नमस्कार दोस्तों, क्रेजी Crazyhindi.com पर आपका स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास और जानकारी भरा होने वाला है. क्या कभी आपके दिमाग में भी यह सवाल आया है कि Ek Din me 5000 Kaise Kamaye? यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि Ek din me 5000 rupye Kaise Kamaye तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि आज के इस लेख में हम Ek Din me 5000 Rupye kamane ke tarike & Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
आप में से कई लोग ऐसे होंगे जो नौकरी करने की बजाय घर से ही Online काम की तलाश कर रहे होंगे और कई लोग तो घर बैठे ही Online Work कर रहे होंगे. आपके मन में यह सवाल भी जरूर से आएगा कि ऐसे कौन कौन से प्लेटफार्म है जिन पर भरोसा किया जा सकता है.
वैसे तो ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है जिन पर आप काम करके एक दिन के ₹5000 तक कमा सकते हैं. लेकिन आज मैं आपको कुछ भी प्लेटफार्म की बात करूंगा जिससे आपको Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाएगी.
Ek Din me 5000 rupye kaise kamaye?
दोस्तों, सबसे पहले मैं आपको एक बात बिल्कुल Clear बता देना चाहता हूं कि 1 दिन में 5000 रूपये कमाना बहुत आसान नहीं है और बहुत ज्यादा कठिन में भी नहीं है. वैसे देखने जाए तो घर बैठे रोजाना पैसे कमाने के 2 तरीके होते हैं.
- आप घर बैठे बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं.
- किसी भी चीज का Marketing या फिर Stock Market में Trading करके पैसे कमा सकते हैं.
यदि आप ऑनलाइन या फिर स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Computer और Internet के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होना आवश्यक है. यदि आपको कंप्यूटर या इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप YouTube या गूगल पर सर्च करके इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
मे वादा करता हूं कि अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ लिया तो यह सवाल नहीं आएगा की Ghar Baithe Paise Kamane ke tarike क्या क्या है.
यदि आप गाव मे रहेते है तो इसे जरूर पढ़े: Gav me Paise Kaise Kamaye? | गांव में पैसे कमाने के तरीके
Translator बनकर रोजाना 1000 से 5000 कमाए
अगर आप भाषा के विषय पर अच्छे है तो आपके लिए ये बहुत ही बढ़िया Opportunity है। और आप एक से ज्यादा भाषा जानते है तो आप इस Line से पैसे कमाने के लिए सक्षम है। आप English के अलावा कोई और Regional Language जानते है तो आप दिन के 1000 से 2000 रुपए आराम से कमा सकते है।
अगर आप भारत और भारत के बाहर की IT Companies के बारे में जानेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह कंपनियां अपने कस्टमर की सुविधा के लिए उन्हे अलग अलग भाषा में अपनी services देना चाहते है। और वो ऐसा इस लिए करते है क्युकी वो अपने Business को Expand करना चाहते है।
आप यह काम घर बैठे ऑनलाइन भी कर सकते है क्योंकि कई Freelance Website आज के समय में Translator का job दे रही है जहा आप का Demo Test लेने के बाद आपको वे एक अच्छी खासी पैकेज वाली Job देंगे।
Content Writer बनकर दिन का 1000 से 5000 कमाए
इंटरनेट की इस दुनिया मे बड़ी बड़ी Companies जैसे कि Blogging Company और कई Multinational कंपनीज अपनी वेबसाइट पर ब्लॉग लिखवाने ने के लिए Content Writer को हायर करते है। आपको इस कार्य मे दिलचस्पी है तो आप अच्छा content लिख कर दिन के 1000 से भी ज्यादा रुपए कमा सकते है।
Content Writer का काम इस समय हजारों की संख्या में Students करते है।
Mouthshut.com के साथ रोजाना 1000 से 5000 कमाए
यदि आपके मन में भी यह सवाल है कि Ek din Me 5000 rupye Kaise Kamaye तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप Mouthshut.com Website का उपयोग करके रोजाना 5000 तक ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं.
