GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

 

नमस्कार दोस्तों, crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है. आज आपको जानकर बहुत ही खुसी होगी की आज का लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा और useful रहने वाला है. क्योकि आज का लेख सबके लिए बहुत ही लाभ दायक रहने वाला है. आपको जान कर ख्नुसी होगी की आज के इस लेख में हम GrooveFunnels Full Review in Hindi और What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ? इसके बारे में जानने वाले है.

तो दोस्तों आपने आज के इस समय में Affiliate Marketing के बारे में जरुर सुना होगा. आपको मालूम होगा की आज के समय हर कोई Company अपने Business को Online ले जाना चाहती है. सभी लोग online Shopping भी करने लगे है. ऐसे समय में हमें भी यह जान लेना चाहिए की GrooveFunnels Kya Hai in Hindi ? और Groovefunnels Review in Hindi भी हम देखेगे.

तो फिर आज का यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा रहने वाला है. क्योकि आज के इस लेख में हम Groovefunnels के बारे में सारी चीजे जानने वाले है जैसे की, Groovefunnels Affiliate Program, GrooveFunnels kaise work karata hai ? How GrooveFunnels Work ? ऐसी बहुत सारी चीजो के बारे में भी जानेंगे. इससे आपका GrooveFunnels के बारे में सारी जानकारी मील सके.

चलिए सबसे पहले जानते है की, GrooveFunnels Kya Hai ? और यह कैसे कार्य करता है ?

GrooveFunnels Kya Hai ? What is GrooveFunnels In Hindi

अगर आप Marketing में Interested हो और आप Affiliate में भी Interested हो तो आपने GrooveFunnels के बारे में जरुर जानते होगे. अगर आपको इसके बारे में नहीं सुना है तो आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े क्योकि आज के इस लेख में हम GrooveFunnels Kya Hai ? इसके बारे में सबकुछ जानने वाले है.

GrooveFunnels आज के समय में पहले Number पर रहने वाला Funnel Building Platform है. जैसे की आप सबको मालूम होगा की आज के समय में Online Business करने में कई सारे उपकरण की आवश्यकता रहती है. GrooveFunnels एक ऐसा Platform है जो एक Successful और useful Online Business चलाने में आवश्यक सभी उपकरण Provide यानी प्रदान करता है. हाल में आप इसके साथ Life Deal भी कर सकते है.

अगर आप GrooveFunnels की साईट को Visit करना चाहते है तो नीचे दिए गए button पर क्लिक करके आप आसानी से GrooveFunnels पर आसानी से पहुच जायेंगे.

मुझे पूरा यकीन है की आपको पूरी तरह से समज आ गया होगा की, GrooveFunnels Kya Hai ?

GrooveFunnels Review in Hindi

तो दोस्तों, वैसे तो आपको Market में ऐसे बहुत सारे ऐसे Platforms मील जायेंगे. लेकिन मेरे ख्याल से आपको इससे अच्छा कोई और Platforms नहीं मील सकता. आज का यह Article आपको इसके बारे में कई सारी जानकारी देने वाला है. जिससे आप इसका पूरा फायदा उठा सकते है.

अब तक की सारी details को देख के मेरे हिसाब से यह सबसे बढ़िया Funnel Building Platform है. अगर आप इसके बारे में details में समज ना चाहते है तो आप इस video को पूरा और ध्यान से देखिये.

https://www.youtube.com/watch?v=z3aM5rqfCM0
Mr Vyas

अब तक तो आपने इस video को पूरा देख लिया होगा और इसमे से आपको कई सारी अच्छी और जानकारी मिली होगी. यह Video best video है GrooveFunnels को समज ने में. Special Thanks To Vyas. और आपको समज में आ गया होगा की GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

What is GrooveFunnels Exactly ? (GrooveFunnels Kya Hai ?)

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

मुझे यकीन है की आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की What is GrooveFunnels Exactly ? (GrooveFunnels Kya Hai ?) और GrooveFunnels किस से द्वारा बनाया गया है ? (Who is the Owner of GrooveFunnels ?)

