Among US Game Kaise Khele | क्या है Among US? | जाने हिंदी मे

दोस्तों, भारत में ऐसा गेम आ चुका है जो PUBG को भी पीछे छोड़ रहा है, और इससे भी आगे निकल चुका है। इस गेम का लोग बहुत जिक्र कर रहे हैं। और मार्केट में तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसका नाम Among Us है। इस लेख में आप हम बात करेंगे कि Among us game kaise khele?, Among Us गेम कैसे खेले, Among Us game kya hai?, Among us PC me kaise install kare?

यह लेख आपके लिए बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि इसे पढ़कर आपको कही और से Among Us के बारेमे जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो Among us game kaise khele? (Among Us गेम कैसे खेले) जानने से पहले यह जान लेते हैं कि Among us game kya hai?

Among us game kya hai?

डेवलपर इनर्सलोथ से एक बहुत ही मजेदार ऑनलाइन मुल्टिप्लेयर गेम है। जो आपको अपने दोस्तों के साथ घंटों तक बिजी रख सकता है। हाल में यह गेम हर जगह मेम्स के रूप में है और यहां तक कि बहुत सारे स्ट्रीमर यह गेम खेल रहे है।

साल 2018 में रिलीज हुआ Among Us Game अपने एडिक्टिव नेचर के कारण काफी लोकप्रिय बन गया है। और इस गेम का प्रिमाइस साधारण है, जिसमे 4 से 10 प्लेयर के छोटे ग्रुप में एक या दो इंपोस्टर होते हैं इन्हें खोज कर बाहर करना जरूरी होता है। वरना ये गेम के दूसरे प्लेयर को एक के बाद एक मार देते हैं और फिर जहांज तहस-नहस कर डालते हैं।

Among Us Game में आप एक अंतरिक्ष यात्री होते हैं, जो स्पेस मिशन में जाने वाला होता है। इसलिए आपको अपने यान को हर तरह से तैयार करना होता है। और उसमें आई सभी समस्या को सॉल्व करना होता है इसके लिए आपको अपने टीममेट के साथ कई टेस्ट करने होते हैं और यही आपकी टीम में इंपोस्टर छुपा होता है और उसका काम सारे मेंबर को बिना सामने आए मारना और जहाज को तहस-नहस करना होता है।

यहीं पर आपकी जासूसी करने की क्षमता काम में आती है। आपको चुपचाप दूसरे प्लेयर के बिहेवियर को देखकर पता लगाना होता है कि भेदिया यानि इंपोस्टर कौन है इस गेम में आप किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते क्योंकि कोई भी हत्यारा हो सकता है।

Related : FAUG Game क्या है? | आखिर भारत मे क्यों हुआ पोपुलर गेम PUBG बैन? जाने पूरी जानकारी हिंदी मे

क्या आप भी इस गेम को आजमाने के लिए उत्साहित है और जानना चाहते हैं की among us game kaise khele? (Among Us गेम कैसे खेले) तो हम आपको इस गेम के बारे में सभी विवरण विस्तार से देने वाले है।

 

Among us game kaise khele? | फीचर्स

among us game kaise khele? (Among Us गेम कैसे खेले) यह जानने से पहले यह जान लेते है कि इस गेम में आपको क्या क्या देखने को मिलेगा जिससे आप आसानी से यह गेम खेल पाएंगे

Maps

among us game kya hai

इस गेम में टोटल 3 मैप्स दिए गये है उनके नाम The skeld, Mkra HQ और Polus. हर नक्शे मैं आपको अलग-अलग काम पूरे क;रने होते हैं। इन सबमे से ज्यादा खेला जाने वाला मैप The Skeld है।

Related Article: Rummy Game kya hai? Rummy Game खेल कर पैसे कैसे कमाए – जाने हिंदी मे

Crewmate

among us kaise khele

अंतरिक्ष यान यान को ठीक करने के लिए आपको कई टास्क दिए जाएंगे जैसे की लाइट जोड़ना, कार्ड स्वाइप करना, तारों को जोड़ना वगैरह। इसके साथ ही आपका काम भेदिये को खोजकर उसे यान से बाहर निकालना है होता है।

