Amazon Prime की Membership Free में कैसे ले ( पूरी जानकारी ) 

नमस्कार दोस्तो, एक बार फिर आप सभी का स्वागत है हमारी आज की इस ब्लॉग में । दोस्तो हम सभी मोबाइल फोन पर फिल्मे, सीरीज, और नाटक देखने का बहुत पसंद करते है , इसकी एक वजह यह भी है की  मोबाइल फोन को हम अपने साथ लेजा सकते है और कही भी कभी भी अपने मोबाइल फोन पर अपने मानसंद फिल्मे, सीरीज को देख सकते है और इसके लिए हमें कोई पैसे भी न चुकाने पड़े। कुछ प्लेटफार्म और ऐप्स तो आपको कोई भी फिल्म या सीरीज फ्री में देखने को अनुमति देते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जो आपसे आपकी फिल्मे, सीरीज देखने के पैसे वसूलते है। जो ऐप आपको फ्री में फिल्मे, सीरीज और नाटक दिखा सके है उनपर हमारी पसंद की फिल्म उपलब्ध नही होती,लेकिन जो ऐप हमसे फिल्मे देखने के बदले पैसे वसूलती है इनपर जयदातर हर तरह की फिल्म उपलब्ध होती है ‘एमेजॉन प्राइम’ उनमें से एक है। जिसमे आपको   फिल्मे, सीरीज देखने के पैसे चुकाने पड़ते है। फिल्मों और  सीरीज को देखने के बदले पैसे चुकाने को मेंबरशिप कहते है। 

 

एमेजॉन प्राइम ऑनलाइन फिल्म और सीरीज  देखने के मामले में सबसे प्रसिद्ध ऐप है,जिस पर हर तरह की फिल्म और सीरीज मिल जाती है। आप सभी बहुत ही आसानी के साथ अपनी मनपसंद फिल्म, सीरीज देख सको और वो भी बिल्कुल फ्री में इसके लिए हम आपके लिए आज की यह बहुत ही अच्छी ब्लॉग लेकर आए है जिसमे हम आपको बताने वाले है की “Amazon Prime Ki Membership Free Me Kaise Le”। तो चलिए शुरू करते है आज की इस ब्लॉग को जिसमे हम आज बात करने वाले है की “एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में कैसे ले” यदि आप एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में पाना चाहते है तो हमारी इस ब्लॉग को पूरा पढ़े।

 

Amazon Prime Ki Membership Free Me Kaise Le 

दोस्तो जैसा की आप सभी जानते है की सिनेमा हॉल में आप फिल्मे तभी देख पाते है जब आपके पास उस फिल्म से संबंधित टिकट होता है, वैसे ही यदि आप ऑनलाइन फोन पर फिल्मे देखना चाहते है तो उसके लिए भी आपको कुछ पैसे चुकाने पड़ते है। साधारण भाषा में कहे तो ,हम किसी विशेष कार्य के लिए किसी भी समूह की सदस्यता लेकर उसकी सुविधाओ का आनंद ले पाते है, ठीक वैसे ही आप एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप में एमेजॉन के मेंबर(सदस्य) बनके एमेजॉन की सारी सुविधाओ का भरपूर आनंद ले सकते है। आजकल सभी लोग बाजारों में खरीददारी करने की बजाय बाजारों में न जाकर ऑनलाइन शॉपिंग को जायदा महत्व देते है और आज कल ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे है,ऑनलाइन शॉपिंग में एमेजॉन भी शामिल है जहां से सामान खरीदने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढते जा रही है। ऐसे ही एमेजॉन की एक सर्विस है “ Amazon Prime ” जिस पर हम कोई भी फिल्म कही भी – कभी भी देख सकते है ।

 

 इस ऐप पर वेब सीरीज, फिल्में और नाटक उपलब्ध है, लेकिन इस ऐप को चलाने के लिए कुछ पैसे अदा करने होते है जिनके बिना यह ऐप नही चलता। आप सभी अपनी वेब सीरीज, फिल्म और नाटक आसानी से अपने फोन में देख सको और उनको खूब सारा प्यार दे सको, इसलिए हम आज आपके लिए लेकर आए है एक ऐसी ब्लॉग जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाली है। जिसमे हम आपको बताने वाले है“ एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में कैसे ले” 

तो चलिए जानते है कुछ महावपूर्ण बिंदुओं के बारे में जिनके जरिए आप एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में ले सकते है…

 

  1. किसी भी कंपनी के रिचार्ज के साथ एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में कैसे ले:–

Amazon Prime की Membership Free में कैसे ले ( पूरी जानकारी ) 

A.  वोडाफोन के उपभोगताओ के एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप  :–

दोस्तो यदि आपके पास वोडाफोन का सीम है और  उसमे वोडाफोन का पोस्टपेड प्लान है, तो वोडाफोन आपको फ्री में एक साल के लिए फ्री में एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप मिल सकती है। ऐसा इसलिए है क्युकी वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान के साथ एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री मिलती है। वोडाफोन के रेड पोस्टपेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपये है।इसके लिए आपको वोडाफोन रेड पोस्टपेड प्लान को लेने के बाद  वोडाफोन प्ले  ऐप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करना है और फिर एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप के लिए क्लेम करना होगा। जैसे ही आप क्लेम करने में सफल होते है वैसे ही आप एमेजॉन प्राइम के सदस्य बन जाओगे और फ्री में अपनी पसंद की वेब सीरीज, फिल्मे और नाटकों को आसानी से देख सकते है।

 