GrooveFunnels एक Better Way है funnel Build करने में और अपनी Digital Products को sell करने में. चलिए अब जानते है की, Who is the Founder of GrooveFunnels ?, Who is the Owner of GrooveFunnels ?

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

जैसे की आप ने ऊपर की Image को देख कर पता चल गया होगा की, Who is the Founder of GrooveFunnels ?, Who is the Owner of GrooveFunnels ? (GrooveFunnels Ka Founder kon Hai ?). तो GrooveFunnels का Founder Mike Filsaime है. GrooveFunnels का Creator Mike Filsaime है.

Mike Filsaime Online Marketing के leader के नाम से प्रख्यात है. वे पूरी दुनिया में Online Marketing के Leader के नाम से जाने जाते है. साथ ही साथ वे एक Consultant, Author, Speaker, Digital Marketer और Software Developer भी है.

Mike Filsaime के साथ साथ अन्य कई Leaders है. जैसे की, John Cornetta, Mattijs Naus, और Matt Serralta…

चलिए अब GrooveFunnels के Marketing Tools के बारे में जानते है.

GrooveFunnels Marketing Tools

जैसे की आप सबको मालूम होगा की, GrooveFunnels Digital Marketers के लिए एक बड़ा और लाभदायी Suit Offer करता है. अगर आपके पास कोई Accessed Tools है तो, वो आपकी Membership पर आधारित होगा. खैर आपको गभाराने की जरुरत नहीं है. हम इसके बारे में आगे के section में बात करेंगे .

लेकिन सबसे पहले हम यहाँ पर GrooveFunnels के कुछ Tools को थोडा सा देख लेते है.

  • GroovePages – इस tool का उपयोग करके आप Websites, Landing Pages और Sales Funnels को बनाने में मददरूप बनेगा.
  • GrooveSell – यह Tool आपको कई सारी बढ़िया चीजो को marketing करने की अनुमति देता है. इससे getaway तक पहुच प्रदान हो सकता है. आप अपने Physical Products, Digital Products, Membership और Subscriptions भी sell कर सकते है.
  • GrooveAffiiliate – यह एक बहुत ही बढ़िया Program है. आपके लिए खुसी की बात यह है की, यह tool सबके लिए उपलब्ध है. आप इसकी मदद से Commission भी प्राप्त कर सकते है.
  • GrooveMail – यह tool GrooveFunnels का Email Marketing Solution है. इसमें कई सारी सुविधाए भी शामिल है. जैसे की, Subscribers को Tags करना, Automatic Sequences, Text or Voice Broadcasting, और अन्य Email Services.
  • GrooveMember – यह tool आपको Sites को बनाने में और manage करने की सुविधा भी देता है. और साथ ही साथ Content management System भी देता है. जिससे केवल सदस्य ही कुछ सामग्री तक पहुच जाता है.
  • GrooveVideo – इस tool के नाम से ही आपको पता चला जाता है की, यह tool आपको आपनी sites या Lading Pages पर Videos को upload करने की और use host करने की अनुमति देता है.

तो इस तरह से आपको कई सारे tools देखने को मिलते है. मेरे हिसाब से इतने सारे tools आपको किसी और Platform पर नहीं मिलेंगे.

GrooveFunnels Pricing

अगर आप Marketing में Interest रखते है तो आपको मालूम ही होगा की, हाल में GrooveFunnels की एक Free यानी की मुफ्त योजना भी है. इस योजना के अनुसार कुछ सबसे बुनियादी सुविधाए आपको दी जाती है.

आपने अभी अभी ऊपर जो tools को देखे है. उस tools को use करने के लिए आपको Silver या Golden Plan को खरीदना पड़ेगा मतलब आपको भुगतान देना पड़ेगा. हाल में GrooveFunnels की कुल पहुच पाने का उसका एक मात्र तरीका है की आजीवन सदस्यता खरीद ना है. लेकिन यह कुछ समय तक ही सिमित है. उसके बाद आपको हर महीने भुगतान देना होगा.