इस वेबसाइट पर आपको उत्पादकों के लिए साधारण समीक्षा Type करने हैं. एक रिव्यु के लिए आपको ₹20 मिलते हैं. यदि आप Online काम करके कम मेहनत और कम समय में पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट ऑनलाइन पैसा कमाने में सबसे अच्छी और भरोसेमंद website है.
इसमें आप काम करना शुरू करें इससे पहले आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी क्या आपके खाते में कम से कम 500 अंक जमा होने के बाद यानी ₹500 जमा होने के बाद ही आप उसे अपने बैंक अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं.
यदि आप Android User हो तो आपके लिए अच्छी बात यह है कि आप फोन में Mouthshut App Download भी कर सकते हैं और उस पर काम कर सकते हैं. Ek Din me 5000 Rupye kamane ke tarike में यह तरीका आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है.
नीचे मैंने यह जानकारी दी है कि आपको इस Website पर किस प्रकार के समीक्षा यानी Review को उत्पादकों के लिए लिखना है और किस प्रकार आप इन से पैसा कमा सकते हैं.
- Mobile
- Automotive
- शिक्षा
- घरेलु उपकरण
- खाने की दुकान
- ब्लॉग पढना या लिखना
- समीक्षा लिखना
- समीक्षा पढना
- दोस्तों को Mouthshut.com पर निमंत्रित करके
Note: 20 अंक यानी ₹20 आपके Mouthshut account में आपकी समीक्षा यानी रिव्यू को मंजूरी मिलने के बाद प्रदर्शित होंगे. उसके लिए कम से कम 48 घंटे लग सकते हैं.
उम्मीद करता हूं कि आपको Ghar baithe paise kamane ke tarike में पहला तरीका पसंद आया होगा और आप इस पर काम जरूर करेंगे.
यह भी पढ़े: JioMart Distributor Registration Kaise Kare – डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने?
Fiverr से घर बैठे पैसे कमाने के तरीके

आज-कल Freelancer के तौर पर काम करना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. Freelancer के तौर पर काम करने के लिए Fiverr एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है. इस Website के जरिए आप दिन के 5,000 तो क्या 10,000 भी कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको Computer और Technology के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है.
फ्रीलांस की दुनिया में काम करने के लिए Fiverr सबसे ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट है. यदि आप Fiverr पर काम करेंगे तो अब से आपको इंटरनेट पर यह Search नहीं करना पड़ेगा कि Ek Din Me 5000 kaise Kamaye.
क्योंकि इस काम के लिए आप अपने Client से 1 काम के 5,000 से 10,000 और उससे ज्यादा भी चार्ज कर सकते हो. यदि आप नीचे दर्शाए हुए Field में Expert हो तो आप Freelance के तौर पर Fiverr पर काम जरूर से करें.
- Photo Shop
- Video editing
- Logo Design
- Web Developer
- App Developer
- WordPress
- Content Writing
- Digital Marketing
Ghar Baithe Paise Kamane Ke Tarike में यह सबसे अच्छा तरीका हो सकता है.
यह पढ़े: Rummy Game kya hai? Rummy Game खेल कर पैसे कैसे कमाए – जाने हिंदी मे
Amazon Affiliate से महीने के लाखो कमाए
दोस्तों अगर आपको इंटरनेट के बारे में थोड़ी बहुत भी जानकारी है तो आप Amazon के बारे में तो जानते ही होंगे. Amazon से आप ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट को Purchase कर सकते हैं. वैसे देखे जाए तो आज के टेक्नोलॉजी के जमाने में Amazon online product buying के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है.
लेकिन बहुत लोगों को Amazon Affiliate Marketing के बारे में पता नहीं होता. अमेजॉन पर आप Affiliate Program का फायदा उठाकर इसके जरिए महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं. यदि आप इस अमेजॉन एफिलिएट के घर बैठे पैसे कमाने के तरीके से पैसा कमाना चाहते हो तो सबसे पहले आपको amazon Affiliate pprogram Join करना होगा.
इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को अपने तमाम Social Media Platforms जैसे कि Instagram, Facebook, whatsapp या अपनी वेबसाइट पर लिंक लगाकर पैसे कमा सकते हैं. यह जानकर आपको बहुत आश्चर्य होगा कि घर बैठे Ek din Me 5000 rupye Kamane Ke Tarike में आजकल यह सबसे बढ़िया तरीका है. जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हो.
आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से 24 घंटे तक कोई भी Product Purchase होते हैं तो उस पर आपको कुछ कमीशन मिलता है. दोस्तों यह कमीशन बहुत High होता है. इसलिए अमेजॉन एफिलिएट मार्केटिंग से आप चाहे तो बहुत सारा पैसा बना सकते हैं. मैंने ऐसा कई Bloggers को देखा है जो सिर्फ Affiliate Marketing करते हुए 1 महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं.
अब आपको Amazon Affiliate Marketing से Ek din me 5000 Rupye Kaise Kamaye उसके बारे मे विस्तार से जानकारी मिल गयी होगी. यदि आप Amazon Affiliate Marketing करना चाहते हो तो यहाँ पर क्लिक करे.
YouTube के ज़रिये Ghar Baithe Paise Kamane ke Tarike
यदि आप जानना चाहते कि Ek din me 5000 Rupye Kaise Kamaye तो इसके लिए सबसे बढ़िया और सबसे बेहतरीन तरीका YouTube Channel है. यदि आप बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं वह भी सिर्फ ऑनलाइन काम करके तो YouTube Channel सबसे अच्छा तरीका है.
YouTube पर आप किसी भी विषय पर यानी किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाकर अपना चैनल शुरू कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscribers और 4000 घंटे का Video Watch time पूरा हो जाने के बाद आप विज्ञापन के लिए Apply कर सकते हैं. यानी आपके चैनल पर Advertisement लगाने के लिए आप अपने चैनल को Monetize कर सकते हैं.
लेकिन इस बात का आपको खास ध्यान रखना है कि बहुत सारे लोगों के दिमाग में यह ख्याल आता है कि यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए Google Adsense एक ही तरीका है. लेकिन दोस्तों ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनके जरिए आप YouTube से पैसा बना सकते हो.
यदि आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट हो तो आप उसमें वीडियो बनाने की शुरुआत कर सकते हो फिर चाहे वह Technical हो या Non Technical.
YouTube Channel Start करने के लिये अच्छे टोपिक/आईडिया:
- Technology
- Business Ideas
- Cooking
- Life Hacks
- Animated Kids Stories (बच्चो के लिये कार्टून)
- Motivational Videos
- Gaming Channel
- Vlogging
- Interview Channel
- Comedy Videos
- Education Tutorials
YouTube के ज़रिये Ek din me 5000 Rupye Kamane Ke Tarike:
- Google adsense
- Sponsored Video
- Sponsored Advertisement
- दुसरे के लिये Video editing
- एफिलिएट मार्केटिंग
हम सब जानते हैं कि आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा Video देखने में मानते हैं. इसीलिए Ghar Baithe Paise Kamane Ke Tarike में YouTube Channel खोलना सबसे अच्छा तरीका है उम्मीद है कि Ek din me 5000 Rupye Kaise Kamaye उसमें आपको यह तरीका सबसे अच्छा लगा होगा.
Also Read This; Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ? सबसे ज्यादा मुनाफा वाला Business क्या है
Share Market
दोस्तों, Share Market आज कल पैसा बनाने का एक जरिया हो गया है. बहुत सारे लोग हैं जो शेयर मार्केट से महीने के लाखों और करोड़ों रुपए भी कमा रहे हैं. लेकिन इस आइडिया में आपको Risk लेना पड़ता है.
आपके आसपास ऐसे बहुत सारे लोग देखने को मिल जाएंगे जो लोग कहते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा Invest नहीं करना चाहिए. लेकिन उन लोगों को इसके बारे में सारी जानकारी नहीं होती बस कुछ लोगों को देखकर अपने पैसे को बिना कुछ सोचे समझे Share Market में लगा देते है. फिर उन लोगों का पैसा डूब जाता है.