B. एयरटेल के उपभोगताओं के लिए एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप:–

दोस्तो वोडाफोन की तरह एयरटेल भी अपने उपभोगताव को Amazon Prime Membership की सर्विस फ्री में उपलब्ध करा रहा है, लेकिन यह सर्विस केवल प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों को ही दी जा रही है। आपको बता दे की हाल ही में एयरटेल ने ‘एयरटेल थैंक्स’ प्रोग्राम के तहत 299 रुपये का प्री-पेड प्लान पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा दिया जा रहा है और इतने सब के साथ–साथ एयरटेल अपने प्री–पेड ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स और इंटरनेट के के साथ एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप भी दे रही है। इस ऑफर के लिए आपको जायदा कुछ नही करना है, आपको करना है केवल 299 का प्री–पेड रिचार्ज जिसके बाद आपको इस ऑफर के लिए आपको ‘एयरटेल थैंक्स’ एप को डाउनलोड करना होगा और उसके बाद एमेजॉन प्राइम के बैनर पर क्लिक करके ऑफर के लिए क्लेम करना होगा। क्लेम करते ही आप एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप के लिए अपना नामांकन कर सकते है। जिसके बाद आप एमेजॉन प्राइम के मेंबर होंगे और अपने पसंद की वेब सीरीज, फिल्मे और नाटक देख पाएंगे।

 

C. बि०एस०एन०अल० द्वारा अपने ग्राहकों को एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप :–

दोस्तो बि०एस०एन०अल० भारत की सबसे भरोसेमंद मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी है जिसपर इसके ग्राहक अटूट विश्वास करते है।आए दिन बि०एस०एन०अल०अपने ग्राहकों को अपने नई–नई सुविधाओ से चौकाती रहती है। बि०एस०एन०अल० यानी भारत संचार निगम लिमिटेड अपने ग्राहकों को फ्री में एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप दे रहे है। यह ऑफर केवल चुनिंदा उपकभोताओ के लिए ही है , कंपनी एमेजॉन प्राइम की  मेंबरशिप केवल 399 रुपये और इससे ऊपर के  पोस्टपेड प्लान के रिचार्ज के साथ दे रही है। यदि आप बी०एस०एन०एल० के ग्राहक हैं और  एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में पाना चाहते है तो आपको कंपनी की www.portal.bsnl.in वेबसाइट पर जाना है। जहां 399 के रिचार्ज और उनके साथ एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप वाले प्लान पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके फोन में मौजूद बि०एस०एन०अल० के नंबर पर एक ओ०टी०पी० आएगा, जिसकी मदद से आप एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में ले सकते है और आनंदमय सर्विस शुरू कर सकते हैं।

 

2. एमेजॉन प्राइम की फ्री एमबेरशिप लेने के कुछ और आसान से तरीके :–

 

१.  दोस्तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि एमेजॉन प्राइम कंपनी ने फ्री मेंबरशिप देना बंद कर दिया है और साथ ही फ्री ट्रायल भी देना बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी आप भारत में एमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल ले सकते हैं। ऐसा तभी मुंकिन है जब आप एमेजॉन प्राइम ऐप को  पहली बार अपने फोन में डाउनलोड कर रहे है, जैसे ही आप एमेजॉन प्राइम के ऐप को पहली बार डाउनलोड करते है तो एमेजॉन प्राइम आपको फ्री ट्रायल उपलब्ध कराता है। इसके साथ–साथ यह भी ध्यान रखने वाली बात यह है कि ये तरीका तब ही कारगर है जब आपने पहले कभी भी एमेजॉन प्राइम की सदस्यता नहीं लिया हो। यानी की अगर आपने इससे पहले अमेजन का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो आप 30 दिन का फ्री ट्रायल आजमा सकते हैं और दो दिवसीय सेल के दौरान जमकर शॉपिंग कर सकते हैं और वो भी सभी अच्छे मुनाफों के साथ। और सबसे अच्छी बात यह है की यदि आप एमेजॉन प्राइम को अच्छे से रेट करते है इन 30 दिनों के फ्री ट्रायल के दौरान, तो आखिर में एमेजॉन प्राइम अपने चुनिंदा उपभोगताओ को परमानेंट मेंबरशिप भी देती है जिसमे आपका भी नाम आ सकता है। 

 

२. Amazon Prime Membership Day (2022) :–

दोस्तो हर साल एमेजॉन प्राइम डे के नाम से नई दिल्ली और अन्य कई शहरों में एमेजॉन प्राइम की सेल शुरू होती रहती है। इस दौरान मोबाइल फोन, डिवाइस, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर डिस्काउंट दिया जाता है। यह सेल हर साल 23 जुलाई से शुरू होती है, जो दो दिवसीय होती है, एमेजॉन प्राइम कंपनी इस मौके पर एमेजॉन से सामान खरीदने वाले अपने उपभोगताऔ को एमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप फ्री में प्रदान करती है। और एमेजॉन को इस्तेमाल करने वाले लोगो को इस सेल में ऑफर्स दिए जाते है, जिसमे एमेजॉन प्राइम मेंबरशिप के साथ साथ अच्छा खासा डिस्काउंट भी शामिल होता है। अगर आपके पास अभी तक प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है,तो आप एमेजॉन ऐप से कुछ सामान खरीदकर इस दौरान एमेजॉन प्राइम की फ्री मेंबरशिप ले सकते है।

 

तो दोस्तो यह थी हमारी आज की ब्लॉग जिसमे हमने बताया की “Amazon Prime Ki Membership Free Me Kaise Le” आप सभी को हमारी ब्लॉग कैसी लगी,हमारी ब्लॉग को लाइक और कमेंट करके जरूर बताएगा। हमारी ब्लॉग को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद, और ब्लॉग के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।। जल्द ही मुलाकात होगी कुछ और नई नई ब्लॉग के साथ।।।नमस्कार…!

 

Leave a Comment