नमस्कार मित्रो, आशा करता हु की सब Safe और सुरक्षित होंगे, और आज एक बार फिरसे आपका Crazyhindi.com पर स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा useful रहने वला है. आज हम बात करने वाले है की दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ? (Duniya ka Sabse achha Business Konsa Hai ?)हालाकी आपको यह बात की जानकारी नहीं होगी.
यदि नहीं तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े क्योकि इस लेख में हम आज सबसे अच्छा Business कोनसा है ?(Sabase achha Business Konsa Hai ? ) और Top Business Ideas in Hindi के बारे में बात करने वाले है.
दोस्तों वैसे तो अपने इन्टरनेट पर ऐसे बहोत सारे आर्टिकल पढ़े होंगे जैसे Best & small Business Ideas in Hindi और इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त की होंगी. लेकिन आज फिर से कुछा नया और अच्छा टॉपिक ले के आये है और यह तरीके से सायद आपकी जिंदगी में बदलाव आ सकता है और यह तरीका आजकल भुत ही ज्यादा पोपुलर भी है.
दुनिया का सबसे अच्छा और ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नस कोनसा है ?
आज कल हर लोगो में business करने का जूनून होता है. लेकिन किसी के पास कोई Planning नहीं होती. Business के लिए सबसे ज्यादा जरुरी रहता है की आपके पास Funding और Planning दोनों हो क्योकि अगर सही से प्लानिंग होगा तभी तो बिज़नस बढ़िया चल सकता है. और हा एक बात जरुर याद रखे की बिज़नस शुरू करना आसन है लेकिन उसे चलाना आसन नहीं है.
आज के हम इस लेख में दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ? (Duniya ka Sabse Achha Business konsa hai ?) उसके बारे में चर्चा करने वाले है.
चलिए सबसे पहले तो हम Low Budget Business के बारे में बात करते है. आजकल के लोगो में बिज़नस करने का जूनून तो होता है लेकिन उनके पास इतना Fund नहीं रहता की वो बिज़नस शुरू कपर सके. लेकिन आज हम Low Budget Duniya ka Sabse Achha Business Kya Hai ? (दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ?) देंखेंगे. आपको इस लेख से बहुत सारी जानकारी मिलेंगी ताकि आप अपना बिज़नस आसानी से Start कर सके.
मित्रो, चलिए तो अब जानते है की Low Budget Duniya ka Sabse achha Business Konsa Hai ?
1. Freelancing – से दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस कैसे करे
आज के इस समय में कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में चल रहा है और हर देश में Lockdown चल रहा है तो ऐसे समय में हर लोग घर बैठे काम कर रहे है. तो फ्रीलांसिंग का काम आपद घर बैठे भी कर सकते है. मित्रो, आप में से कही लोग Computer Science में इंटरेस्ट जरुर रखते होंगे. और आपके पास कई सारी Skills भी होंगी जैसे की मार्केटिंग, App डेवलपमेंट, वेब डिजाइनिंग या डेवलपमेंट, राइटिंग, आदि..
आप यह सभी काम फ्रीलांसिंग के द्वारा भी कर सकते है. इनमे आपको दूसरो के लिए काम करना होता है और वह लोग आपको आपके कार्य के अनुसार पैसे भी देंगे जिससे आपकी इनकम बढ़िया हो सकती है. आपको किसी भी फ्रीलांसर के द्वारा अपनी प्रोफाइल बना कर यह काम शुरू करना है. बाद में आपको बढिया इनकम भी होंगी. एक बात और आपका इसमें बहोत सारा पैसा भी invest करने की जरुरत नहीं है.
आपका सवाल था दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस कोनसा है ? (Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa hai ?) तो मेरे ख्याल से यह एक बहेतरिन बिज़नस है.
फ्रीलांसिंग के लिए बढ़िया वेबसाइट में Fiverr और UpWork जैसी कई साडी वेबसाइट है.
2. अगरबती – Sabse Jyada Minafa Wala Business
भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी लोग सुबह और शाम भगवान की पूजा करते है. और हा अगर आप सोचते है की यह बिज़नस से पैसे नहीं बन सकते तो आप बिलकूल ही गलत है. क्योकि अगरबती का व्यापर आज के समय में बहुत ही ज्यादा है और केवल भारत देश के लिए ही नहीं लेकिन विदेश में भी यह बिज़नस बहुत जोर से चल रहा है. विदेशो में भी अगरबती का व्यापर बड़ा है.
