Crypto Currency Kya Hai ( पूरी जानकारी हिंदी में )

हैलो दोस्तो, आप सभी को हमारा प्रणाम, आदाब..! कैसे है आप सभी , हमे पूरी उम्मीद है की आप सभी एक दम स्वस्थ होंगे और अपने करीबी लोगो के साथ अपना सुखी जीवन व्यतीत कर रहे होंगे। आज कल का जमाना बहुत ही टेक्निकल हो गया है, जिसमे सभी काम ऑनलाइन होने लगे है, जिसमे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर भी शामिल है। आज कल पैसो का लेन देन हो, अपने करीबियों से बाते करनी हो, या फिर ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करनी हो। सभी कुछ आज कल ऑनलाइन उपलब्ध है। ऐसे समय में आपने एक आधुनिक मुद्रा मतलब क्रिप्टो करेंसी के बारे में भी सुना ही होगा। 

आप सभी ने इस मुद्रा के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्रिप्टो करेंसी क्या होती है, हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है और इसे अपनी मुद्रा में कैसे बदल सकते है ? जैसे कई सवाल आपके जहन में आ रहे होंगे। इसलिए आप रोजाना गूगल पर यही ढूंढते रहते है की “क्रिप्टो करेंसी क्या होती है”..? तो दोस्तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है, आज हम आप सभी के सामने लेकर आए है बहुत ही मजेदार ब्लॉग जिसमे हम आपको बताने वाले की क्रिप्टो करेंसी क्या होती है।  तो चलिए शुरू करते है आज की इस ब्लॉग को….

क्रिप्टी करेंसी क्या है ( Crypto currency kya hai )

दोस्तो आज जिसे देखो वो क्रिप्टो करेंसी के पीछे भाग रहा है।इसे अपना बनाना चाहता है, क्युकी यह आमदनी का एक बहुत ही अच्छा स्त्रोत भी है, बहुत ही कम समय में क्रिप्टो करेंसी ने वित्तीय बाजार में अपना सिक्का मजबूत कर लिया है। क्युकी क्रिप्टो करेंसी को ऑनलाइन वाली आज के जमाने की डिजिटल करेंसी  भी कहा जाता है क्यूंकि ये केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध है और इसे हम अपनी आखों के सामने या फिर अपने हाथो से  लेन देन नहीं कर सकते। जैसे हर देश की अपनी  करेंसी(मुद्रा) होती है,उदाहरण के तौर पर ,जैसे की भारत में रुपया, यू ०एस० ए ० में डॉलर, यूरोपीय देशों में यूरो मुद्रा चलती है , इन मुद्राओं   

को हर देश की सरकारें अपने पुरे देश में लागु करती हैं , और किसी भी देश में मुद्रा से ही हर सामान खरीदा या फिर बेचा जाता है। हर देश में उनकी अपनी मुद्रा इस्तमाल में लाई जाती हैं ठीक वैसे ही वैसे ही क्रिप्टो करेंसी  को भी पुरे दुनिया में इस्तमाल में लिया जाता है. लेकिन जैसा की हर देश की मुद्रा पर इस देश की सरकार का अधिकार होता है ,लेकिन यहाँ हमने आपको समझने की कोशिश की है की  क्रिप्टो करेंसी पर किसी भी देश की सरकार का कोई भी अधिकार  नहीं होता है क्यूंकि ये ऑनलाइन इस्तेमाल होने वाली डिसेंट्रलाइज्ड करेंसी यानी मुद्रा होती हैं ,इसलिए इनके ऊपर कोई भी कंपनी या फिर सरकार या कोई अधिकारी का अधिकार नहीं होता, जिसके चलते इसके मूल्य को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। 