ध्यान रहे कि भेदिया यान को हर तरह से नुकशान पहुंचाने की कोशिश करेगा ताकि ग्रुप में आपस में संदेह पैदा हो और और उन्हें आसानी से मार सके।
टीम की गतिविधियों पर नजर रखने वाले कैमरे और टीम के मैप पर आप दूसरे साथियों की गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं। उन पर नजर रखें कि वह कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं और शंकास्पद व्यवहार का कारण पता करें।

अगर आपको किसी भी टीम मेंबर पर शक होता है तो तुरंत ही चर्चा के लिए मीटिंग करे और इंपोस्टर की पहचान करने बाहर निकालने के मुद्दे पर वोटिंग करें।
अगर आपको लगता है कि भेदिये के बारे में पता चल गया है तो आप कभीभी आपातकालीन मीटिंग बुला सकते हैं।

इस वोटिंग प्रकिया में जिस व्यक्ति को सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं वह यान से बाहर हो जाता है चाहे वह इंपोस्टर हो या आपका साथी। अगर प्रक्रिया को स्कीप कर देते हैं तो चाहत से कोई भी बाहर नहीं जाता है।

 

Imposter (भेदिया)

Among Us गेम कैसे खेले

अगर आप इंपोस्टर यानी कि भेदिया बनते हो तो आपका काम दूसरे क्रू-मेट को मारना है। मगर इसके लिए आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी कि कोई आपको देख ना पाए। आप नॉर्मल काम करने का नाटक करें और विक्टिम को पकड़े और दरवाजे को बंद कर उसे मारे ताकि आपको कोई देख ना पाए इस तरह से कोई समझ नहीं पायेगा कि आपने उसको मारा है। जैसे की :

O2 : इससे जहाज में से सारी ऑक्सीजन बाहर निकल जाती है। अगर इंपोस्टर ओक्सिजन लिक कर देता है तो अलार्म बजने लगता है और क्रू-मेट्स के पास उसे ठीक करने के लिए थोड़ा ही समय होता है।

Reactor Button : इंपोस्टर रिएक्टर बटन पर क्लिक कर देता है तो क्रू-मेट्स के पास उसे सही करने के लिए सिर्फ 30 सेकंड होते हैं। इससे बचने के लिए क्रू-मेट्स को रिएक्टर में जाकर अपने हाथ को स्कैन करना होता है इस काम के लिए दो साथी लगते हैं।

Light : अगर आप ही इम्पोस्टर है तो आप पूरे शिप की लाइट काट सकते हैं। ऐसा करने से जहाज में पूरा अंधेरा हो जाएगा और आप आसानी से क्रू-मेट को ढूंढ कर मार सकते हैं।

Communication : कम्युनिकेशन में 4 सीसीटीवी कैमरे लगे होते हुए इसमें से आप इंपोस्टर क्या कर रहा है यह देख सकते हैं इंपोस्टर सीसीटीवी को आसानी से बंद कर सकता है।

Door Close : इंपोस्टर के पास एक खास हथियार होता है, जिससे वह कोई भी दरवाजा 10 सेकंड के लिए बंद कर सकता है। Crewmate जिस कमरे में होगा वहा 10 सेकंड के लिए फस जाएगा और आप आसानी से उसे मार सकते हैं।

यह सब हथियारों को गेम में Sabatoge कहा जाता है। इन सारे Sabotage का यूज़ इम्पोस्टर बायीं तरफ़ बने Sabotage पर क्लिक करके कर सकता है.

डेड बॉडी रिपोर्ट (Dead Body Report)

among us game kya hai

अगर आप एक Crewmate है और आपको किसी अपने दूसरे साथी की डेड बॉडी मिलती है और उसके पास से आप किसी को जाते हुए देखते हैं। तो आप फौरन मीटिंग बुला सकते हैं। जहा पर आप अपने साथियों के साथ चैट करके वोटिंग कर सकते हैं.

