Airtel Me Free Data Kaise Paye 2023 [100% Working] सबसे आसान तरीके

 

नमस्कार दोस्तों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा जानकारी भरा होने वाला है. इस लेख में मैं आपको ऐसे बहुत सारे ट्रिक बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि Airtel Me Free Data Kaise Paye 2023 यानी Airtel Me Free Internet Kaise Paye और Airtel Me Free Recharge Kaise Kare.

 

पूरे लेख में हम Airtel Free Data Tricks in Hindi के बारे में बात करेंगे इस. लेख में हम केवल एक नहीं ऐसे बहुत सारे तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे कि आप जान सके कि airtel Me Free Net Kaise Chalaye. चलिए बिना टाइम गवाए शुरू करते हैं.

Airtel Me 1Gb 4G Free Data Kaise Paye

Airtel 1GB 4G Free Data पाने के लिए आपको कोई Root, Hack, VPN, Software या किसी बहुत Difficult Method पर काम नहीं करना है. बस आपको एक Simple Number Dial करना है और आपके फोन में 1GB 4G डाटा Active हो जाएगा. अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब Fake होता है. आपको बता दूं कि आप बिल्कुल गलत है मैं खुद इस Trick से 1GB 4G Free Data इस्तेमाल चुका हूं वह भी अपने Airtel SIM में.

दोस्तों, हमेशा एक बात याद रखनी चाहिए कि जब कोई हमको फ्री में कुछ Tricks बता रहा है तो हमें उस Trick को Use करना चाहिए अगर काम नहीं भी करा तो उसमें हमारा कुछ नहीं जाता है.

ऐसे बहुत से लोग होंगे जो बिना ट्रिक्स को इस्तेमाल किए सीधे कमेंट कर देते हैं यह तरीका अच्छा नहीं है, Fake है. लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपने इस Trick को ठीक से Use ना किया हो तो इसमें एक बताने वाले की क्या गलती है. वह तो आपको हमेशा अपनी 100% देने की कोशिश करता है और वही ट्रिक बताता है जो Genuine है.

अगर आपको इस Trick को Use करने में कोई प्रॉब्लम हो तो आप हमें डायरेक्ट Comment Box के जरिए पूछ सकते हैं की ट्रिक काम नहीं कर रहा है आप कोई Solution बताइए तो हम आपको प्रॉब्लम का Solution बताने की कोशिश करेंगे. तो चलिए यह जानते हैं कि Airtel Me Free Data Kaise Paye 2021.

Also Read This: Unknown Number se message kaise bheje

Airtel Sim मे Free Data पाने के लिये मुख्य Requirements

अगर आपको 1GB 4G Data Free में चाहिए तो आपको कुछ Simple से Requirements है. यह पास होनी बहुत जरूरी है. अगर आपके पास नहीं है तो आप Airtel SIM में Free Data Use नहीं कर सकते.

  • आपका एयरटेल सिम 3 Months पुराना होना चाहिए
  • आपका सिम 4G Smartphone में लगा होना चाहिए

Important: यह ट्रिक सभी State में शायद Available ना भी हो (Tried Successfully in Maharashtra State)

Also Read: Airtel to Airtel Data Transfer Code in Hindi | Airtel का Data Transfer कैसे करे?

Airtel Me 1Gb Free Data Kaise Active Kare

दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Airtel Me Free Internet Kaise Paye औरAirtel Me Free Net Kaise Chalaye. तो आपको इसके लिए कुछ Steps को Follow करना होगा जो मैंने नीचे बताए हैं. आप इन सभी स्टेप को 1 Minute मे पूरा कर सकते हैं.

  • आप अपने एयरटेल 4G स्मार्टफोन से 52122 पर Missed Call करें.
  • अगर आपका फोन 4G स्मार्टफोन है. और आपके City में Airtel का 4G Internet Available होगा तो आप के पास एक मैसेज आएगा ” You Got 1Gb 4G Data For 90 Days”.
  • अब आप *121*2# Dial करके अपना Data Balance चेक कर सकते हैं.

दोस्तों यह Trick India के कुछ राज्य में काम कर रहा था लेकिन आज शायद पूरे इंडिया में काम करेगा. आप इस Trick का यूज़ करें और आपको Free Data मिले तो Comment करके अपना नाम और राज्य का नाम जरूर Send करें.

दोस्तों, Airtel Sim में Free Internet Offers का फायदा उठाने के लिए एयरटेल कंपनी समय-समय पर बहुत सारे ऑफर देती रहती है. इसलिए कुछ Offers थोड़े दिनों तक काम करते हैं बाद में नए ऑफर आ जाते हैं.