आप सभी को हमारी यह ब्लॉग गूगल पर जायदा न ढूंढना पड़े इसके लिए आप हमारी ब्लॉग को सहेज सकते है। हम आज आप लोगों को क्रिप्टो करेंसी क्या है– विषय में पूरी जानकारी देने वाले है। क्युकी आज कल इस विषय के बारे में जोरों सोरों से चर्चा हो रही है। जैसा की हमने बताया कि हर कोई क्रिप्टो करेंसी को अपना बनाना चाहता है, लेकिन कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में जान लेना बहुत ही जरूरी होता है। इसलिए यह आपका अधिकार बनता है की आप सभी को क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी हो, ताकि आप इस विषय के बारे में जानें और दूसरों को भी इसके बारे में बताए और शिक्षित करें। तो फिर बिना देरी किये चलिए जानते हैं की आकिर ये क्रिप्टो करेंसी क्या होती है।

क्रिप्टो करेंसी क्या होता है ( Crypto Currency Kya Hota Hai)

क्रिप्टो करेंसी को डिजिटल करेंसी भी कहा जाता है। यह एक तरह का डिजिटल एसेट होती है जिसका इस्तमाल चीज़ों की खरीदारी या फिर किसी भी बिजनेस की सर्विस के लिए भी किया जाता है। दुनिया की लगभग हर देश में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल हो रहा है। इन मुद्राओं में क्रिप्टोग्राफी का भी इस्तमाल होता है। क्रिप्टो करेंसी एक तरह का इंटरनेट संबंधित नेटवर्क  होता है, जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेट के माध्यम से लोकल करेंसी की जगह में समान और सर्विसेज को खरीदने के लिए कर सकते हैं। क्रिप्टो करेंसी जैसी  व्यवस्था में हम अपने देश की सरकार या फिर अपने नजदीकी बैंक को बिना बताए भी काम कर सकते है। इसलिए कुछ लोगों का मानना है की क्रिप्टो करेंसी का इस्तमाल गलत तरीके से भी किया जा सकता है।

बाजार में बहुत सारे तरीके की क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है, बिटकॉइन, इथिरियम आदि जैसी लगभग 1000 क्रिप्टो करेंसी आज कल बाजार में उपलब्ध है। बिटकॉइन दुनिया में सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी मानी जाती है, इसके बाद धीरे धीरे दूसरी और तरह की क्रिप्टो करेंसी की खोज हो चुकी है, लेकिन उनमें से कुछ ही क्रिप्टो करेंसी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।चलिए अब जानते है क्रिप्टो करेंसी के कुछ परकारो के बारे में।

क्रिप्टो करेंसी के प्रकार  ( CryptoCurrency Ke Prakar )

अगर हम बात कर रहे है क्रिप्टो करेंसी की  तो दोस्तो दुनिया भर की सबसे पहले प्रसिद्ध होने वाली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन है, इसे दुनिया में सबसे पहले भी बनाया गया था । और यह आज कल की  सबसे ज्यादा भी इस्तमाल होने वाली क्रिप्टो करेंसी बन चुकी है दोस्तो यहां हम आप सभी को कुछ क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताने वाले है।ये सभी क्रिप्टो करेंसी कुछ इस प्रकार है….. 

1.Bitcoin :–

बिटकॉइन दुनिया की सबसे फल बनने वाली क्रिप्टो करेंसी थी, जिसे 2009 में इजात  किया गया था।

ये एक तरह की डिजिटल करेंसी है जिसे न केवल ऑनलाइन ही समान और सर्विस को खरीद सकते है बल्कि हम इस करेंसी को अपने।देश की मुद्रा में भी बदल सकते है। और आज कल पैसों के लेन देन के लिए बिटकॉइन का खूब इस्तमाल किया जाता है। यह एक डिसेंट्रलाइज करेंसी है जिसका मतलब यह है की इसपर सरकार या कोई भी कंपनी का कोई भी अधिकार नहीं है। सरकार या फिर कोई भी कंपनी इसमें दखल नहीं दे सकती। आज के समय में बिटकॉइन सबसे जायदा इस्तेमाल होने वाली क्रिप्टो करेंसी बन चुकी है इसका मूल्य अब काफी बढ़ गया है, जो की लगभग 33 लाख के करीब है । यह सिर्फ एक बिटकॉइन का मूल्य ,इससे आप इसके वर्तमान के महत्व के बारे में पता लगा सकते हैं।