यह भी पढ़े –
Flyout Reviews in Hindi 2021 | Flyout से पैसे कैसे कमाए
और हा यह बिज़नस विश्व में लगातार बढ़ भी रहा है. अगर हम भारत देश की बात करे तो भारत में लगभग हर छोटे मोटे शहरों में अगरबती की मांग बढ़ रही है क्योकि अगरबती लोगो की दैनिक जरूरियात भी है और अगरबती का उपयोग मंदिर में भी किया जाता है.
आजकल अगरबती केवल मंदिर या पूजा के समान में ही नहीं लेकिन मच्छर को भागने के लिए भी किया जाता है. जिससे आपको अगरबती में सभी प्रकार की अगरबती बनाने का मौका मिलता है. तो मेरे ख्याल से सबसे बढ़िया Low Budget और Duniya Ka Sabse Achha Business Hai (दुनिया का सबसे अच्छा Business है.)
3. Card Printing
मित्रो आप सोच रहे होंगे की कार्ड प्रिंटिंग सबसे अच्छा Business कैसे बन सकता है ? क्योकि आपने सोचा होंगा की इस टेक्नोलॉजी और Digital की दुनिया में कौन यह कम देंगा ? तो आप बिलकुल ही गलत है.
इन Technology की दुनिया में भी कार्ड प्रिंटिंग की मांग बढती जा रही है और सायद आगे भी बढाती ही जाये. क्योकि इन डिजिटल दुनिया में ऐसी कई सारी चीजे है जिसको डिजिटल दुनिया में जगह नहीं मिली.
कई साडी ऐसी चीजे है जिसकी मांग कभी खत्म नहीं होंगी और उनकी मांग भी बढ़ती ही रहेंगी जैसे की विसिटिंग कार्ड, इनविटेशन कार्ड, विशिंग कार्ड, आदि… की मांग बढती ही रहेंगी. इसमें आपको केवल एक Computer और एक Printer की ही जरुरत होंगी. और इस बिज़नस में आगे भी बहुत सारे Scopes है. तो यह एक सबसे अच्छी Opportunity है आपके लिए. और यह एक दुनिय का सबसे अच्छा बिज़नस भी है. तो इस हिसाब से देखे तो यह भी एक दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस है (Duniya ka Sabse achha Business Konsa Hai ?)
चलिए अब कुछ High Budget Business की बात करते है..
4. Child Care Business – दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस

आप सोच रहे होंगे की ऐसा बिज़नस कैसे चलेंगा ? और कौनसे माँ-बाप आने बचो को किसी और को संभालने देंगे? तो आपकी सोच गलत है. क्योकि आजकल हर बड़े शहरों में हर बिज़नस संभव है. क्योकि बड़े शहरों में सबी बचो के parents के पास अपने बचो को संभल ने का वक्त नहीं होता है क्योकि बड़े शहरों में सभी लोग अपने काम में व्यस्त रहते है.
इसी के कारन वह parents अपने बचो की संभल लेने के लिए ऐसे ही कोई Child Care Authorities में छोड़ देते है और वे अपने कम या ऑफिस चले जाते है.
कब आपको यह ख्याल जरुर आया होगा की इस बिज़नस में इनकम क्या हो सकती है ? तो में आपको बतादू की इस Business में बहुत इनकम है क्योकि इनमे एक बचे के लाख से भी ज्यादा annually चार्ज किया जाता है.
इस बिज़नस में आपको सबसे पहले एक बढ़िया सी जगह को किराये पे या खरीदनी पड़ेंगी जहा बचे अछि तरह से खेल सके और बचे को संभल ना आसान बन जाये. और हा आपको बाख एके लिए बढ़िया से खिलोने का भी इंतजाम करना पड़ेंगा. माना की इस बिज़नस में ज्यादा पैसे लग सकते है लेकिन इसमें आगे Scope भी बहोत है.
यहाँ आपको एक बात का और ध्यान रखना है की आपको सिर्फ बचो को खेलने का इंतजाम ही नहीं करना लेकिन कुछ टीचर्स को भी Hire करना होंगा जो बचो को पढाई भी कराये और उनकी लिखना भी सिखाये.
5. Affiliate मार्केटिंग – Duniya Ka Sabse Achha Business
अगर आप ऑनलाइन Shopping या फिर Selling करते है तो आपको Affiliate मार्केटिंग के बारे में जरूर मालूम होंगा. और हा अगर आप YouTuber या फिर Blogger है तो आपको Affiliate मार्केटिंग के बारे में जरूर जन लेना चाहिए. मेरे ख्याल से आपके लिए यह काम सायद नया हो लेकिन फिर भी आपको इसके बारे में जन लेना चाहिए.
