp App Icon
Gb WhatsApp Pro में ऐप का आइकॉन को बदल जा सकता है यूजर अपनी पसंद के हिसाब से आइकॉन में चेंज कर सकते है वही यह फीचर व्हाट्सएप्प में नही मिलता है।ऑटो रिप्लाईGb WhatsApp Pro में ऐप का आइकॉन को बदल जा सकता है यूजर अपनी पसंद के हिसाब से आइकॉन में चेंज कर सकते है वही यह फीचर व्हाट्सएप्प में नही मिलता है।
9. ऑटो रिप्लाई
यहा पर आपको ओटो रिप्लाई का ऑप्शन भी मिल जाता है। अगर कोई भी आपको मेसेज करेगा तो उसे तुरंत ही आपका सेट किया हुआ मैसेज चला जायेगा। यह फीचर अभी तक Whatsapp में नही उपलब्ध है, लेकिन Whatsapp Business App में यह फीचर देखने को मिलता है।
10. WhatsApp Group
आप जानते ही होंगे की Whatsapp ग्रुप में सिर्फ 253 लोगो को ही add किया जा सकता है। वही GB Whatsapp में आप 600 लोगो को एक ग्रुप में add कर सकते है।
11. 24 Hour Online
GB WhatsApp में आप अपने आप को 24 hour ऑनलाइन शो कर सकते है। जब भी कोई यूजर आपकी प्रोफाइल देखेगा उसको आप हमेशा ऑनलाइन नजर आएंगे।
12. पिन लॉक
इस फीचर की मदद से आप किसी भी चैट को छुपा कर PIN लगा सकते है इसके लिए आपको कोई और थर्ड पार्टी एप्प की जरूरत नही पड़ेगी.
13. Hide Typing
जब आप किसी को मैसेज टाइप करते है, तो दूसरे यूजर को टाइपिंग का निशान व्हाट्सएप में देखने को मिलता है! लेकिन जीबी व्हाट्सप्प में हम टाइपिंग को hide कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Whatsapp बिज़नेस एप्प क्या है? – Whatsapp Business Account Kaise Banaye
14. Off Line backup
जी हा आपने सही पढ़ा है GB Whatsapp की मदद से आप ऑफलाइन बैकअप भी ले सकते है। जबकि में सिर्फ ऑनलाइन बैकअप का ऑप्शन मिलता है।
इतनी सारी सुविधाएं सिर्फ एक ही एप्प में दी जाती है। इसी कारण की वजह से GB Whatsapp बहुत ही लोकप्रिय हो गया है।
आपने यह तो जान लिया की जीबी व्हाट्सएप के फीचर्स कौन कौन से है और GB Whatsapp क्या है? तो चलिए अब यह भी जान लेते है कि GB whatsapp download kaise kare?
GB Whatsapp Latest Version Downlaod | जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे?
GB Whatsapp के नए वर्जन में कुछ असामान्य फीचर है जो आपको पुराने वर्जन में नहीं मिलती है, यह वर्जन अधिक यूजर के अनुकूल है, और बहुत सारे बग अब सॉल्व हो गए हैं। इस ऐप का सबसे अच्छी बात यह है कि यह उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
- सबसे पहली बात जो आप को ध्यान में रखना है कि यह एप्प Google Play Store में उपलब्ध नहीं है। यह एक थर्ड पार्टी App है जिसे स्वतंत्र डेवलपर के द्वारा बनाया गया है।
- सबसे पहले अपना ब्राउज़र ओपन करे और उसमे Gb WhatsApp Apk Download सर्च करे
- अब यहाँ से कोई भी वेबसाइट से उसका apk डाउनलोड करिए.
- Download हो जाने के बाद उसे install करके open करिए। अब यहाँ पर अपना नम्बर और OTP डालकर लॉगिन कर ले।
अब आप इस एप्प के सभी फीचर्स का लाभ ले सकते है।
GB Whatsapp का इस्तेमाल करना सेफ है?
यह सवाल GbWhatsApp के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल है और इसका उत्तर कहीं नहीं मिलेगा क्योंकि यह एक Mod Apk है मतलब व्हाट्सएप का कोई लेना देना नही है Gb Whatsapp से।
इसको मॉडिफाई करके बनाया गया है इसकी गारंटी न ही Whatsapp लेगा और ना ही वेबसाइट जहां से अपने Gb whatsapp मेसेंजर डाउनलोड किया होगा. Gb whatsapp मेसेंजर अपने रिस्क पर डाउनलोड कर सकते है और यूज़ कर सकते है अगर आपका डेटा कोई लीक होता है तो आप कुछ नही कर सकते।
यह App का इस्तमाल लोग सिर्फ इसके एक्स्ट्रा फीचर के लिए करते है। लेकिन यह एक मोड़ है इसको modify करके बनाया गया है, इसलिए इसका यूज़ करना सेफ नही है।
Gb WhatsApp Update Kaise Kare?
यदि आपने GB Whatsapp डाउनलोड कर लिया है और उसके बाद आप इसे Update करना चाहते हैं तो इसके लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं।
- सबसे पहले आपको यह App Open कर लेना है।
- अब आपको जीबी व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना है।
- उसके बाद आपको Updates ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब Check for Update पर क्लिक कर ले कोई New अपडेट आया होगा तो आप वहां से ही अपडेट कर सकते हैं।
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल जीबी व्हाट्सएप क्या है? पसंद आया होगा और आपको लेख में से काफी सारी जानकारी भी प्राप्त हुई होगी.
यदि आपको हमारा लेख बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर उसे शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें और जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे? के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.
हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आप लोगों को इंटरनेट पर कहीं और जाकर Search करने की जरूरत ना पड़े और आपका समय भी बच सके. अगर अभी भी आपके मन में GB Whatsapp को लेकर कोई भी सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर से देंगे.
आज के लेख में बस इतना ही. मिलते हैं सही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
यह भी पढ़े :
- Kisi ka Facebook Password Kaise Pata Kare? किसी का पासवर्ड कैसे जाने
- Airtel Me Free Data Kaise Paye 2021 [100% Working] सबसे आसान तरीके
- Airtel to Airtel Data Transfer Code in Hindi | Airtel का Data Transfer कैसे करे?