यदि आपको शेयर मार्केट नहीं आता तो आप यूट्यूब से या फिर गूगल से Share market के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसमें आप मुख्य 2 तरीके से पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं एक है Stocks यानी Trading और दूसरा है Mutual Funds.
यदि आप अपने पैसे को ज्यादा टाइम के लिए Risk में नहीं रखना चाहते तो आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं. इसमें आपको 15 से 20% Return मिल जाता है.पहले के समय में पैसा Physical तरीके से Invest होता था. लेकिन आज सारी प्रोसेस Online हो गई है. इसलिए आप चाहे तो अपने मोबाइल या Computer से शेयर मार्केट में पैसा Invest कर सकते हैं. और रोजाना 10000 से ₹20000 कमा सकते हैं.
ध्यान रखिए Ghar Baithe Paise kamane ke tarike यानी 1 दिन में ₹5000 कमाने के तरीके के इस आईडिया में आपको Risk लेना होगा. यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो नीचे में को दो Platforms के नाम बताता हूं जिसके जरिए आप शेयर मार्केट में पैसा बना पाएंगे.
- Upstox
- Zerodha
- Sharekhan
यहाँ से जाने ShareKhan पर निवेश खाता कैसे खोले?
निचे दिए गये विडियो से आप Upstox मे Trading करना सिख सकते है.
दिमाग के है बाज़ीगर तो ये है Ek Din Me 5000 Rupye Kamane Ke Tarike
अगर आप Ghar Baithe Paise Kamane Ke tarike को ढूंढ रहे हो तो Stupid App आपके लिए कम मेहनत में ज्यादा कमाई वाला एप्प हो सकता है. यदि आप इस ऐप से पैसा जीतना चाहते हो तो आपको हर रोज 3 मौके मिलेंगे.
इस ऐप में Gaming के Fixed timing है. जहां पर आपको ठीक उसी समय पैसे जितने के मौके मिलते हैं. यह टाइमिंग दहोपर 1:30, शाम 5:30 और रात में 10:30 बजे की रखी है. आप इस गेम को रोजाना खेल सकते हो मतलब आप के पास रोज ₹10000 कमाने का मौका है.

इससे आपको यह भी ढूंढना नहीं पड़ेगा कि Ek din me 5000 Rupye Kaise Kamaye और Ek din Me 5000 rupye Kamane Ke Tarike. जीते हुए पैसे आप Paytm के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा आप Refferal के भी पैसे कमा सकते हैं. कंपनी का यह दावा है कि वह हर महीने 15,000 से 20,000 लोगों को यह प्राइस बांटती है.
यदि आप स्टूडेंट हो और बेरोजगार हो तो आपके लिए पॉकेट मनी कमाने का यह बेहतरीन मौका है. ऊपर दिए गए समय पर आपको रोजाना योग गेम खेल कर पैसा कमाना होता है. इस एप से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होता है जिसे मैं नीचे दिखा रहा हूं.
- इस ऐप को Install करने के बाद आपको अपना Name और Mobile Number से रजिस्ट्रेशन करना है.
- ध्यान रखें ऐप ओपन करने के बाद यह गेम सिर्फ दिन में 3 ही बार आता है.
- आपको इस गेम में 100 सेकंड में 10 आसान सवालों के जवाब देने हैं. इस गेम में आपको 10 सवाल दिए जाएंगे.
- Paytm Account में Prize Money जीतने के बाद आपको अपना पेटीएम अकाउंट अपडेट करना होगा. Update करने के लिए आपको अपने पेटीएम को Stupid के साथ लिंक करना होगा.
share.vclip-app.com से एक दिन मे 5000 कैसे कमाए
दोस्तों आज के इस लेख का यो अंतिम तरीका है यानी Ek din Me 5000 Rupye Kamane Ke Tarike में यह आखरी है. इस तरीके में मैं आपको एक एप्लीकेशन के बारे में बताना चाहता हूं जिस पर आप दिन में आधा घंटा या 1 घंटा काम करके लाखों कमा सकते हैं.
