Call Voice Kaise Change Kare? Voice Change Karne Vala Apps

 

नमस्कार दोस्तों, Crazyhindi.com पर आपका एक बार फिर से स्वागत है.यह लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी भरा होने वाला है. क्योंकि आज इस लेख में हम जानेंगे कि Call Voice Kaise Change Kare यानी कॉल के दौरान अपनी आवाज कैसे बदले.

वैसे देखा जाए तो आज के समय में मार्केट में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आवाज बदल कर Call करने की सुविधा प्रदान करते हैं. जिसे Voice Changer Apk during Call और Voice Changer Calling Apps के नाम से जाना जाता है. यह Apps आपको अपनी आवाज बदल कर कॉल करने की सुविधा प्रदान करते हैं.

इसीलिए यदि आप यह जानना चाहते हैं कि Call Voice Chnage Kaise Kare यानी Call Par Voice Kaise Change Kare तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस पोस्ट में हम ऐसे ही बहुत सारे Best Voice Changer Calling apps यानि Voice Change Karne vala Apps के बारे में बात करने वाले हैं. जिससे आप कॉल करते समय अपनी आवाज बदल बात कर सकते हो और दोस्तों के साथ मस्ती भी कर सकते हो.

क्या आप भी ऐसी कोई एप्लीकेशन ढूंढ रहे हो जिसकी मदद से आप अपने मित्र के साथ Prank कर पाए. यदि हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आपको Android और IOS में Support करने वाले Voice Changer During Calls के बारे में बात करने वाला हूं जिससे आपको यह भी पता चलेगा कि अपनी आवाज कैसे बदले या अपनी Voice Kaise Chnage Kare.

आपको यह तो पता ही होगा कि आप बड़ी आसानी से अपने Android फोन से During Call अपनी आवाज Change कर सकते हैं जैसे कि Woman to Man, Man to woman, animal, Robot इन सभी की आवाज में आप बात कर सकते हैं.

Call Voice Kaise Change kare? Voice Change Karne Vala Apps

अगर आप भी अपने Friends के साथ prank Calls करने का शौक रखते हैं तो आपके लिए यह Post बहुत ही Helpful साबित हो सकता है. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि हम अपने फ्रेंड्स को प्रैंक कॉल आवाज बदल कर करते रहते हैं लेकिन उसको पता चल जाता है.

अगर आपने नीचे बताए हुए apps की मदद से Prank Calls करें तो उसमें आपको Male, female, Animal, Robot आदि बहुत सारी प्रकार की आवाज मिल जाएगी. इसलिए आपके फ्रेंड को पता नहीं चलेगा. आप की वास्तविक आवाज को छिपाने के लिए और इसे प्रफुल्लित करने वाले आवाज में बदलने के लिए यह Apps आप की बहुत सारी मदद करते हैं. यह Real Time Voice Changing apps है जो कॉल के दौरान आपकी आवाज बदलने में मदद करते हैं.

इसका उपयोग करके आप अपने दोस्तों के साथ कुछ निर्दोष शरारतें करके आनंद भी ले सकते हैं. इसीलिए यह जानना बहुत जरूरी है Best Voice Changer Apk during Call यानि Voice Change Karne Vala apps कौन कौन से है.

Also read: Uber Cab क्या है? Uber me Bike Kaise Lagaye – जाने हिंदी मे

Voice Changer App kya Hai?

आप इस Applications की मदद से Voice Convert कर सकते हैं वह भी बड़ी आसानी से. अगर आप एक लड़के हैं और अपने फ्रेंड से लड़की की आवाज में बात करना चाहते हैं और उसके साथ Prank करना चाहते हो तो यह आपके लिए बहुत ही helpful साबित हो सकते हैं. आपको Apps Free में अवेलेबल हो सकते है. और यह बिल्कुल Safe एप्लीकेशंस है.