इस में आपको कुछ नहीं करना रहता, आपको सिर्फ बड़ी या छोटी कंपनी के Product की मार्केटिंग करनी रहती है. जैसे ही आपके द्वारा कोई Product Sell होती है तो आपको कमिशन भी मिलता है जिससे आपको इनकम भी होंगी.
चलिए अब जानते है की आप यह काम कैसे कर सकते है. यह काम आप बड़े ही आसानी से कर सकते है. जैसे ही आपके Blog या YouTube पर अच्छी ट्राफिक आने लगे उसके बाद आप को बड़ी बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग आपके Blog या YouTube पर करनी है.
6. टिफिन Service – सबसे ज्यादा मुनाफा वाला Business
मित्रो, में जनता हु की आपके मन में यह सवाल जरुर आया होंगा की टिफिन सर्विस में क्या मुनाफा होंगा ? लेकिन आप को जानकर हेरानी हूँगी की यह एक ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नस है. अगर कोई अच्छा खाना बना लेता है तो उस के लिए यह काम आपके लिए बहुत ही बढ़िया है.
अगर आप यह सोच रहे है की इसमे बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेंगा ? तो आप गलत है क्योकि आप हर अपने लिए खाना तो बनाते है तो आप को थोडा ज्यादा खाना बनाने है और आपको दूसरो का आर्डर लेना है.
जैसे ही आपका इनमे मुनाफा बढ़ता है आप अपने इस बिज़नस को बाढा भी सकते है. तो यह सबसे बढ़िया और ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नस है. Duniya ka Sabse achha Business Konsa Hai ? (दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस कोनसा है ?) तो मेरे ख्याल से यह सबसे बढ़िया और सबसे ज्यादा मुनाफा वाला बिज़नस है..
7. Photography का Business

आज के इस नए और विकसित युग में लोग डिजिटल चीज़े का बहुत ज्यादा ही शोखीन है. आजकल फोटोग्राफी करना ट्रेंडिंग में चल रहा है. जी हा मित्रो फोटोग्राफी का बिज़नस बहुत बड़ीया और ज्यादा मुनाफा देने वाला बिज़नस है. इस बिज़नस को शुरू करने के लिए सिर्फ और सिर्फ कैमरा चाहिये और आपका बिज़नस शुरू.
एक अच्छा कैमरा 50000 के आसपास आपको मिल जायेंगा. और इस कार्य को करने के लिए आपको सिर्फ कुछ दिन ही लगेंगे उसके बाद आप इस काम में माहिर बन जायेंगे. यह कम पुरे साल चलता ही रहता है क्योकि साल में कई सारी शादीया, कार्यक्रम, पार्टी या फिर कई सारे Functions में फोटोग्राफी करने का आर्डर मिलता ही रहता है.
8. पेपर के प्लेट और कप बनाने का बिज़नस
जैसे की आप सभी जानते है की आजकल सभी जगह पर या पार्टी में भी लोग पेपर की प्लेट्स या फिर पेपर के Cups का इस्तमाल करते है. हा एक बात और की आज के इस समय में पेपर के बरतन की मांग भी बढ़ रही है.
क्योकि हर जगह पेपर के प्लेट और कप का उपयोग करने से पानी का भी व्यय नहीं होंगा और इसे वापिस Recycling करके Use भी किया जा सकता है. और एक बात और यद् रखिये की अगर आप यह बिज़नस को शुरू कर्नेगे तो बहुत ही तेजी से ग्रो भी करेंगा. और हा यह एक बहेतरिन तक है.
9. हेयर Saloon और पार्लर का Business – Duniya Ka Sabse Achha Business
यह टॉपिक के बारे में पढ़ कर भी आपका सर चकरा गया होंगा लेकिन यह भी एक बढ़िया Business है. आज के इस समय में हर कोई अपने आपको Professional दिखने के लिए हद से भी ज्यादा पैसे देने को तैयार हो जाते है. अगर आपके पास बाल काटने का और इससे related कोई भी हुनर हो तो आप यह बिज़नस बड़ी ही आसानी से कर सकते है
और हा इस बिज़नस में ज्यादा पैसे लगाने की भी जरुरत नहीं है. आप यह बिज़नस कही पर भी कर सकते है क्योकि लोग तो हर जगह रहते ही है. और लोगो के बल बढ़ाते ही बह बल को कटवाने जरुर आयेंगे तो यह भी एक बहेतारिन और Sabse Achha Business Hai.
10. किराने का बिज़नस – भारत का सबसे अच्छा बिज़नस
यह एक ऐसा बिज़नस है जो सालो साल से चलता आ रहा है और चल भी रहा है औरआगे चलता भी रहेंगा. और हा यह बिज़नस को चलने के लिए एक अच्छी और बढ़िया सी दुकान का भी इंतजाम करना रहता है.