2. Ethereum :–

बिटकॉइन के जैसे ही इथरियम भी ऑनलाइन डिजिटल क्रिप्टो करेंसी है। जिस व्यक्ति ने इसकी खोज की थी उस व्यक्ति का नाम विटालिक बूटेरिन(Vitalik Buterin) है। इस क्रिप्टो करेंसी को  ‘Ether’ भी कहा जाता है। ये प्लेटफार्म इसके उपभाओगताओ को डिजिटल टोकन बनाने में मदद करता है ,जिसकी मदद से इसे मुद्रा के तरह इस्तमाल किया जा सकता है। हाल ही में ही एक हार्ड फोर्क के होने से इथरियम दो हिस्सों में विभाजित हो गया है Etherem(इथरेम) और Etheriem Classic (इथरियम क्लासिक)। बिटकॉइन के बाद ये दूसरा सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी है।

3. Dogecoin:–

डॉजे कॉइन भी एक तरह की क्रिप्टो करेंसी है , जिसका नाम  कुत्ते के नाम पर रखा गया है । इसके अविष्कार   की कहानी बहुत ही रोचक है , इसे क्रिप्टो करेंसी जैसे की बिटकॉइन को मजाक करने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गयी जो आगे चलकर एक क्रिप्टो करेंसी के रूप में बाजार में आई। और इसने भी एक क्रिप्टो करेंसी का रूप ले लिया। इसके खोज कर्ता का नाम है Billy Markus(बिल्ली मार्कस) है यह क्रिप्टो करेंसी भी बिटकॉइन और इथरियम की तरह ही प्रसिद्ध है। और  इस क्रिप्टो करेंसी को भी हम अपनी मुद्रा में बदल सकते है ।आज डॉग कॉइन की बजरी कीमत $197 है । और पूरी दुनिया में लाखो   लोग इस क्रिप्टो करेंसी को इस्तेमाल करते है। डॉग कॉइन भी एक डिसेंट्रलाइज्ड क्रिप्टो करेंसी है, जिसपर किसी भी सरकार और कंपनी का अधिकार नहीं है।

4. Litecoin:–

लाईट कॉइन भी एक तरह की डिसेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन नेटवर्क क्रिप्टो करेंसी है जिसे  एक मुद्रा के खुले स्त्रोत के रूप में इस्तेमाल।किया जा सकता है। यह क्रिप्टो करेंसी गूगल में काम कर चुके एक साधारण व्यक्ति चार्ल्स ली द्वारा खोजी  गई थी। चार्ल्स ली चीन के नागरिक थे।इस क्रिप्टो करेंसी के बनने के पीछे बिटकॉइन का बहुत बड़ा हाथ माना जाता है और इसकी बहुत सारी खूबियां बिटकॉइन से मिलती जुलती है। लाईट कॉइन की ब्लॉक जेनरेशन का समय  बिटकॉइन के मुकाबले 4 गुना कम है। इसलिए इसमें पैसों का लेन देन  बिटकॉइन के मुकाबले बहुत ही जल्दी पूर्ण हो जाता हैं। इसमें माइनिंग करने के लिए स्क्रिप्ट अल्गोरिथ का इस्तमाल होता है।

तो दोस्तो यह थी हमारी आज की ब्लॉग। आशा करते है की हमारे द्वारा साझा की गई जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद हुई होगी,आपको हमारी यह ब्लॉग कैसी लगी,हमे कमेंट करके जरूर बताईएगा आज की इस ब्लॉग में हमने बताया क्रिप्टो करेंसी किसे कहते है,हमारी ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद ! और ब्लॉग्स के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ।

Leave a Comment