Real Time Voice Changer होने के कारण यह ऐप आपकी आवाज को कन्वर्ट करने में बहुत ही कम टाइम लेते हैं यानी सामने वाले को ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप आवाज बदल कर उसके साथ बात कर रहे हैं. चलिए आप जानते हैं Call Voice Change Kaise Kare & Call Voice Changer in Hindi और साथ में यह भी जानकारी प्राप्त करते हैं कि Best Voice Changer apk During Calls कौन कौन से है.

Best Voice Changer Calling Apps

मैंने नीचे जो एप्लीकेशन बताये है वह किसी भी android और IOS यूजर्स के लिए आसानी से उपलब्ध है. और यह आपकी आवाज के टोन को परिवर्तित करके Gender बदलकर या फिर किसी जानवर या एलियन की आवाज देकर किसी को भी डरा सकते हैं या फिर इसके साथ Prank कर सकते हैं.

Also Read: Zomato Delivery Boy Kaise Bane? Zomato मे Job कैसे करें?

1. Voice Changer with Effects

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो अपने फोन में Google Play store से Voice Changer with Effect को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. अलग-अलग इफेक्ट से भरपूर Voice Changer उच्च गुणवत्ता वाला Voice Changer app है. यह आपकी आवाज को संशोधित तो करता ही है बल्कि साथ ही साथ इसे रिकॉर्ड करने में भी आपकी मदद करता है.

यह आपको whatsapp Email और अनेक प्लेटफार्म पर रेकोड़ की गई Audio clip को साझा करने की सुविधा देता है. यदि आप एंड्रॉयड User है तो आपके लिए यह वॉइस चेंजर ऐप आप को Text से आवाज बनाने के लिए और ध्वनि के साथ एक छवि बनाने की अनुमति प्रदान करता है. जिसे आप फेसबुक पर आगे साझा कर सकते हैं.

इसमें आपको 40 से भी अधिक आवाज प्रभाव मुफ्त में मिल जाते हैं जिसका उपयोग करके आप किसी भी दोस्त को हैरान कर सकते हैं और उसके साथ मस्ती कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं कि आपको यह एप्लीकेशन बहुत पसंद आया होगा और आपको इससे यह जानकारी मिल गई होगी कि Call Voice Change Kaise Kare और Best Voice changer calling Apps in Hindi.

2. Best Voice Changer

यह एप्लीकेशन भी पूरी तरह से free Voice Changing app है इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल होने के कारण आप आसानी से इसके सारे features को समझ सकते हैं. आप सिर्फ दो तीन बार इसका इस्तेमाल करके पूरी तरह से इससे परिचित हो जाएंगे.

इसमें आप नई क्लिप भी Record कर सकते हैं और इसके जरिए पुराने Voice Clip भी आप विभिन्न आवाज के प्रभावों के साथ रिकॉर्ड कर सकते हैं.यह एप्लीकेशन आपके लिए सबसे अच्छा Best Voice Changer है.

Also Read: फेसबुक पर स्टोरी कैसे डालें? Step by Step पूरी जानकारी हिंदी मे जाने

3. Voice Changer Voice Recorder

अगर आप अपने दोस्त के साथ किसी लड़की या महिला की आवाज में बात करना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे Best App है. यह सर्वश्रेष्ठ महिला Voice Changer app वॉइस माड्यूलेशन भी प्रदान करता है. आपकी आवाज बदलने के साथ मजे कराने में भी आपकी मदद करता है.

इसमें आपको Voice editor Feature मिलता है. इसी के साथ आपको बहुत सारे प्रभाव प्रदान करता है जैसे कि सुपर हीरो, विदेशी आवाज, बच्चे की आवाज, जानवर की आवाज आदि बहुत सारी आवाज आपको इसमें मिल जाएगी.

4. FunCall Voice changer in Call

अगर आपके फोन में यह एप्लीकेशन Available नहीं है तो सबसे पहले आप इसको डाउनलोड कर ले. जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे तब इसमें Time, Limit, Country, gender और Voice Selection करना होगा जब आप किसी से कॉल करना चाहते हैं. आप इस ऐप को आसानी से यूज कर सकते हैं और कॉल करते टाइम अपनी आवाज को बदलकर आसानी से बात कर सकते हैं.

लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि इस एप्लीकेशन में आपको Limited Time के लिए फ्री वर्जन मिलेगा उसके बाद आपको Daily Bonus मिलेगा.

उम्मीद करता हूं कि अब आपको मैं आ रहा होगा कि Voice Change Karne Vala Apps कौन से है और Call Voice Kaise Change Kare और आपने यह जानकारी भी प्राप्त कर ली होगी कि Best Call Voice Changer in Hindi क्या है.

Also Read: Laptop Me Net Kaise Chalaye | मोबाइल से कंप्यूटर और लैपटॉप मे इन्टरनेट कैसे चलाये | – नेट कैसे शेयर करे?

कोई भी Call Voice Changer का इस्तेमाल कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में आपका मनपसंद Voice Changer app Download और Install करना है
  • अब आप उस एप्लीकेशन को ओपन करें और आपके सामने एक Dial Pad का Page open होगा
dial pad in voice changer app
  • आप जिसको भी कॉल करना चाहते हैं उसका नंबर डायल पैड पर कॉल बटन पर क्लिक करें.
voice change karne vala apps
  • अब आपके सामने बहुत सारे वॉइस चेंज करने के ऑप्शन आ जाएंगे जैसे कि,
    • Male
    • female
    • Baby
    • Animal sound
    • Crash
    • fart
    • Robot & Many More…
  • अगर आप कोई Premium Voice Changer इस्तेमाल कर रहे हो तो इसे फ्री में इस्तेमाल नहीं कर सकते. उसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. 1. आप Minute Buy कर सकते हो और 2. अगर उसमें कोई Offers जैसे कि कुछ एप्स को डाउनलोड करके भी फ्री मिनट अगेन कर सकते हो.
voice changer in hindi
  • नंबर डायल करके किसी को कॉल करते हो और जैसे ही वह आपके साथ बात करता है तो अब आप सामान्य रूप से उसके साथ बात कर सकते हैं और उसे आपकी आवाज बदली हुई सुनाई देगी. इसके साथ आप कॉल के दौरान भी अपनी आवाज बदल सकते हैं बटन का उपयोग करके अजीबोगरीब प्रभाव भी जोड़ सकते हैं.

Also Read: Promo code Kya Hota Hai? और Promocode kaise use kare – जाने हिंदी मे

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि अब आपको पूरी तरह से समझ में आ गया होगा कि Call Voice Kaise Chnage Kare और Call Voice Changer in Hindi. इसी के साथ साथ हमने आपको Best Voice Changer Calling apps के बारे में भी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है. जिससे आपको यह जानकारी भी प्राप्त हो गई होगी कि Voice Changer During Calls और How To Change Voice During Calls in Hindi.

यदि आपको आज का हमारा लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया पर जरूर से शेयर करें ताकि वह लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सकें और Voice Chnage Karne Vala Apps के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके.

आप अपनी वॉइस कैसे बदले उसके बारे में सब कुछ जान चुके हैं और बताए गए एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर सकते हैं. हमारी हमेशा चाहिए कोशिश रहती है कि हम हमारे रीडर्स को सही और सटीक जानकारी प्रदान करें ताकि आप लोगों को इंटरनेट में कहीं और जाकर सर्च करने की जरूरत ही ना पड़े और इससे आपका समय भी बच सके.

अगर अभी भी आपके मन में Ladki Ki avaj me call Kaise Kare और आवाज बदलने वाला एप्स को लेकर कोई भी सवाल या डाउट है तो हमें कमेंट बॉक्स के जरिए जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब देंगे.

आज के लेख में बस इतना ही मिलते हैं सही एक जबरदस्त आर्टिकल के साथ तब तक के लिए जहां भी रहो Phodte Raho.

यह भी पढ़े:

1 thought on “Call Voice Kaise Change Kare? Voice Change Karne Vala Apps”

Leave a Comment