डेड बॉडी के पास जाते ही आपको Report का बटन दिखेगा जहा से आप आपातकालीन मीटिंग बुला सकते हो।

यह भी पढ़े: Gav me Paise Kaise Kamaye? | गांव में पैसे कमाने के तरीके

एमरजेंसी मीटिंग (Emergency Meeting)

अगर आपको किसी साथी पर सक होता है या फिर आप किसी को वेंट मे जाते देख लेते हैं तो आप फौरन इमरजेंसी मीटिंग बुला सकते हैं, और सभी लोगों को बता सकते है। इमरजेंसी मीटिंग बुलाने के आपको Admin Area में जाना होगा।

इस गेम की मजेदार बात यह है की मारे गये या फिर बहार निकाले गए साथी भूत बनकर सारा खेल दे सकते हैं। लेकिन वह वोटिंग में हिस्सा नहीं ले सकते या फिर किसी को बता नहीं सकते हैं कि इंपोस्टर कौन है। अगर इंपोस्टर को बाहर किया जाता है तो वह भूत बनकर गेम दे तो देखी सकता है साथ ही साथी इंपोस्टर की मदद के लिए Sabatoge का इस्तेमाल भी कर सकता है। अगर दो लोगों को समान वोट मिलते हैं तो किसी को भी बाहर किया नहीं जाता।

हार-जित

यहां पर चार संभावनाएं होती है :

1.अगर सारे इंपोस्टर मरे जाते हे तो क्रू जित जाते है।
2.अगर सारे टास्क पुरे हो जाते हे तो क्रू जित जाएंगे।
3.अगर इंपोस्टर और क्रू मेंबर्स समान हो जाते हे तो इंपोस्टर जित जाते है।
4.अगर क्रू मेंबर्स किसी sabatoge को रोक नही पाते तो इंपोस्टर जित जाएंगे।

among us kaise install kare

आशा करता हु की आपको Among us game kaise khele?, Among Us गेम कैसे खेले, Among Us game kya hai? यह सब पता चल गया होगा। तो अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हे तो हम आपको यह भी बताने वाले है कि Among Us game kaise install kare?.

Among Us game kaise install kare?

एंड्रॉयड डिवाइस में चलाना चाहते हैं तो आपको इसे सीधा ही Play Store में से डाउनलोड कर सकते है। यह गेम पूरी तरह से free अवेलेबल है। अगर आप IOS यूज़र है तो आप इसे Appstore में से डाउनलोड कर सकते हैं।

PC पर Among Us Kaise Install Kare?

1.Stream Store Website जाये और PC के लिए इंस्टॉलर डाउनलोड करे।
2.अपने PC पर स्थापित करने के बाद इसमें लोग इन करिये
3.उसके बाद सर्च बार में जाके Among Us खोजे
4.Among Us को Add to cart करके भुगतान करके चेक आउट करे
5.भुगतान होते ही गेम इनस्टॉल होना शरु हो जायेगा
6.अब आप इसका आनन्द ले सकते है।

जैसे कि आपने पढ़ा कि पीसी पर Among Us चलाने के लिए आपको कुछ डॉलर चार्ज भरना पड़ता है। लेकिन हमारे पास एक तरीका भी है जिससे आप Among Us को अपने PC में Free में चला सकते हो।

PC Par Among Us फ्री में kaise Install kare? (Among Us PC free Download)

इसके लिए आपके कंप्यूटर में एंड्राइड एमुलेटर जैसे की Bluestacks, Andy होना चाहिए। आप अपने पीसी पर है इस एम्युलेटर से एंड्राइड ऐप चला सकते हैं और फिर ब्लूस्टैक एम्युलेटर में से गूगल प्ले स्टोर में जाकर Among Us मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।


दोस्तों उम्मीद है कि आपको Among Us से जुड़े कई सवाल जैसे की Among us game kaise khele?, Among Us game kya hai, Among us kaise install kare?, Among Us गेम कैसे खेले?, PC Par Among Us फ्री में कैसे Install करें सभी के उत्तर सही से मिल गए होंगे।

इस पोस्ट की जानकारी आप अपने दोस्तों को भी दे तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Among US Game Kaise Khele | क्या है Among US? | In Hindi ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके।

इसे भी पढ़िए :

3 thoughts on “Among US Game Kaise Khele | क्या है Among US? | जाने हिंदी मे”

Leave a Comment