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

जैसे की आप ने ऊपर के Plans में देख की, Free Plan में आपको GrooveSell, GrooveAffiliate और GroovePages LITE का Access मिलता है.

Silver Plan में आपको GroovePages Pro, GrooveMail, GrooveMember, GrooveVideo, Email Affiliate, Email Buyers, Email leads, Email Cart Abandons आदि का Access मिलता है.

यह भी पढ़े

और हा, आपको Gold Plan भी मिलता है. इस plan में आपको GrooveBlog, GrooveDesk, GrooveCalendar, GrooveSurvey, GrooveQuiz आदि कई सारे Tools का access मिलता है.

GrooveFunnels Comparison

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

GrooveFunnels Log In Kaise Kare ? (How to Login GrooveFunnels ?)

अगर आप भी यह सारे tools का उपयोग करना चाहते है तो निचे दिए गए button पर क्लिक करे…

जैसे ही आप इस button पर क्लिक करेंगे आप सीधे ही GrooveFunnels के Official साईट पर पहुच जायेंगे. जैसे ही आप निचे Scroll करोगे आपके सामने कुछ इस तरह का interface आएगा.

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

इसमें आपको सबसे पहले अपना नाम Insert करना है. उसके बाद आपको अपना Email Address डालना है. Email Address Insert करने के बाद आपको Username डालना है. फिर आपको अपना Password set करना है. जैसे ही आप यह सारी details डाल देते है आपको “Get Free Access” वाले Button पर क्लिक कर देना है.

जैसे यह process पूरी होगी आपको Free में Access मिल जायेगा. आप अपने कार्य के अनुसार दिए गए tools को use कर सकते है. मुझे पूरा यकीन है की आपको GrooveFunnels Log In Kaise Kare ? (How to Login GrooveFunnels ?) इसके बारे में सारी चीजे समज में आ गई होगी.

और मुझे पूरा यकीन है की आपको अब समज में आ रहा होगा की, GrooveFunnels Kya Hai ? और What is GrooveFunnels in Hindi ?

GrooveFunnels SDK Kya Hai ? (What is GrooveFunnels SDk ?)

GrooveFunnels SDK, अगर आप Computer Field में रूचि रखते है तो आपको मालूम ही होगा की SDK का क्या मतलब है ? तो में आपको बता दू की SDK का मतलब “Software Development Kit” होता है. आपको सायद मालूम होगा की, SDK का use किस लिए होता है ? जैसे ही आप इसका नाम जानते है की आप इसका use किस प्रकार कर सकते है ? आप SDK का use किसी भी चीज को Develop करने में use कर सकते है.

यह भी पढ़े —

GrooveFunnels SDK एक Model, Car या Plane को साथ रखना पसंद करता है. इसको Develop करने में कई सारे Tools की जरुरत पड़ती है. यानी की पूरी kit की जरुरत पड़ती है. जिससे रखने के लिए आवश्यक Device यानी उपकरण की जरुरत पड़ती है.

आप इसे अपने जरूरियात के हिसाब से use कर सकते है. आप इसे किसी क्विशेष रूप में use करने का निर्णय ले सकते है. या फिर आप इसे sell भी कर सकते है. तो मुझे पूरा यकीन है की आपको GrooveFunnels SDK Kya Hai ? (What is GrooveFunnels SDk ?) इसके बारे में पूरी तरह से समज आ गया होगा.

GrooveSell Kya Hai ? (What is GrooveSell ?)

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

GrooveSell

GrooveSell एक Affiliate और Free Sell Platform है. यह Shopping Cart की तरह है. यह आपको Digital Products को sell करने की permission देता है. तो यह एक बहुत ही बढ़िया tool है.

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

GrooveFunnels Pricing (GrooveFunnels ki Procing Kya Hai ?)