और यह बिज़नस करने के लिए सिर्फ व्यापर के निति नियम की जन रहनी चाहिए बाकि इस बिज़नस को करने के लिए कोई ज्यादा और निश्चित टैलेंट की जरुरत नहीं है. लेकिन इस बिज़नस को शुरु करने के लिए थोडा इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ता है. और हा यह बिज़नस आप अपने बूढी और चतुराई से Online भी कर सकते है.
Low Budget Duniya ka Sabse Achha Business
- Grocery Business
- Book Seller
- Tiffin Service
- Web Design Business
- App Development Business
- Mobile Repairing Business
- YouTube Channel
- Blogging
- Freelancing
- Affiliate Marketing
- Dance Classes
- Hair Saloon
- Beauty Parlor
- Electronics repairing Business
High Budget Duniya Ka Sabse Achha Business
- Electronic Seller
- Computer Spare parts Business
- Child Care Business
- Security Agency
- Business Adviser
- CCTV Business
- Cyber café
- Construction Business
- Photography Studio
Q & A section for दुनिया का सबसे अच्छा बिज़नस
1. दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ? (Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ?)
वैसे देखा जाये तो सभी business बढ़िया ही है लेकिन अगर आप कोई बिज़नस शुरू करते है तो आप उसमे अपना 100 प्रतिशत दे और पूरी महेनत से काम करे ताकि आपका बिज़नस बढ़िया और अच्छे से चले.
2. बिना पैसा का Business ?
आज के इस समय में बिना पैसे का बिज़नस वैसे Impossible है लेकिन कई सारे ऐसे फ्रीलांसिंग के कार्य है जिसमे कम पैसे लगते है जो आप बड़े ही आसानी से कर सकते है.
3. आज के समय में बेस्ट Business कोनसा है ?
आज के समय में सभी बिज़नस बढ़िया ही चलते है लेकिन आप ज्यादा research और अपने प्लानिंग के हिसाब से अपने business को आगे बढ़ाएंगे तो ही आप जय मुनाफा कम पाएंगे.
4. सबसे ज्यादा मुनाफा वाला Business कौनसा है ? (Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ?)
वैसे देखा जाये तो सभी बिज़नस में मुनाफा रहता है लेकिन कई सारे बिज़नस ऐसे है जिसमे मुनाफा ज्यादा रहता है जैसे की ऊपर के लेख में हमने बात की थी की टिफिन का बिज़नस या फिर हेयर सलून का बिज़नस भी बढ़िया मुनाफे की द्रष्टि से देखे तो.
यह भी पढ़े –
- Pinterest Business Account Kaise Banaye – हिंदी में जाने
- Whatsapp se Paise Kaise Transfer Kare | Whatsapp से पैसे कैसे भेजे?
Conclusion :-
दोस्तों में आशा करता हु की आपको यह पिस्त बहुत ही पसंद आया होंगा, और मुझे उमीद है की आप Best Business Ideas को ढूंढ रहे थे वह आपको दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ? (Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ?) में मिला होंगा. अगर आपको और भी अच्छे और Small Business के बारे में जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके और माहिती प्राप्त कर सकते है…
41 Best & small Business Ideas in Hindi-कम खर्च मे बिज़नेस के लिये बेहतरीन आइडियाज
वैसे बात की जाये तो आज के इस समय में हर कोई बिज़नस करना चाहत है लेकिन उनके पास प्लानिंग और आइडियाज की कमी रहती है उसके कारन वह पीछे हट जाते है लेकिन मेने आज के यह लेख में कई सारे Low Budget और High Budget – Duniya ke sabse Achhe Business konse se hai ? यह बताया.
अगर आपको दुनिया का सबसे अच्छा Business कोनसा है ?(Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ?) लेख अच्छा लगा और आपको यह लेख Useful लगा तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया या फ्रेंड्स को भेजे ताकि वे भी ऐसे आइडियाज से कुछ सीखे और अपने जीवन में आगे बढे.
आपको ऐसे बढ़िया और Interesting लेख की पढ़ना अच्छा लगता है तो कृप्या करके हमारे साथ बने रहे और इस लेख में कोई भी चीज में कोई दिकत हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में अवश्य बताये और हम आपके सारे सवालों के जवाब दें की पूरी कोशिश करेंगे. और ऐसे एक नए धमाकेदार टॉपिक के साथ हम मिलेंगे फिर एक बार अगले लेख में तो तब तक के लिये तब तक के लिए जहा भी रहो Padhate Raho.
धन्यवाद 🙂