उम्मीद करता हूं कि आपने पहले तरीके में पूरी तरह से यह जान लिया होगा कि airtel Me Free Data Kaise Paye 2021 और आपने सारी Process भी Follow की होगी. चलिए अब दूसरा तरीका जानते हैं कि एयरटेल में 1.2Gb Free Internet Data कैसे ले.

Airtel Me 1.2 Gb Free Internet Kaise Paye

फ्री में Internet Use करने के लिए आपको मेरे नीचे दिए गए सभी Steps को Follow करना होगा. इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से 1.2 Gb Free Internet Data पाएंगे.

  • सबसे पहले आपको My Airtel की Official Website Open करनी है.
  • ओपन होने के बाद आपको यहां पर 4 Apps दिखाई देंगे. आप उनको डाउनलोड कर लीजिए.
  • डाउनलोड होने के बाद सभी ऐप्स में अपना Airtel Number डाले. फिर App खुल जाएगा.
  • इस प्रकार आप सभी 4 Apps को इंस्टॉल कर के सभी में से 300 300 MB Free Data प्राप्त कर सकते हैं.

इस प्रकार आप 1.2 Gb Free Data Airtel में पा सकते हैं. इसी प्रकार आपके पास जितने एयरटेल नंबर है उसने नंबर से बार-बार एयरटेल में फ्री डाटा मिल जाएंगे आप फैमिली नंबर से भी Data ले सकते हैं.

Also Read: Oreo tv क्या है? – Oreo tv ko Kaise download Kare? – In Hindi

1.2 Gb Airtel Free Data की कुछ खास बात

आपने यह तो जान लिया कि 1.2GB Airtel Me Free Data Kaise Paye 2021. लेकिन चलिए बात करते हैं 1.2 GB Free Data क्या है और इसकी क्या खास बात है.

  • दोस्तों 1.2 GB Free Data सिर्फ Airtel PrePaid Users के लिए है.
  • यह ऑफर Indian Users के लिए Available है.
  • आप इस डाटा को 12:00 a.m से 6:00 a.m यानी Night Free Data इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • इसमें 100 MB की Validity सिर्फ 7 दिन के लिए है.
  • एयरटेल की वेबसाइट पर एक ऐप इंस्टॉल करने पर आपको 300 MB डाटा मिलता है.
  • नीचे मैंने 4 apps बताएं है आप उनको डाउनलोड और इंस्टॉल करके Free Internet Use कर सकते हैं.
    • MyAirtel App
    • #Wynk Music
    • Wynk Movies
    • #Wynk Games

इस प्रकार आप ऊपर बताए गए 4 Apps को इंस्टॉल करके एयरटेल में फ्री डाटा प्राप्त कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप एयरटेल ऑफर्स की वेबसाइट airtel.com पर विजिट कर सकते हैं.

Note: Free Internet Data Offers Limited Time के लिए होते हैं और अलग-अलग समय पर अलग-अलग Offers आते रहते हैं. यदि कोई Trick आपके लिए काम ना करें तो आप दूसरे बहुत सारे ट्रिक को अपनाकर फ्री डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: Thop tv app download Kaise Kare? | देखिये IPL 2021 लाइव

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको आज का हमारा ये लेख Airtel Me Free Data Kaise Paye 2021 बहुत पसंद आया होगा और आपने इसमें से यह भी जाना होगा कि Airtel Me Free Internet Kaise Paye.

यदि आपको आज का हमारा यह लेख airtel Me Free Recharge Kaise Kare और Airtel Me Free Net Kaise Chalaye बहुत पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस ऑफर पर जानकारी का फायदा उठा सकें.

हमारी हमेशा से यह कोशिश रहती हैं कि हमारे रीडर्स को सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आपको इंटरनेट पर कहीं और जाकर सर्च करने की जरूरत ही ना पड़े और आपका समय भी बच सके.

दोस्तों यह ऑफर सभी State में available नहीं होंगे. इसीलिए यदि आप इस Tricks को यूज करते हो और आपको फ्री इंटरनेट मिलता है तो आप अपना नाम और अपने राज्य का नाम हमें कमेंट करके जरूर बताएं. आज के लेख में बस इतना ही. मिलते हैं ऐसे ही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ है तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.

यह भी पढ़े:

2 thoughts on “Airtel Me Free Data Kaise Paye 2023 [100% Working] सबसे आसान तरीके”

Leave a Comment