जैसे की हम सब ने ऊपर जाना की हाल में हम GrooveFunnels के सारे Tools को Free में Access कर सकते है. वैसे में आपको बता दमु की यह Offer सिर्फ Limited Time के लिए ही है. इसीलिए आप इसे जल्दी Access कर लीजिये.

आप निचे दिए गए Button पर क्लिक करेंगे तो आपको फ्री में Access मिल जायेगा….

GrooveMail Kya Hai ? (What is GrooveMail ?)

आज के समय में हर कोई mail का उपयोग करता होगा. क्योकि mail का use हर Business के लिए काफी useful बनता है. एक ही System में आपको ClickFunnels Actionetics Platform या ActionCampagin देखने को मिले.

GrooveFunnels के Founder Mike Filsaime ने Announcement किया है की GrooveFunnels लगभग 15+ Email Platform के साथ एकीकृत होगा. जो अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है.

GrooveWebinars Kya Hai ? (What is GrooveWebinars ?)

GrooveWebinars, इसका Official नाम अभी भी अंतिम नहीं है. सामान्यतः GrooveWebinars को 1 सितंबर 2020 के लिए Slated किया गया था. और 2021 तक सिर्फ GrooveMember को स्लेट किया गया था.

लेकिन हालांकि तोर पर, GrooveDigital Facebook Group के द्वारा यह तय किया गया की GrooveMember, जिन्होंने इनके लिए भुगतान किया है वो और Beta Tester को इसकी मेजबानी दी जाये.

GrooveFunnels vs ClickFunnels in Hindi

आज के इस लेख में यह भी देखेंगे की GrooveFunnels और ClickFunnels के बिच में क्या Differences है ? यानी की GrooveFunnels vs ClickFunnels in Hindi. तो फिर चलिए हम सब इन दोनों के बिच में कुछ Differences देखते है.

GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?

#1 : Scope & Size

मुझे पूरा यकीन है की आपके मन में जरुर ख्याल आय होगा की Scope & Sizeका क्या अर्थ निकलता है ? लेकिन आपको में सीधे शब्दों में कहू तो, ClickFunnels एक सरल तकनीकी साधन है. जिसका उपयोग आप तालीम देने के लिए, Sell Funnels के तोर पर या फिर Pages के लिए आसानी से कर सकते है. लेकिन हा, ClickFunnels उसका कार्य बहुत ही अच्छा कर रहा है लेकिन कही ना कही उसकी प्राप्यता मर्यादित रहती है.

लेकिन ClickFunnels के Comparison में GrooveFunnels सबसे ज्यादा Fast Growing Online Marketing Company है.

जैसे की आप सबको मालूम होगा की आज कल हर कोई अपना कार्य Online कर ना चाहता है. इसीलिए GrooveFunnels अच्छा Platfrom साबित हुआ है. उसी के चलते, GrooveFunnels प्रतिदिन हजारो की संख्या में Members को हांसिल कर रहा है.

अगर आप अपना Business बढ़ाना चाहते है. तो आपके लिए यह सबसे बहेतरिन मौका है. अगर आप अपना बिज़नस बढ़ाना चाहते है तो आपको Online Marketing की जरुरत पड़ती ही है. और आपको यह सारी चीजे GrooveFunnels से प्राप्त हो सकती है.

#2 : Calendar Feature

सबसे पहले आपको सायद यह नहीं मालूम होगा की, Calendar Feature Kya Hai ? चलिए मान लीजिये की आप कोई ऐसा Business कर रहे हे जिसमे आपके Customer को Appointment की जोरुरत पड़ती है.लेकिन अगर आप ClickFunnels में आपको Calendar का कोई Feature नहीं मिलता. अगर आप चाहते है की आपके ग्राहक आपसे कुछ अच्छे तरीके से Appointment करे तो आप उसे नहीं कर सकते.

लेकिन आप को गभाराने की कोई जरुरत नहीं है, क्योकि GrooveFunnels आपको GrooveCalendar Tool भी Access करता है. जिसमे आप अपनी मरजी के अनुसार Schedule set कर सकते है.

