नमस्कार दोस्तों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही खास और जानकारी भरा होने वाला है. आज के इस लेख में हम जाने वाले हैं कि Cred App kya Hai. इसके बारे में हम ऐसी बहुत सारी जानकारी जानने वाले हैं जिससे आपको इस एप्लीकेशन को लेकर कोई भी सवाल नहीं रहेगा यानी कि आज हम Cred app Review in Hindi 2021 के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे.
इंडिया में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो Credit Card का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग यह नहीं जानते कि Credit Card Payment से Reward और Cashback प्राप्त कर सकते हैं. यानी कि क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
क्या इसके बारे में आप जानते हैं? अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो तो सोचने वाली बात यह है कि आप क्रेडिट कार्ड से जो Shopping करते हैं उस का बिल तो आप को देना ही पड़ेगा लेकिन आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के बदले में Reward और Cashback मिले तो बहुत अच्छी बात होगी.
आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे App के बारे में बताने जाने वाले हैं. जिससे आप अपने Credit Card के बिल और पेमेंट का भुगतान करने के साथ-साथ बहुत सारे पैसे और Reward भी कमा सकते हैं. जिसका नाम है Cred App. इस लेख में आपको क्रेडिट के फायदे और नुकसान के साथ-साथ Cred app Kaise Download Kare और Cred App Ka Istemal Kaise kare इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त होगी.
Cred App Kya Hai? What is Cred App in Hindi
Credit Card का इस्तेमाल करने वाले Users के लिए Cred app को तैयार किया गया है. जिससे आप Credit Card Payment और बिल का भुगतान करने पर Cashback और बहुत सारे Reward प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही में अपने क्रेडिट कार्ड की सभी Details को आसानी से Manage भी कर सकते हैं.
Krunal shah जो Freecharge के फाउंडर है उन्होंने Cred App को Launch किया है. इस ऐप की Launching के बाद तुरंत Cred app Download करने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. क्योंकि कुछ महीनों में Cred App को Google play Store से 1 Million से भी ज्यादा लोगों के द्वारा डाउनलोड किया गया है.
क्रेडिट कार्ड का पेमेंट और बिल का भुगतान करने पर कैशबैक और रिवॉर्ड मिलता है यही Cred App की लोकप्रियता का मुख्य कारण है. पहले हम बिल का भुगतान और Credit Card Payment तो करते ही थे लेकिन इसके लिए हमें कोई भी Cashback & Reward नहीं मिलता था. लेकिन क्रेड एप आने के बाद हमें कैशबैक और Reward प्राप्त होता है. इसीलिए काफी लोगों द्वारा इसे पसंद किया गया है.
इस प्रकार Cred App क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के लिए एक बहुत अच्छा Mobile Application है. जो Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर अवेलेबल है.
Also Read This: Flyout Reviews in Hindi 2021 | Flyout से पैसे कैसे कमाए
Cred App Ka Use Kaise Kare | Cred App इस्तेमाल करने का तरीका
सबसे पहला आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cred app का इस्तेमाल और कोई व्यक्ति नहीं कर सकता. इसका इस्तेमाल केवल वही Credit Card User कर सकता है जिनका Credit Score 750 या फिर 750 से ज्यादा है. अगर आप का क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा है तो आप क्रेड एप को आसानी से यूज कर सकते हैं और आपको करना भी चाहिए.
1: Cred app को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को आप Google Play store से डाउनलोड करें या फिर नीचे दिए गए Button पर Click करें.
2: Install होने के बाद इस एप्लीकेशन में आप अपना Mobile Number डालें. जो आपके Bank Account के साथ लिंक है.
3: अगर आपका Credit Score बहुत अच्छा है तो आपका Account आसानी से Approval हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर में जो OTP आएगा उसे डालकर Register करें.
4: अब आप अपना Bank Account और Gmail ID Fill करें.
5: इस स्टेप में आप अपनी Credit Card Details डालकर Verify पर Click करें.
इस तरह आप आसानी से Cred app का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आप काफी Smart है और आपकी सारी Credit Card details भी दिखाएगा. जैसे कि Credit Card Payments, Bills, Charge, Rewards और बहुत कुछ.
अब आपको Cred App Istemal Kaise Kare यानी Cred app Ka Use Kaise Kare और Cred App kya Hai यानी What is Cred App in Hindi इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी.
Also Read: 2021 में Josh App se Paise Kaise Kamaye – जाने पूरी जानकारी हिंदी में
Cred App इस्तेमाल करने के फायदे
- Cred App की मदद से आप Credit Card Payment और बिल का भुगतान कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड के पेमेंट और बिल के भुगतान के लिए आपको Cashback और Reward भी प्राप्त होते हैं.
- इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने एक से ज्यादा Credit Card को भी बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
- यहां पर आप इस ऐप की मदद से अपने क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी Charges जान सकते हैं.
- Cred App की मदद से आप UPI, Net Banking और Debit Card द्वारा Bill का भुगतान भी कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन के इस्तेमाल से आप अपने Credit Card Report और Credit Score चेक कर सकते हैं.
- सभी बिल का भुगतान करने पर आपको हर बार Cashback या फिर Reward Point मिलते हैं.
- इस एप्लीकेशन में आपको कब और कितना पेमेंट करना है इस प्रकार के सभी Notifications प्राप्त होते हैं.
- Android और IOS दोनों प्लेटफार्म पर Cred app अवेलेबल है.
- यह एप्लीकेशन बिल्कुल Free है. इसको उपयोग करने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है.
- इसका Interface भी बहुत simple और user-friendly है. इसीलिए कोई भी आसानी से इसका उपयोग कर सकता है.
यहां तक आपको Cred app Kya Hai यानी Cred App Review in Hindi 2021 के बारे में काफी सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी. आपने अभी जान लिया होगा कि Cred app Ke Fayde क्या है और Cred app Ka Istemal Kaise Kare.
Cred app के कॅशबेक/Reward/Cred Point कैसे कमाए?
- इस एप्लीकेशन के जरिए जब आप पहली बार Credit Card Payment करेंगे तब आपको Cashback मिलेगा.
- इसी के साथ-साथ आपको क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर उतने Credit Gem Coin Reward मिलेंगे जितने का आप पेमेंट कर रहे हो.
- Cred app को अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी Free Coin Earn कर सकते हो.
- इन सभी कॉइंस को Reward Club में जाकर आप Redeem कर सकते हैं.
- यहां पर आपको ढेर सारे Reward Redeem Option मिल जाएंगे. जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार रिकॉर्ड को इनको Redeem करके लाभ उठा सकते हैं.
- इस एप्लीकेशन पर बहुत सारे Contest भी Available है. जिसे खेल कर आपको Cred Coin कमा सकते हैं.
- अगर आप IPL के Power Play के दौरान क्रेडिट कार्ड पेमेंट करते हो तो आपको 100% तक Cashback मिलता है.
इस प्रकार आप अलग अलग तरीके से Cred app पर Cred Point और Cashback कमा सकते हैं. अब आपको यह पता चल गया है कि Cred App Se Paise kaise Kamaye और Cred app Review in Hindi 2021 मैं अपने Cred Point यानी Reward के बारे में भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर ली है.
Also Read This: Duniya Ka Sabse Achha Business Konsa Hai ? सबसे ज्यादा मुनाफा वाला Business क्या है
Cred app पर सवाल जवाब
Cred App के Founder कौन है?
Kunal Shah Cred app के Founder Kunal Shah है. जिन्होंने Freecharge अप्प की रचना की थी.
क्या Cred App पूरी तरह से शुरक्षित है?
Payment और Cashback वाले Application में हमें सबसे ज्यादा सुरक्षा की चिंता रहती है. ऐप के मालिक Kunal Shah है. जिन्होंने Freecharge App को Launch किया था और साथ में क्रेडिट आपके पास से किसी भी प्रकार की Expiry Date या फिरCVV डालने को भी नहीं कहता है. इसलिए आपके पास से कोई प्रकार की निजी जानकारी ली नहीं जाती है जिसके कारण आप क्रेड एप को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको आज का मेरा यह आर्टिकल Cred app Review in Hindi 2021 यानी Cred app Kya Hai पूरी तरह से समझ में आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आपको काफी सारी जानकारी भी प्राप्त हुई होगी.
यदि आपको यह आर्टिकल What is Cred app in Hindi बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें. ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें और साथ में यह जान सके थे Cred app Ka istemal Kaise Kare और Cred app Kaise Download Kare. अगर आप का Credit Score भी 750 से ऊपर है तो आपको Cred App का इस्तेमाल करना चाहिए.
हमारी हमेशा कोशिश रहती हैं कि हम हमारे Readers को एकदम सही और सटीक जानकारी प्रदान करें. ताकि आप लोगों को इंटरनेट पर कहीं और जाकर सर्च करने की जरूरत ना पड़े और आपका समय भी बच सके. अगर अभी भी आपके मन में Cred App se Paise Kaise kamaye और Cred app Ka Use Kaise Kare इसके बारे में कोई भी सवाल जा डाउट है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपको क्रेडिट की पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
आज के लेख में बस इतना ही. मिलते हैं ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.
यह भी पढ़े:
- Google Task Mate App क्या है ? Google Task Mate Se Paise Kaise Kamaye?
- Zomato Delivery Boy Kaise Bane? Zomato मे Job कैसे करें?
- Gav me Paise Kaise Kamaye? | गांव में पैसे कमाने के तरीके