इसके लिए आपको नीचे दिए गए हुए Link को फॉलो करना होगा ताकि आप भी इस ऐप से Ghar Baithe Paise Kamane Ke Tarike के बारे में जान सके. अगर आप नीचे दिए गए हुए फोटो में देखोगे तो आपको यह पता चलेगा कि बहुत लोगों ने इस एप्लीकेशन की मदद से लाखों रुपए कमाए हैं.

इसके जरिए 1 दिन में ₹5000 कमाने के तरीके को जानने से पहले आपको नीचे दिए गए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
यह पढ़े: Blogging se Paise Kaise Kamaye – ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके
इस अप्प से एक दिन मे 5000 रूपये कमाने के तरीके को जानने से पहले यह स्टेप्स फॉलो करे:
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई हुई Link पर Click करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है. यह बिल्कुल फ्री Certified App है.
- Download करने के बाद आपको इस ऐप में काम करने के लिए Login करना होगा और अपनी आईडी क्रिएट करनी होगी.
- ID बनाने के बाद आपको इस ऐप में बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. जिससे आप Task वाले Option से जान सकते हैं.
- यहां पर आपको पैसे कमाना मैन काम है. आप उस Option पर Click करोगे तो आपको बहुत सारे रूप देखने को मिलेंगे. वहां पर आपको एक ऑप्शन भी देखने को मिलेगा इसका नाम है अपने मित्रों को आमंत्रित करें यानी आपको इस एप्लीकेशन को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है. यदि आप किसी एक Friend को शेयर करेंगे तो आपको ₹50 मिलेंगे आप चाहे तो इससे अनलिमिटेड शेयर करके आप बहुत सारे रुपए कमा सकते हैं. यदि आप अपनी पूरी सोसाइटी के साथ या पूरे गांव के साथ इस एप्लीकेशन को Share करते हैं तो आप एक दिन में ₹5000 बड़ी आसानी से कमा सकतेहै.
- Share करने के अलावा इस एप्लीकेशन में ऐसे बहुत सारे ऑप्शन है जिससे आप Extra Income कर सकते हैं.
- यदि आप इस ऐप में एक Creator बनते हो तो आपको Post करने के भी पैसे मिलते हैं.
Also Read: Uber Cab क्या है? Uber me Bike Kaise Lagaye – जाने हिंदी मे
Ek Din me 5000 Kaise Kamaye के बारे मे अंतिम शब्द
दोस्तों, अंत में उम्मीद करता हूं कि आपको आज का मारा या लेख कि Ek Din Me 5000 Rupye Kaise Kamaye यानी Ek Din Me 5000 Rupye Kamane Ke Tarike बहुत पसंद आया होगा. और आपको इसे पढ़कर काफी सारी जानकारी भी प्राप्त हुई होगी.
आप चाहे तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ और अपने रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि इस अच्छी जानकारी का फायदा उठा सकें. अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने के तरीके के बारे में बहुत अच्छी तरह से जानकारी मिली है तो आप हमारे इस लेख को FaceBook, Instagram, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
हमारी हमेशा से यह कोशिश करें कि आपको किसी भी टॉपिक के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी प्रदान करें. जिससे आप के समय की भी बचत हो और आपको जिसकी जरूरत हो वह आपको प्राप्त हो. मिलते हैं सही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ है तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
आपकी ज्यादा जानकारी के लिये:
- Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi
- स्वच्छता का महत्व पर निबंध – Essay on Swachata ka mahatva in hindi
- घर बैठे पैकिंग का काम करके पैसे कैसे कमाए |पैकिंग का कम कैसे करते है
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye Full Guide in Hindi – पैसे कमाने के तरीके
pls help me in jobs pls.manu buhat jarurt hai job di
aap online search karo ya fir isme bataye gaye tarike ka istemal karo.
hello bro ham Apko job Dena ke liya tyar hai ap hamse Contact kigiya
quora se paise kaise kamaye
Your Article is fantastic and very Informative and also you explain all step in details to earn 5000 in One day.Affiliate , Freelanceing , YouTube are Now trending position and you explain all the Topics very well.