#3 : Blog Feature

जैसे की आप सबको मालूम होगा की, आज कल आपके pages पर अच्छा Page Load Time और SEO होना बहुत ही जरुरी है. GrooveFunnels claims that they are uses a Progressive JavaScript Framework. जिसे Vue.js से जाना जाता है.

आपको इस बात में बहुत ही लाभ रहने वाला है. क्योकि आपको GroovePages के द्वारा बनाये pages आपको जल्दी Load करने की अनुमति देता है. क्योकि GroovePages Servers को ping करे बिना HTML को पहले से ही Load कर लेता है. आप सोच रहे होंगे की, Load Time से इसका क्या लेना देना है ? तो आप गलत है. क्योकि आज के समय में Load Time SEO का मुख्य परिबल है.

आपके लिए एक व्हिज बहुत ही लाभदायक है की, GroovePages के साथ बनी हुई Sites बहुत ही अच्छी तरीके से Optimize की जाएगी. जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा.

अब आप ClickFunnels में यह करते है तो आपको यह कोई Features नहीं मिलते. SEO में दूसरा सबसे मुख्य परिबल Latest Information है. लेकिन ClickFunnels के Blogs में यह चीज शक्य बिलकुल नहीं है. लेकिन GrooveFunnels इसे जल्द ही कार्यात्मक Blog Platform को available कराएगा. जो अपने आप में एक बहुत ही बड़ी बात है.

तो इस प्रकार SEO के बारे में देखे तो GrooveFunnels ClickFunnels से काफी अच्छा है.

#4 : Helpdesk

जानकरी के अनुसार, GrooveFunnels नजिक के भविष्य में GrooveDesk नाम के Tool को Launch करेगा. यह tool आपको Support Tickets को Submit करने की Permission देगा. और इसके साथ आप knowledge के आधार पर Real Time Assistance का भी access देगा.

लेकिन दुःख की बात यह है की, ClickFunnels के पास कोई Helpdesk नहीं है.

#5 : Videos Hosting

ClickFunnels के Users को मालूम ही होगा की, ClickFunnels इन सब चीज में बहुत ही पीछे है. ClickFunnels Video hosting को समर्थन नहीं देता. अगर आप इन सब चीजो का उपयोग करना चाहते है तो आपको, Third Party Platform का use करना होगा. उसके बाद आपको उस video को Sells Funnels में Attach करवाना रहता है. जिसमे आपका बहुत सारा Time भी व्यय हो जाता है.

लेकिन GrooveFunnels GrooveVideo नामक tool आपको देता है. जिसमे आपको Video Hosting का Solution मिलता है. इसका उपयोग करने से आपको कोई अन्य दूसरा Platform use करने की जरुरत नहीं पड़ती. जो अपने आप में एक बड़ी बात है. GrooveVideo आपको आपके Content के अनुसार analytics भी Provide करता है. जिससे आप आसानी से Comparison कर सकते है.

GrooveFunnels Affiliate Program Kya Hai ?

आपको अगर Marketing के प्रति रूचि है तो आपको Affiliate के बारे में जरुर जानकारी होगी. अगर आप थोड़े ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो आप इसके रूप से पैसे आसानी से कमा सकते है. आपको इसमें Commission के रूप में पैसे मिलते है.

GrooveFunnels के Program के अनुसार आपको Tier one पर 20% Commission मिलता है. और Tier Two पर आपको 5% Commission मिलता है. लेकिन Upgraded GrooveFunnels के Members को Tier One पर 40% Commission और Tier Two पर 10% Commission मिलता है.

GrooveFunnels Affiliate Program Kaise Work Karata Hai ?

अब आप सोच रहे होगे की GrooveFunnels Affiliate Program Kaise Work Karata Hai ? लेकिन में आपको बताऊंगा की कैसे कार्य करता है. आप GrooveFunnels Affiliate Program पर जाते है तो आपको कुछ Affiliate Links दी जाती है. उसके माध्यम से अगर कोई उसका उपयोग करके कोई product खरीदता है तो आपको उसके हिसाब से कुछ Commission मिलता है.

चलिए अब मिजे उम्मीद है की आपको, GrooveFunnels Affiliate Program Kya Hai ? और GrooveFunnels Affiliate Program Kaise Work Karata Hai ? के बारे अच्छी तरह से समज में आ गया होगा.

FAQs For GrooveFunnels

 

Is GrooveFunnels is Legit ? (Kya GrooveFunnels Vaidhya Hai ?)

Yes, GrooveFunnels is Legit यानी की वैध्य है. GrooveFnnels की सारी Offers बहुत ही अच्छी है. आपको अभी free में भी access मिलता है. Affiliate Program में आपको बढ़िया Commssion भी मिलता है.

Are Sales Funnels Effective ?

GrooveSell एक Affiliate और Free Sell Platform है. यह Shopping Cart की तरह है. यह आपको Digital Products को sell करने की permission देता है. तो यह एक बहुत ही बढ़िया tool है.

What is GrooveMember ?

GrooveMember tool आपको Sites को बनाने में और manage करने की सुविधा भी देता है. और साथ ही साथ Content management System भी देता है. जिससे केवल सदस्य ही कुछ सामग्री तक पहुच जाता है.

Is GrooveFunnels Free ?

Yes, For Right now GrooveFunnels is free. GrooveFunnels आपको कुछ tools को free में use करने की permission देता है. लेकिन यह सुविधा कुछ Limited Time के लिए ही है. इसीलिए इसे आपको जितना हो सके उतना जल्दी login करना होगा.

Is GrooveFunnels Batter Than ClickFunnels ?

No way to Say No, Definitely Yes, क्योकि आपको GrooveFunnels में ClickFunnels से बढ़िया और अच्छे Tools को use करने को मिलते है. इसीलिए हम बड़े ही अस्सानी से कह सकते है की GrooveFunnels is Batter Than ClickFunnels.

Is GrooveFunnels Cheaper Thank ClickFunnels ?

Yes, GrooveFunnels is Cheaper than ClickFunnels. क्योकि आपको ClickFunnels के Compression में GrooveFunnels सबसे बढ़िया और useful tools मिलते है. और आपको इसमें free access भी मिलता है. और कई सारी चीजे आपको GrooveFunnels में मिलाती है.

 

यह भी पढ़े —

Conclusion –

मुझे उम्मीद है की आपको आज का हमारा यह Article GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ? और GrooveFunnels Pricing आपको अच्छी तरह से समज में आया होगा. और मुझे पूरा यकीन है की आपको इस Article से काफी सारी जानकरी भी मिली होगी.

यदि आपको हमारा यह लेख What is GrooveFunnels in Hindi ? पसंद आया है तो कृप्या करके इसे पाने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे. ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके और साथ में यह जान सके की GrooveFunnels Affiliate Program Kya Hai ? ऐसा करने से उसे भी यह जानकरी useful बने और वे Business को बढ़ा सके.

मुझे पूरा यकीन है की आपने अभी तक इस लेख को शेयर को जरुर कर दिया होगा. हमारी हंमेशा यह कोशिश रहती है की हम हमारे Readers को सही और सटीक जानकारी प्रदान करे. ताकि आपको इन्टरनेट पर कहीं और जा कर Search करने की जरुरत ना पड़े. और आपका समय भी बच जाए. अगर अभी भी आपके मन में GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ? और GrooveFunnels Pricing के बारे कोई सवाल या डाउट है तो, हमें comment section में जरुर बताये. हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.

तो फिर चलिए दोस्तों, आज के लेख में बस इतना ही, मिलते है ऐसे ही एक और जबरदस्त Article के साथ तब तक के लिए जहा भी रहो Phodte Raho.

2 thoughts on “GrooveFunnels Full Review in Hindi | What is GrooveFunnels ? GrooveFunnels Kya Hai ?”

Leave a Comment